SCI Exam Result 2019: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने SCI क्लर्क रिजल्ट 2019 अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जो 07 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट क्‍लर्क भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक करें। जो छात्र लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्‍हें अब साक्षात्‍कार के लिए उपस्थित होना होगा।

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार, चयनित उम्‍मीदवारों को रिजल्‍ट में अपने नाम के साथ दी गई डेट पर बताए गए पते पर इंटरव्‍यू के लिए दोपहर 1:00 बजे उपस्थित होना होगा। साक्षात्‍कार के बाद ही उम्‍मीदवारों को लॉ-क्‍लर्क सह रीसर्च असिस्‍टेंट के पद पर शार्ट टर्म कॉन्‍ट्रैक्‍ट के तहत भर्ती किया जाएगा।

SCI Clerk Result 2019 चेक करने के स्‍टेप्‍स: उम्‍मीदवार बताई गई आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाएं और होमपेज पर दिख रहे SCI Clerk Result 2019 लिंक पर क्लिक करें। अब नये पेज पर दिये गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें। अपने रोल नंबर या रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करें और एक कॉपी अपने पास सेव कर लें।

डायरेक्‍ट लिंक: https: //www.sci.gov.in/pdf/recruitment/interview_schedule_29042019 .pdf

लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए कॉल लेटर डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कॉल लेटर साथ लाना आवश्यक है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट यानी http://www.sci.gov.in पर लिंक मौजूद है।

साक्षात्‍कार की तिथि एवं पता: उम्मीदवारों को 06, 07, और 08 मई 2019 को सुबह 10.30 बजे प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन के पास, कमरा नंबर 202 (नई बिल्डिंग), भारत के सर्वोच्च न्यायालय में सहायक रजिस्ट्रार को रिपोर्ट करना होगा।