कोरोना काल में भले परीक्षाएं टाली जा रही हैं लेकिन वैकेंसी, भर्तियों से जुड़े मौके भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में रोजगार की तलाश वाले कैंडिडेट्स को देश के विभिन्न राज्यों में निकली भर्तियों पर नजर रखनी चाहिए। राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (NPC) ने प्रोजेक्ट एसोसिएट्स / इंजीनियर्स के 06 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (NPC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2021 है।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर (HPSSC) या HPSSSB ने क्लर्क, जूनियर इंजीनियर (JE), जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA), डाटा एंट्री ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, स्टेनो टाइपिस्ट, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, बी कीपर, डेवलपमेंट ऑफिसर, मेंटेनेंस सुपरवाइजर, अकाउंटेंट, ऑक्शन रिकॉर्डर, साइंटिफिक असिस्टेंट, लॉ ऑफिसर, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन, लेबोरेटरी असिस्टेंट, एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। यहां हम आपको अलग-अलग क्षेत्रों में योग्यतानुसार सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। जॉब्स से जुड़ी इस खबर में प्राइमरी टीचर, कांस्टेबल, असिस्टेंट प्रोफेसर, सफाई कर्मी आदि के लिए वैकेंसी हैं।

RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    14:02 (IST)12 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: IIMT में आवेदन कैसे करें

    इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सीएसआईआर मिनरल्स एंड मैटेरियल्स टेक्नोलॉजी (IMMT) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई 2021 है।

    13:44 (IST)12 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: किस पद पर मिलेगी कितनी सैलरी

    साइंटिस्ट पे स्केल–11

    Rs. 67700–Rs. 208700

    सीनियर साइंटिस्ट पे स्केल–12

    रूपये 78800–रूपये 209200

    प्रिंसिपल साइंटिस्ट पे स्केल–13

    रूपये 123100–रूपये 215900

    सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट पे स्केल–13A

    रूपये 131100–रूपये 216600

    13:18 (IST)12 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: साइंटिस्ट की नौकरी के लिए पात्रता मानदंड

    ME / M.Tech (या समकक्ष) के साथ प्रासंगिक अनुभव के साथ इंजीनियरिंग की संबंधित शाखा में BE / B.Tech या PhD।

    आयु सीमा:

    साइंटिस्ट: 32 साल

    सीनियर साइंटिस्ट: 37 वर्ष

    प्रिंसिपल साइंटिस्ट: 45 वर्ष

    सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट: 50 वर्ष

    12:56 (IST)12 Apr 2021
    CSIR मिनरल्स एंड मैटेरियल्स टेक्नोलॉजी (IMMT) साइंटिस्ट विवरण

    पदों का नाम पदों की संख्या

    साइंटिस्ट 10 पद

    सीनियर साइंटिस्ट 02 पद

    प्रिंसिपल 02 पद

    सीनियर प्रिसिपल साइंटिस्ट 01 पद

    12:34 (IST)12 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: CSIR में आवेदन की तारीखें

    अधिसूचना की तिथि: 10 अप्रैल 2021

    आवेदन शुरू होने की तिथि: 15 अप्रैल 2021

    आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 20 मई 2021

    12:19 (IST)12 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: CSIR IMMT साइंटिस्ट भर्ती 2021

    CSIR मिनरल्स एंड मैटेरियल्स टेक्नोलॉजी (IMMT) ने साइंटिस्ट के 15 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र व्यक्ति सीएसआईआर मिनरल्स एंड मैटेरियल्स टेक्नोलॉजी (IMMT) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई 2021 है।

    11:16 (IST)12 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    इच्छुक और पात्र आवेदक दूरदर्शन समाचार नई दिल्ली नौकरी अधिसूचना 2021 के  लिए 20 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    10:57 (IST)12 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: प्रसार भारती में आवेदन के लिए पात्रताएं

    i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से मास कम्युनिकेशन या जर्नलिज्म में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा  

    ii) इंग्लिश लैंग्वेज में प्रवीणता.

    iii) प्रासंगिक क्षेत्र में न्यूनतम 5 वर्षों का अनुभव. आयु सीमा- अधिकतम 40 वर्ष

    10:23 (IST)12 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: बैंक ऑफ बड़ौदा में करें आवेदन

    बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर, ई - रिलेशनशिप मैनेजर, टेरिटरी हेड, ग्रुप हेड, प्रोडक्ट हेड - इन्वेस्टमेंट एंड रिसर्च, हेड - ऑपरेशंस एंड टेक्नोलॉजी, डिजिटल सेल्स मैनेजर और आईटी फंक्शनल के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BOB Recruitment 2021 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bankofofroda.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2021 है। योग्य और अनुभवी वेल्थ मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स के लिए कुल 511 रिक्तियां उपलब्ध हैं।

    09:41 (IST)12 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BPSC में करें आवेदन

    बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने वित्त विभाग के अंतर्गत लेखा परीक्षा निदेशालय में सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (बिहार ऑडिट सर्विसेज) के 138 पदों की भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 17 अप्रैल 2021 से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2021 है।

    09:22 (IST)12 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: केरल लोक सेवा आयोग में करें आवेदन

    केरल लोक सेवा आयोग (KPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, इंस्ट्रक्टर, असिस्टेंट, पर्सनेल मैनेजर, साइंटिफिक ऑफिसर, ऑर्गनाइजर, ऑडिटर, पर्सनेल मैनेजर, वर्कर / प्लांट अटेंडर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 5 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    08:58 (IST)12 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    इच्छुक और पात्र उम्मीदवार राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (NPC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2021 है।

    08:30 (IST)12 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NPC भर्ती 2021 के लिए पात्रता मानदंड

    प्रोजेक्ट एसोसिएट्स: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ़ मैनेजमेंट (एचआर / एमएचआरएम / एमएसडब्ल्यूएचआर में स्पेशलिटी) के साथ अंग्रेजी और हिंदी भाषा में दक्षता के साथ फ्रेशर भी आवेदन कर सकते हैं. मानव संसाधन प्रबंधन में उच्च डिग्री का अतिरिक्त लाभ मिलेगा.

