UPPSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 84 पदों के लिए आवेदन जारी किए हैं। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए यह एक बढ़िया मौका है। दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर, डिप्टी डायरेक्टर, प्रोफेसर आदि पदों पर वैकेंसी निकाली है। तो अगर आप इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार हैं तो आवेदन जरूर करें। इन पदों के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जा सकते हैं। आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। ध्यान रहे इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर 2023 है। यानी आप 26 अक्टूबर तक ही अप्लाई कर सकते हैं। आप इन पदों पर खुद आवेदन कर सकते हैं।
इन स्टेप को फॉलो कर ऑनलाइन करें अप्लाई
सबसे पहले UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं
होमपेज पर वैकेंसी से संबंधित लिंक को क्लिक करें
इसके बाद आपके सामने डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के आगे अप्लाई लिखा होगा दिखेगा, उस पर क्लिक करें
जिस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर OTR के जरिए अप्लाई कर सकते हैं
जानिए कितना लगेगा शुल्क
अप्लाई करने के साथ ही आवेदन शुल्क जमा करना होगा वरना आपका एप्लिकेशन मान्य नहीं होगा। जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 105 रुपये फीस है। वहीं एससी/ एसटी के लिए 65 और पीएच कैंडिडेट्स के लिए 25 रुपये का शुल्क लगेगा। शुल्क आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के जरिए भर सकते हैं।
जानें कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री (होम्योपैथी में डिग्री) होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदनकर्ता की न्यूनतम उम्र 21 और अधिकतम 50 से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जुलाई 2023 को ध्यान में रखकर ही की जाएगी। हालांकि नियमों के अनुसार, आयु सीमा में छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जा सकते हैं।