UP Medical College Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में बंपर भर्ती निकलने वाली है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने खुद इस बात की घोषणा की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 33,000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए जल्द ही चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी।

उत्तर प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने पर गुरुवार को लोक भवन में पत्रकारों से बातचीत में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि राज्य के मेडिकल कालेजों और चिकित्सा संस्थानों में डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ के 36,000 से अधिक पदों को सृजित किया गया है। इसमें से 3,000 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जा चुकी है, जबकि बाकी बचे 33,000 से अधिक पदों को जल्द भरा जाएगा।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा व सुविधाओं के विस्तार हेतु विगत 100 दिन में एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में 1,350 सीटों की वृद्धि, पीजी पाठ्यक्रम में 725 सीटों की वृद्धि, नर्सिंग पाठ्यक्रमों में 7,000 सीटों की वृद्धि और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में 2,000 सीटों की वृद्धि की गई है।

उन्होंने अधिक से अधिक राजकीय मेडिकल कालेजों में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कराने की बात कही। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले के मुकाबले अब सात राजकीय नर्सिंग कालेजों में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई हो रही है और आने वाले समय में 11 और मेडिकल कालेजों में यह कोर्स शुरू किया जाएगा।