UPSC CAPF Recruitment 2021 Notification: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है। आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स इसे देख सकते हैं।

असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 5 मई 2021 शाम 6 बजे है। CAPF भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन 8 मई को किया जाएगा। आवेदन शुल्क, महिला / एससी / एसटी उम्मीदवारों को छोड़कर सभी उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये है।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में सहायक कमांडेंट (ग्रुप ए) के 159 पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई हैं।। इसमें सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के अंतर्गत भर्ती की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता की बात करें तो यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु की अधिकतम सीमा 25 वर्ष है। एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी। वहीं ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

8 मई को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर-1 और पेपर-2। पेपर I में जनरल एबिलिटी व इंटेलिजेंस- 250 मार्क्स, ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेशन होंगे। पेपर 2- जनरल स्टडीज, निबंध व कॉम्प्रिहेंशन- 200 मार्क्स के होंगे। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।