SBI Clerk Pre-Exam Results 2016: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही जूनियर एसोसिएट्स(कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) और जूनियर एग्रीकल्चरल एसोसिएट्स के नतीजे जल्द ही घोषित करने वाला है। क्लर्क कैडर के इन पदों के लिए 11 मई को प्री-एग्जाम हुआ था।
पदों की संख्या
जूनियर एसोसिएट (कस्टर सपोर्ट एंड सेल्स): 10726 पद (State Wise)
जूनियर एग्रीकल्चरल एसोसिएटः 3008 पद (StateWise)
प्री-एग्जाम पास करने के बाद उम्मीदवारों को 17 जून को होने वाले मैन एग्जाम में हिस्सा लेना होगा।
प्री-एग्जाम के नतीजे देखने के लिए उम्मीदवार को http://www.sbi.co.in पर विजिट करना होगा। वहां पर दिए गए SBI Clerk prelims results 2016 क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरनी होगी। सब्मिट बटन दबाने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा।
प्री-एग्जाम से मैन एग्जाम के लिए 4 लाख उम्मीदवारों के लिए सलेक्ट किया जाएगा। मैन एग्जाम में मैरिट में आने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फिर मैरिट लिस्ट निकाली जाएगी।
बैंक ने 17, 140 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। भारत सरकार द्वारा संचालित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का हेडक्वार्टर मुंबई में है। यह बैंक भारत के आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक सहित चार बड़े बैंकों में से एक है। एसबीआई हर साल विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकालता है।
आप चाहते हैं सरकारी नौकरी तो जानें साल 2016 में कौनसा सरकारी विभाग निकालेगा बंपर वेकेंसी