यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखें जारी कर दी गई हैं। यूपी पुलिस में 49,568 कांस्टेबल की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 जनवरी और 28 जनवरी 2019 को आयोजित की जाएगी। यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी करके इसकी जानकारी दी। नोटिफिकेश यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर पब्लिश की जा चुकी हैं।
नोटिफिकेशन के साथ कहा गया है कि परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जल्द ही बोर्ड की वेबसाइट पर पूरी सूचना प्रकाशित की जाएगी। वेबसाइट पर जारी नोटिस में बताया है कि ‘आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कान्सेबुलरी के 49568 पद के लिए लिखित परीक्षा 27 जनवरी और 28 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में बोर्ड की वेबसाइट पर अग्रिम सूचना समय पर पब्लिश कर दी जाएगी’।
नोटिफिकेश में अभ्यर्थियों से नियमित रूप से बोर्ड की वेबसाइट देखने को भी कहा गया है। आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कान्सेबुलरी के पदों के लिए लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी। यह परीक्षा आब्जेक्टिव होगी। प्रश्नपत्र में संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, बुद्धिलब्धि और तार्किक क्षमता के प्रश्न पूछे जाएंगे। बता दें कि नवंबर माह में पुलिस और पीएसी के लिए यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने 49,568 भर्तियां निकाली थीं। इनमें आरक्षी नागरिक पुलिस की 31360 और आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कान्सटेबुलरी की 18208 वैकेंसी थी।