UP Police Constable Result 2018-2019 Date: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम 2018 के फाइनल रिजल्ट जारी कर सकता है। ये परिणाम गुरुवार (28 फरवरी 2019) को जारी होने थे, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब यूपी पुलिल कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे मार्च में जारी किए जाएंगे। हालांकि यूपीपीआरपीबी की तरफ से अभी तक कोई अधिकारीक नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई है। बता दें कि यूपी पुलिस ने अक्टूबर 2018 में कांस्टेबल पद भर्ती की नोटिफिकेशन जारी की थी। जिसके तहत, यूपी पुलिस में 49568 कांस्टेबलों की भर्ती होगी। इन भर्तियों की परीक्षा 27 और 28 जनवरी 2019 को आयोजित की गई थी। फिलहाल उम्मीदवारों को परीक्षा परीणामों का इंतजार है। रिजल्ट जारी होने के बाद यूपीपीआरपीबी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक करना होगा। आइए जानते हैं कैसे चेक कर सकेंगे यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम।
ऐसे चेक करें UP Police Constable Result 2018-2019: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले यूपीपीआरपीबी की अधिकारिक वेबसाइट http://www.uppbpb.gov.in पर विजिट करना होगा। होम पेज पर ‘UP Police Constable Result 2018’ के लिंक पर क्लिक करना होगा, ये लिंक रिजल्ट जारी होने के बाद एक्टिवेट हो जाएगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद, नया टेब खुल जाएगा। यहां मांगी गई डिटेल भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रिजल्ट आपके सामने खुल जाएंगे। रिजल्ट पीडीफ फॉर्मेट जारी होंगे, जिसे पीडीएफ में सेव किया जा सकता है या भविष्य के लिए डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख सकते हैं।
बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल के 49,568 पदों नियुक्ति के लिए, भर्ती परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, इन परीक्षाओं के परिणाम मार्च के पहले सप्ताह में जारी हो सकते हैं।

