SBI SCO Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एजीएम), डिप्टी मैनेजर और मैनेजर के पदों पर भर्ती की जाएगी। अपेक्षित योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 12 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कैसे होगा चयन
बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर कुल 32 पदों को भरा जाएगा। इसमें असिस्टेंट जनरल मैनेजर के 4 पद, डिप्टी मैनेजर के 26 पद और मैनेजर के 2 पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा

कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60 फीसद अंकों के बीई / बीटेक होना चाहिए। एजीएम, डिप्टी मैनेजर और मैनेजर के पदों के लिए शैक्षिक योग्यता संबंधित आधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना को चेक कर सकते हैं।

उम्मीदवारों की आयु सीमा
असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद के लिए आवेदव करने वालों की उम्र 45 वर्ष, मैनेजर (आईटी सुरक्षा विशेषज्ञ)के लिए उम्र 38 वर्ष और डिप्टी मैनेजर के लिए उम्मीदवारोंक की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कितना मिलेगा वेतन
एजीएम पदों के लिए चयनितों को 89,890 से लेकर 1,00,350 रुपये, मौनेजर के पदों के लिए 63,840 से लेकर 78,230 रुपये और डिप्टी मैनेजर को 48,170 रुपये से लेकर 69,810 रुपये वेतन दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 21 मई 2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 12 जून 2022