SSC MTS Paper II Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) एग्जाम 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। ‌जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वह अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

SSC MTS Exam 2022: इस तारीख को हुई परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल) पदों भर्ती के लिए पेपर II 8 मई 2022 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सफल होने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 35% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

How to download SSC MTS Paper II Result 2020

स्टेप 1: सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे ‘MULTI TASKING (NON-TECHNICAL) STAFF EXAMINATION 2020: Candidates shortlisted for appearing in the Document Verification’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने रिजल्ट का एक पीडीएफ खुल जाएगा।

स्टेप 4: आप इस पीडीएफ में दोनों पेपर के अंक और जन्म तिथि सहित अन्य जानकारी देख सकते हैं।

SSC MTS Result 2022: इतने अभ्यर्थी रहे सफल

आधिकारिक सूचना के अनुसार, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 9754 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। जिसमें, सामान्य वर्ग के 3855, अनुसूचित जाति वर्ग के 818, अनुसूचित जनजाति के 692, अन्य पिछड़ा वर्ग के 2462 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 706 अभ्यर्थी शामिल हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।