UPPSC MO Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर परीक्षा (UPPSC MO Exam 2022) के लिए एडमिट कार्ड (UPPSC MO Admit Card 2022) जारी कर दिया है। अभ्यर्थी यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 31 जुलाई 2022 को किया जाएगा।
परीक्षा का आयोजन निर्धारित तिथि को एक पाली में किया जाएगा। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा लखनऊ और प्रयागराज में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर होगी। अभ्यर्थी को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक आधिकारिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी भी लेकर जाना होगा।
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड के उन्हें केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही डाउनलोड करना होगा। परीक्षा प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों को डाक के जरिए नहीं भेजा जाएगा। परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परीक्षा शेड्यूल को चेक कर सकते हैं।
बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन फार्म मैनेजर, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, मेडिकल ऑफिसर, लेक्चरर और रीडर के 932 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है।
How to Download UPPSC MO Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए Admit Card :- CLICK HERE TO DOWNLOAD ADMIT CARD FOR ADVT. NO.4/2021-2022, MEDICAL OFFICER (COMMUNITY HEALTH) AYURVEDIC AND UNANI SERVICES EXAMINATION – 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
3.अब रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज कर सबमिट करें।
4.एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5.अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।