UPSC Notification 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय सूचना सेवा के सहायक निदेशक, उप निदेशक, वैज्ञानिक अधिकारी, फोटोग्राफिक अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी 1 सितंबर 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.inके जरिए आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए निर्धारित अंतिम तिथि या उससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं।
UPSC Recruitment 2022:रिक्त पदों की संख्या
भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ ग्रेड, सूचना और प्रसारण मंत्रालय – 22 पद
सहायक निदेशक – 2 पद
नागरिक उड्डयन मंत्रालय – 2 पद
फ्लाइंग ट्रेनिंग उप निदेशक – 2 पद
वैज्ञानिक अधिकारी – 1 पद
फोटोग्राफिक अधिकारी, जनसंपर्क निदेशालय, रक्षा मंत्रालय – 1 पद
वरिष्ठ फोटोग्राफिक अधिकारी, जनसंपर्क निदेशालय, रक्षा मंत्रालय – 1 पद
केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी- 1 पद
केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी- 1 पद
UPSC Recruitment 2022 Notification: शैक्षणिक योग्यता
भारतीय सूचना सेवा का वरिष्ठ ग्रेड पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान की डिग्री होनी चाहिए। वहीं
सीनियर फोटोग्राफिक ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री और फोटोग्राफी की विभिन्न शाखाओं में तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थी के पास बीटेक (सिविल या इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स या दूरसंचार या कंप्यूटर विज्ञान या इंस्ट्रुमेंटेशन) की डिग्री होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
central govt jobs 2022: आयु सीमा
इन विभिन्न पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा का निर्धारित अलग- अलग किया गया है। वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है।
Govt jobs 2022: चयन प्रक्रिया
इन विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।
