SSC Selection Post X 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट 10 के संबंध में आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर एक नया नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार, आयोग ने सेलेक्शन पोस्ट 10 के तहत कई वैकेंसी को रद्द कर दिया है। आयोग ने इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से 12 मई 2022 से 13 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। ‌

SSC Selection Post X 2022: यह भर्ती हुई रद्द
इस प्रक्रिया के माध्यम से 2065 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी थी। आयोग ने CGHS अहमदाबाद में पोस्ट कैटेगरी नंबर WR15522- फार्मासिस्ट (एलोपैथिक) के 10 पद, पोस्ट कैटेगरी नंबर WR15622- फार्मासिस्ट कम क्लर्क (होमियोपैथी) के 1 पद, पोस्ट कैटेगरी नंबर WR15722- मेडिकल अडेंडेंट (एमटीएस) के 8 पद और पोस्ट कैटेगरी नंबर WR15822 – लेडी मेडिकल अडेंडेंट (एमटीएस) के 1 पद सहित कुल रिक्तियों में से 20 पदों को रद्द घोषित कर दिया है।

SSC Selection Post 10: इस आधार पर होगा चयन
आयोग द्वारा सेलेक्शन पोस्ट 10 के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आयोग द्वारा यह परीक्षा अगस्त 2022 में आयोजित किए जाने की संभावना है। सेलेक्शन पोस्ट 10 की लिखित परीक्षा में सफलता पाने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करना होगा।

SSC Selection Post X Exam 2022: ऐसे होगी परीक्षा
इस परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वानटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश लैंग्वेज से कुल 200 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।