अगर आप अपनी जॉब और अप्रेजल से खुश नहीं है तो यह खबर आपके लिए। भले ही आपकी कंपनी अप्रेजल कम दे रही हो लेकिन गनीमत मानिए की बुरी परफॉर्मेंस के लिए आपको चांटे तो नहीं खाने पड़ रहे। जी हां, चीन की एक कंपनी अपने एंप्लाय खराब परफॉर्मेंस देने पर एंप्लॉय एक-दूसरे को चांटे मारते हैं।

दरअसल चीन की सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कर्मचारी एक सर्कल घुटनों के बल रेंग कर चक्कर लगाते हुए दिख रहे हैं। वहीं एक महिला कर्मचारी पुरुष कर्मचारियों को थप्पड़ लगा रही है। कंपनी की अप्रेजल मीटिंग के दौरान जिन कर्मचारियों का प्रर्दशन बेहतर नहीं था उन्हें दूसरे कर्मचारियों से चांटे खाने पड़े। चीन में इस वीडियो को काफी ज्यादा शेयर किया गया साथ ही इसकी आलोचना भी की गई। यह वीडियो सेंट्रल हुबई प्रांत के यीचांग सिटी में स्थित एक कंपनी का था।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कंपनी की ही यूनिफॉर्म पहने हुए एक महिला कर्मचारी लाइन में सावधान मुद्रा में खड़े 6 पुरुष कर्मचारियों को थप्पड़ लगा रही है। दूसरी क्लिप में दर्जनों कर्मचारी जमीन पर घुटनों के बल रेंगकर एक सर्कल में चक्कर लगा रहे हैं। एक व्यक्ति जो कंपनी का इंचार्ज लग रहा है वह सर्कल के बीच में खड़े होकर यह सब देख रहा है।

कंपनी के मुखिया ने माना की कर्मचारियों ने खुद अपनी सजा को चुना था और उनके यहां सजा देना के ये ही रिवाज है। उसने कहा कि ” इन 6 कर्मचारियों ने अपना काम पूरा नहीं किया था और अभी तक ना ही ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कुछ किया था। उनकी परफॉर्मेंस काफी खराब थी इसलिए उन्हें सजा दी गई”।

मजे की बात तो ये है कि सजा पाने वाले 6 कर्मचारियों ने भी कहा कि वीडियो को गलत समझा जा रहा है और वे कंपनी में काम करके खुश हैं। वहीं इंटरनेट पर इस वीडियों की कड़ी आलोचना करते हुए कंपनी को बंद करने की मांग की गई। चीन में कंपनियों के द्वारा कर्मचारियों के साथ बुरे बर्ताव का यह सिलसिला कुछ नया नहीं हैं। इससे पहले भी 2013 में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ट्रेनिंग के दौरान कर्मचारियों को घुटनों पर रेंगने के लिए मजबूर किया गया था। हैं ना अजीब!  दुनिया में ऐसे हैरान करने वाले अजीबो-गरीब जॉब कल्चर भी है।