UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी UPPSC Medical Officer Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से आज यानी 5 अगस्त 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है।

UPPSC Medical Officer Vacancy 2022: इतने पद खाली

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस अभियान के माध्यम से आयुष विभाग के अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर आयुर्वेदिक के 611 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ‌इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल तय की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास आयुर्वेदिक मेडिसिन में डिग्री होनी चाहिए।

UPPSC Medical Officer Application: इतना देना होगा शुल्क

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 5 अगस्त से 5 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 105 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 2 सितंबर 2022 तय की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

UP Government Job 2022: यह पद भी खाली

इसके अलावा उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमिशन ने मुख्य सेविका के 2693 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर 24 अगस्त 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर तय समय के अंदर अपलोड कर दिया जाएगा।