कॉर्पोरेट सर्विसेज़ और एजुकेशन के बाद 2018 में भारत में सबसे बड़े इंडस्‍ट्रीज़ सॉफ्टवेयर और आईटी सर्विसेज़, मैन्‍यूफैक्‍चरिंग, और फाइनेंस रहे। लिंक्ड-इन (LinkedIn) के द्वि-वार्षिक इंडियन वर्कफोर्स रिपोर्ट (India Workforce Report) 2018 के अनुसार फाइनेंस, वेलनेस और फिटनेस, रियल एस्टेट , लीगल और मनोरंजन को 2018 की दूसरी छमाही में शीर्ष पांच सबसे तेजी से बढ़ते उद्योगों के रूप में देखा गया।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभी भी भारत में अग्रणी स्थान पर है। पिछले वर्ष की पहली और दूसरी छमाही में यह रुझान देखा गया था। रिपोर्ट में कहा गया कि, तेजी से बढ़ते वेलनेस और फिटनेस उद्योग में भी, विशेष रूप से वेब और मोबाइल एप्लिकेशन, डेटा एनालिटिक्स कंपनियों और ऑनलाइन फ़ार्मास्युटिकल प्‍लेयर्स के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की बड़ी मांग थी। सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जर्मनी, अमेरिका और कनाडा में शीर्ष तीन इन-डिमांड नौकरियों में भी देखा जाता है। इसके बाद अमेरिका और कनाडा में सेल्‍सपर्सन और यूके और ऑस्ट्रेलिया में प्रोजेक्‍ट मैनेजर इन-डिमांड नौकरियां हैं।

नौकरी के मामले में भारत के शीर्ष 10 शहर
1 एनसीआर (दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा), 2 बेंगलुरु, 3 हैदराबाद, 4 मुंबई, 5 चेन्नई, 6 कोलकाता, 7 अहमदाबाद, 8 चंडीगढ़, 9 वडोदरा, 10 जयपुर</p>