UPPCL Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) और जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर 12 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) इलेक्ट्रिकल के 173 पदों पर भर्ती की जाएगी। जबकि, असिस्टेंट इंजीनियर के 113 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 75 पद, असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलीकम्युनिकेशन के 14 पद और असिस्टेंट इंजीनियर कंप्यूटर साइंस / आईटी के 24 पद शामिल हैं। असिस्टेंट इंजीनियर पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत 59,500 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। वहीं, जूनियर इंजीनियर पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 7 के तहत 44900 रुपए महीने का वेतन मिलेगा।
यूपीपीसीएल में असिस्टेंट इंजीनियर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2021 को 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, जूनियर इंजीनियर पद के लिए उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
AIIMS Recruitment 2021: प्रोफ़ेसर सहित अन्य कई पदों पर निकली नौकरी, इस तारीख तक करना होगा आवेदन
सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर पद पर भर्ती के लिए 12 नवंबर से 2 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल / ओबीसी / दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को 1180 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, राज्य के एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 826 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
