UPPCL AE Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने सहायक अभियंता (एई) के पदों पर होने वाली भर्ती को स्थगित कर दिया है। इस बारे में यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
बता दें कि यूपीपीसीएल 113 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली थी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 12 नवंबर, 2021 से शुरू हुई थी और आवेदन की आखिरी तारीख 2 दिसंबर 2021 तय की गई थी।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडीडेट्स को ये सलाह दी जाती है कि वे अगले नोटिफिकेशन का इंतजार करें। वहीं अगर इस भर्ती के स्थगित होने के कारणों की बात करें तो आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि प्रशासनिक कारणों से यूपीपीसीएल की ये भर्ती रद्द हुई है।
ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.uppcl.org पर रोजाना विजिट करते रहें।
भर्ती रद्द होने से पहले क्या थीं अहम तारीखें-
– आवेदन की शुरुआत- 12 नवंबर
– आवेदन की आखिरी तारीख- 2 दिसंबर
– आवेदन शुल्क जमा करने की तारीख- 12 नवंबर से 2 दिसंबर
– परीक्षा की संभावित तारीख- जनवरी 2022
– भर्ती रद्द होने का आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।