ICAR IARI Assistant Exam 2022: इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट (IARI), इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR) ने असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए प्रिलिमनरी परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। ‌ जिन उम्मीदवारों ने ICAR IARI Assistant Recruitment 2022 के लिए आवेदन किया था, वह‌ आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in के माध्यम से परीक्षा का नोटिस चेक कर सकते हैं।

ICAR IARI Assistant Exam 2022: इस तारीख को होगी परीक्षा
आधिकारिक सूचना के अनुसार, असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 29 जुलाई 2022 को ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। इस प्रिलिमनरी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। ‌वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 25% और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / दिव्यांग उम्मीदवारों को 20% अंक हासिल करना होगा।

ICAR IARI Assistant Exam Pattern: ऐसे होगी परीक्षा
नोटिफिकेशन के अनुसार, असिस्टेंट प्रिलिमनरी परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कंप्रीहेंशन से 200 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 1 घंटे का समय मिलेगा। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

ICAR IARI Assistant Recruitment 2022: इतने पदों पर भर्ती
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट के कुल 462 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 279 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 26 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 95 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 48 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 14 पद शामिल हैं। इन‌ पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से 7 मई से 25 जून 2022 तक आवेदन मांगे गए थे।