SSC Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने ट्रांसलेटर के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर समेत अन्य पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 04 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इन पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा अक्टूबर 2022 में आयोजित की जाएगी। इस भर्ती अभियान के जरिए उम्मीदवारों को रेलवे बोर्ड, आर्म फोर्सेज हेडक्वार्टर और केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में नौकरी मिलेगी। उम्मीदवार 6 जुलाई के बाद से आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकेंगे।

इन पदों पर होगी भर्ती
जूनियर ट्रांसलेटर
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर
सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर

कितना मिलेगा वेतन
जूनियर ट्रांसलेटर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे-स्केल 6 के तहत 35,400 से लेकर 1,12,400 रुपये और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों के लिए भी उम्मीदवारों को पे-स्केल 6 के तहत 35,400 से लेकर 1,12,400 रुपये वेतन दिया जाएगा। वहीं, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर चयनितों को पे-स्केल 7 के तहत 44,900 रिपये से लेकर 1,42,400 रुपये वेतन दिया जाएगा।

एसएससी भर्ती 2022 आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2022 तक 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में एसी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवीरों को 10 से 15 साल तक की छूट दी जाएगी।