UPSSSC Junior Assistant Exam Re-scheduled 2020: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) 2019 के विरोध प्रदर्शन का असर अब यूपीएसएससी भर्ती परीक्षा 2019 पर भी पड़ा है। रविवार (22 दिसंबर 2019) को उत्तर प्रदेश सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन कमीशन (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission, UPSSSC) की भर्ती परीक्षा का समय फिर से निर्धारित किया गया है। जूनियर असिस्टेंट और कंप्यूटर ऑपरेटर पद की भर्ती परीक्षा 24 दिसंबर से 26 दिसंबर 2019 को आयोजित होनी थी, लेकिन राज्य में सीएए के विरोध प्रदर्शन के चलते परीक्षा को कुछ दिन के लिए टाल दिया गया है। री-शेड्यूल्ड एग्जाम अब 04 जनवरी से 06 जनवरी 2020 को आयोजित होंगी।

यूपीएसएसएससी ने गुरुवार (19 दिसंबर 2019) को जूनियर असिस्टेंट और कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड पीएसएसएससीकी आधिकारिक वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर जारी किए थे। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि क्या आयोग परीक्षा के लिए नए एडमिट कार्ड जारी करेगा या उम्मीदवारों को उसी एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी।

CAA अशांति के चलते अब UPTET, असम HTET 2019 समेत इन विश्नविद्यालयों की भी परीक्षाएं स्थगित, देखें लिस्ट

देखें एग्जाम पैटर्न: परीक्षा में 130 प्रश्न होंगे, जिसमें हिंदी ज्ञान और लिखित योग्यता (60 प्रश्न), सामान्य बुद्धिमत्ता (30 प्रश्न) और सामान्य ज्ञान (40 प्रश्न)। परीक्षा कुल 65 अंकों की होगी, जिसमें 30 अंक हिंदी ज्ञान और लिखित योग्यता को, 15 अंक सामान्य ज्ञान और 20 अंक सामान्य ज्ञान के होंगे। एग्जाम में एक चौथाई अंक निगेटिव मार्किंग का काटा जाएगा।

बता दें कि यूपीएसएसएससी की परीक्षाएं 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। इनमें आगरा, अयोध्या, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर सिटी, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, सहारनपुर, सीतापुर, और वाराणसी के केंद्र शामिल हैं।