UKSSSC Recruitment 2022: उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) में भर्ती होने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। उत्तराखंड में सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन ने हेड कॉन्स्टेबल के कई पदों पर भर्ती निकाली है। रिक्त पदों की संख्या 272 है।
इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी को शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 23 फरवरी 2022 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UKSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन में किसी भी तरह की गलती होने पर उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, मैथ्स और इंग्लिश विषय के साथ 12वीं पास होना जरूरी है।
आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 22 साल है। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट मिलेगी। रिक्त 272 पदों में जनरल कैटेगरी के लिए 159 सीटें, ओबीसी वर्ग के लिए 37 सीटें, ईडब्ल्यूएस के लिए 29 सीटें, एससी के लिए 40 सीटें और एसटी के लिए 7 सीटें होंगी।
UKSSSC Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1- UKSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- Recruitment Information के लिंक पर जाएं।
स्टेप 3- Application form for Head Constable post के लिंक पर जाएं।
स्टेप 4- Apply Here पर जाएं।
स्टेप 5- डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 6- एप्लीकेशन फॉर्म भरें।