उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड (UPPBPB) ने साल 2013 में सिपाही और फायरमैन पदों पर चयनित हुए 13479 उम्मीदवारों की दोबारा मेडिकल जांच और दस्तावेजों का सत्यापन करने का ऐलान किया है। UPPBPB ने अपने आधिकारिक वेबपोर्टल पर अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी। साल 2013 में यूपी पुलिस ने 41,610 सिपाही और फायरमैन पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था। मुख्य परीक्षा 14 दिसंबर 2013 को आयोजित हुई थी। मुख्य परीक्षा के बाद दस्तावेजों के सत्यापन और मेडिकल जांच 27 मार्च 2015 से 13 अप्रैल 2015 तक चली थी। अंतिम परिणाम 16 जुलाई 2015 को घोषित किए गए थे। अधिसूचना के मुताबिक, भर्तियों में आरक्षण (Horizontal reservation) देने के मामले में कोर्ट में याचिका फाईल की गई थी और 5 सितंबर 2017 को कोर्ट ने 13,473 उम्मीदवारों के दस्तावेजों का दोबारा सत्यापन करने के आदेश दिए थे। चयनित 13,479 में 4655 सामान्य वर्ग, 5977 OBC, 2605 SC और 242 ST वर्ग के उम्मीदवार हैं।
UPPBPB इन सभी उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र डाक के जरिए भेजेगा और 14 अप्रैल से प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। जिन्हें दोबारा मेडिकल और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है वे अपने नाम वबसाइट पर जारी सूची में चेक कर सकते हैं। अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के नामों की सूची अलग-अलग जारी की गई है। इसे आप http://www.uppbpb.gov.in पर देख सकते हैं। सत्यापन और मेडिकल परीक्षा राज्य में 8 केंद्रों पर 23 अप्रैल 2018 को होगी।
सत्यापन का काम इलाहाबाद, आगरा, बरेली, गोरखपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ और वाराणसी में होगा। अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों को सत्यापन केंद्रों पर वेरिफिकेशन के लिए अपने असली दस्तावेज और उनकी फोटोकॉपी लानी होंगे। साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो भी। अधिक जानकारी आप http://www.uppbpb.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन से हासिल कर सकते हैं।