उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) द्वारा आयोजित कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 के परिणाम कुछ दिनों में जारी हो सकते हैं। इन पदों की भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 और 28 जनवरी 2019 को किया गया था। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद यूपीपीआरपीबी (UPPRPB) की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। अधिकारियों की माने तो ये रिजल्ट अगले सप्ताह ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं।
दरअसल, यूपीपीआरपीबी को यूपी पुलिस के 49,568 कास्टेबल पदों पर भर्ती करनी है। इसके लिए जनवरी के आखिर में लिखित परीक्षा ली गई थी। अंग्रेसी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत के मुताबिक, अधिकारी ने बताया की ये रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि, आवेदकों की ज्यादा संख्या होने की वजह से इसमें अधिक समय लग रहा है। फिलहाल रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया जारी है। हालांकि मीडिया रिपोट्स की माने को रिजल्ट्स 28 फरवरी तक http://www.uppbpb.gov.in की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने की उम्मीद है। इस एग्जाम की आंसर की भी 5 फरवरी के आसपास जारी कर दी गई थी। इसके बाद परीक्षार्थियों के लिए आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2019 निर्धारित की थी। वहीं सिपाही भर्ती आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तारीख 7 फरवरी है।
UP Police constable result चेक करने का तरीका भी जानें: रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को यूपीपीआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.uppbpb.gov.in पर जाना होगा। होम पेज पर ‘UP Police result link’ क्लिक करना होगा। इसके बाद नए पेज पर रिजल्ट खुल जाएगा। उम्मीदवार यहां से भविष्य के लिए रिजल्ट को अपने पास डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं और पीडीएफ फॉर्मेट में रिजल्ट को सेव भी कर सकते हैं।
बता दें कि इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा। फिलहाल यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक और आरक्षी पीएसी पदों पर होने वाली भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट लिए जा रहे हैं। यह फिजिकल टेस्ट दिसंबर 2018 से शुरू हो चुके हैं। यूपी पुलिस में जून 2019 तक करीब 1.5 लाख पदों पर भर्ती होनी है। साथ ही मालूम हो कि यूपी पुलिस कास्टेबल भर्ती उम्मीदवारों का साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण, दस्तवाजे सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा के माध्यम से होगा।

