UPPSC PCS Main Result 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने UPPSC Main Exam 2021 में भाग लिया था, वह‌ अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

UPPSC Main Result 2021: इस तारीख को हुई थी परीक्षा
आयोग द्वारा यह परीक्षा 23 मार्च 2022 से 27 मार्च 2022 तक लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद जनपद स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 5957 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। आधिकारिक सूचना के अनुसार, मुख्य परीक्षा में 1285 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

How to check UPPSC PCS Main Result 2021

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर ‘LIST OF CANDIDATES QUALIFIED FOR INTERVIEW IN COMBINED STATE/UPPER SUBORDINATE SERVICES EXAM-2021’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने रिजल्ट का पीडीएफ खुल जाएगा।

स्टेप 4: अब आप इस पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।

UPPSC Main 2021 Result: इतने पदों पर भर्ती
इस प्रक्रिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश में डीएसपी, सुपरिंटेंडेंट जेल, एक्साइज इंस्पेक्टर और डिप्टी जेलर सहित कुल 400 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए 5 फरवरी 2021 से 2 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जबकि, प्रिलिमनरी परीक्षा 24 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।