Telangana Police SI Admit Card 2022, TSLPRB SI Exam Date 2022: तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (TSLPRB) ने सब इंस्पेक्टर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने Telangana Police SI Recruitment 2022 के लिए आवेदन किया था, वह अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर परीक्षा का नोटिस चेक कर सकते हैं।
Telangana Police SI Admit Card 2022: अगस्त में होगी परीक्षा
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टाइपेंडियरी कैडेट ट्रेनी सब इंस्पेक्टर (सिविल) पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 7 अगस्त 2022 को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, अन्य पदों के लिए लिखित परीक्षा 21 अगस्त 2022 को होगी। उम्मीदवार TSLPRB SCT SI Civil Exam 2022 के लिए एडमिट कार्ड 30 जुलाई और अन्य एग्जाम के लिए 10 अगस्त 2022 से आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
How to download Telangana Police TSLPRB Sub Inspector Admit Card 2022
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर जाएं।
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर तेलंगाना पुलिस सब इंस्पेक्टर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4: अब आप सब इंस्पेक्टर एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
TSLPRB SI Recruitment 2022: इन पदों पर होगी भर्ती
इस प्रक्रिया के माध्यम से तेलंगाना पुलिस में स्टाइपेंडियरी कैडेट ट्रेनी सब इंस्पेक्टर (सिविल) के 554 पद, स्टाइपेंडियरी कैडेट ट्रेनी के 15644 पद, ट्रांसपोर्ट कॉन्स्टेबल के 63 पद और प्रोहिबिशन एंड एक्साइज कांस्टेबल के 614 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और फाइनल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा के लिए लगभग 9 लाख उम्मीदवार उपस्थित होंगे।