UPPSC Exam Schedule: यूपीपीएससी, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कृषि सेवा 2021 परीक्षा (UPPSC Agriculture Services 2021 exam) का शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपीपीएससी एग्रीकल्चर सर्विसेज एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, यूपीपीएससी कृषि सेवा 2021 प्रारंभिक परीक्षा 1 अगस्त, 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा पहले मई, 2021 को आयोजित होने वाली थी। लेकिन देश में COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। मेन्स परीक्षा नवंबर, 2021 में आयोजित की जाएगी।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से जिला बागवानी अधिकारी, प्रधान सरकारी खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र / खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी और वरिष्ठ तकनीकी सहायक पदों पर कुल 564 रिक्तियां भरी जाएंगी। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती अभियान में ऑनलाइन आवेदन किया था, वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाकर जरूरी डीटेल्स चेक कर सकते हैं।
यूपीपीएससी कृषि सेवा 2021 प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जुलाई, 2021 के तीसरे या चौथे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। उम्मीदवार, एडमिट कार्ड जारी होने के बाद यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (UPPSC Main exam 2021) देनी होगी। प्रारंभिक परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रीलिम्स और मेन एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।