SC JE and SSC SI 2017 Final Result: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) जल्द ही दिल्ली पुलिस, सेंट्रल ऑर्म्ड पुलिस फोर्सेस (सीएपीएफ) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) में सब इंस्पेक्टर (एसआई) पदों के लिए हुई परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी करेगा। नतीजों की घोषणा 31 अक्टूबर को होगी। अभ्यर्थी इसके आने के बाद एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक सकेंगे।

एसआई पदों के लिए पांच हजार से अधिक वैकेंसियां निकाली गई थीं, जिसकी भर्ती का जिम्मा एसएससी के जिम्मे है। दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ और एएसआई में इन पदों के लिए 4959 अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए चुने गए गए थे।

एसएससी ने परीक्षा परिणाम के संबंध में 10 अक्टूबर को स्टेटस रिपोर्ट भी जारी की, जिसमें बताया सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए हुई परीक्षा के अलावा अन्य एग्जाम के नतीजों के ऐलान से जुड़ा ब्यौरा भी दिया गया था। पूरी स्टेटस रिपोर्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।

ssc, ssc si, ssc si result, ssc si 2017 result, ssc si final result, ssc si result 2017, ssc si 2017 final result, ssc.nic.in, www.ssc.nic.in, ssc si final result 2017, sarkari result, sarkari result 2018, ssc news, ssc result
एसएससी ने अपनी वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम को लेकर यह स्टेटस रिपोर्ट जारी की है।

आपको बता दें कि सोमवार (15 अक्टूबर) को एसएससी जूनियर इंजीनियर (सिविल, मकैनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटीस, सर्वेंइंग और कॉन्ट्रैक्ट) 2017 के अंतिम परीक्षा परिणाम का ऐलान करेगा। इन्हें भी अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं।

एसएससी की अधिसूचना के अनुसार, इस पद के लिए कुल 341 वैकेंसियां निकाली गई थीं। बीते साल 21 अक्टूबर को इन पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जारी किए गए थे, जबकि पंजीकरण की आखिरी तारीख 17 नवंबर, 2017 थी। एसएससी जेई का पहला पेपर इस साल 22-25 फरवरी के बीच हुआ, जबकि दूसरी (डिस्क्रिप्टिव) परीक्षा 29 अप्रैल, 2018 को हुई थी।

रिजल्ट चेक करने का यह है तरीकाः

– सबसे पहले एसएससी की वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर आपको एसएससी जेई 2017 परीक्षा परिणाम और एसआई परीक्षा परिणाम (जारी होने पर) लिंक मिलेगा।

– लिंक पर क्लिक करते ही वह आपको एक नए पेज पर पहुंचा देगा, जहां आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य अहम जानकारियां मांगी जाएंगी।

– अपने डिटेल्स भरने के बाद आगे बढ़ें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन के सामने होगा, जिसका आप प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं। एक्सपर्ट टिप- चाहें तो उस पेज की पीडीएफ कॉपी सेव कर उसे डाउनलोड कर रख लें। यह कॉपी आगे आपको काम आएगी।