SCCL Recruitment 2022: सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड ने ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए नौकरी निकाली है। इसके तहत जूनियर असिस्टेंट के 177 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक आ गई है। इच्छुक उम्मीदवार 10 जुलाई 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट https://www.scclmines.com पर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किया है और आपके पास कंप्यूटर एप्लीकेशन / सूचना प्रौद्योगिकी में 6 महीने का सर्टिफिकेट या डिप्लोमा या डिग्री है तो आप एससीसीएल भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवीरों की उम्र 01.01.2022 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार छूट दी जाएगी।
कितना मिलेगा वेतन
जूनियर असिस्टेंट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 29,460 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
आवेदन कैसे करें
आधिकारिक वेबसाइट https://www.scclmines.com पर जाएं।
इसके बाद करियर भर्ती अधिसूचना पर क्लिक करें।
सभी निर्देशों का पालन करते हुए अपना आवेदन भरें।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने से पहले एक बार चेक कर लें।
आवेदन जमा करने के बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें।