UP Female Health Worker Recruitment: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने यूपी में महिला हेल्थ वर्करों के 9212 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। आज यानी 5 जनवरी को आवेदन करने की आखिरी तारीख है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर दें।

आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2021 से शुरू हुई थी। अगर आवेदन करने में किसी तरह की गलती हुई है और उसमें संशोधन करना है, तो उसके लिए 12 जनवरी 2022 तक का समय है।

बता दें कि इस भर्ती के लिए परीक्षा 6 फरवरी 2022 को आयोजित होगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी पा सकते हैं।

इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द से जल्द जारी होंगे। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
बता दें कि ये भर्ती 9212 रिक्त पदों को भरने के लिए हो रही है। इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 4865 सीटें, ओबीसी कैटेगरी के लिए 1660 सीटें, ईडब्ल्यूएस यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 921 सीटें, एससी कैटेगरी के लिए 1346 सीटें और एसटी के लिए 420 सीटें हैं।

UP Female Health Worker Recruitment: ये है आवेदन की प्रक्रिया

स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- होम पेज पर दिख रहे Recruitment Information के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- Health Worker Female के लिंक पर जाएं।
स्टेप 4- Apply Here पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 5- अब अपना आवेदन फॉर्म भरें।