    प्रोजेक्ट इंजीनियर्स: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रवीण अंग्रेजी या हिंदी कौशल के साथ मास्टर /बैचलर डिग्री इन इंजीनियरिंग (अधिमानतः मैकेनिकल में) फ्रेशर आवेदन कर सकते हैं.

    08:11 (IST)12 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NPC भर्ती 2021 से भरे जाने हैं ये पद

    प्रोजेक्ट एसोसिएट्स / इंजीनियर: 06 पद

    जरूरी तारीखें

    ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 07 अप्रैल 2021

    ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख: 15 अप्रैल 2021

    07:55 (IST)12 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (NPC) भर्ती 2021

    राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (NPC) ने प्रोजेक्ट एसोसिएट्स / इंजीनियर्स के 06 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (NPC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2021 है।

    07:38 (IST)12 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HPSSC भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

    योग्य और इच्छुक उम्मीदवार HPSSSB भर्ती के लिए http://www.hpsssb.hp.gov.in पर 10 अप्रैल से 09 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

    07:27 (IST)12 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HPSSC भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया

    चयन ऑब्जेक्टिव टाइप स्क्रीनिंग टेस्ट / सब्जेक्टिव टेस्ट और स्किल टेस्ट / फिजिकल / प्रैक्टिकल टेस्ट, यदि कोई हो, के आधार पर किया जाएगा।

    07:16 (IST)12 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HPSSC भर्ती के लिए पात्रता मानदंड

    स्टाफ नर्स - 10 + 2, डिप्लोमा (GNM) या B.Sc (नर्सिंग)
    फार्मासिस्ट (एलोपैथी) - 10 + 2, फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा
    डेवलपमेंट ऑफिसर (सेरीकल्चर) - बी.एससी। (कृषि / प्राणी विज्ञान / वनस्पति विज्ञान)
    मेंटेनेंस सुपरवाइजर - मैट्रिकुलेशन और 3 वर्ष का अनुभव या डिप्लोमा (इंजीनियरिंग)
    अकाउंटेंट - कंप्यूटर ज्ञान के साथ बी.कॉम.
    ऑक्शन रिकॉर्डर - B.Sc (Agr./ Hort।)
    जूनियर इंजीनियर (सिविल) - डिप्लोमा (सिविल इंजीनियरिंग) 55% अंकों के साथ.

    07:04 (IST)12 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HPSSC में इन पदों पर भी होनी है भर्ती

    जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 06
    स्टेनो टाइपिस्ट - 03
    लेबोरेटरी असिस्टेंट - 06
    ऑर्थलमिक ऑफिसर - 02
    फार्मासिस्ट (एलोपैथी) - ०६
    होस्टेल सुप्रिनटेन्डेंट-कम-पीटीआई - 03
    जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) - 01
    जूनियर ऑफिसर (पी एंड ए) - 01
    जूनियर टेक्निशियन (टेलर मास्टर) - 01
    असिस्टेंट सुप्रिनटेन्डेंट जेल - 04
    फायरमैन - 43
    राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के लिए पर्यवेक्षक - 01
    क्लर्क - 10
    लैंग्वेज टीचर - 09
    हॉस्टल वार्डन - 02
    प्रेस ड्यूटी - 01
    अकाउंटेंट - 01
    जूनियर इंजीनियर (सिविल) -10
    डेटा एंट्री ऑपरेटर - 03

    06:54 (IST)12 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HPSSC में इन पदों पर होनी है भर्ती

    कुल पद - 379
    1. सताफ नर्स - 90
    2.परमिस्ट (एलोपैथी) - 100
    3.बी कीपर - 04
    4. डेवलपमेंट ऑफिसर (सेरीकल्चर) - 02
    5. मेंटेनेंस सुपरवाइजर - 01
    6.अकाउंटेंट- 02
    7. ऑक्शन रिकॉर्डर - 06
    8. जूनियर इंजीनियर (सिविल) - 05
    9.इलेक्ट्रिकियन - 02
    10. साइंटिफिक असिस्टेंट (रसायन विज्ञान और विष विज्ञान) - 01
    11. जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (सूचना प्रौद्योगिकी) - 23
    12.लॉ ऑफिसर - 01
    13. मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन जीआर II - 29

    06:43 (IST)12 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: 9 मई तक कर सकते हैं आवेदन

    योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - hpsssb.hp.gov.in पर 10 अप्रैल से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. एचपीएसएसएसबी के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 09 मई 2021 है।

    06:33 (IST)12 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HPSSC भर्ती 2021 अधिसूचना

    हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर (HPSSC) या HPSSSB ने क्लर्क, जूनियर इंजीनियर (JE), जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA), डाटा एंट्री ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, स्टेनो टाइपिस्ट, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, बी कीपर, डेवलपमेंट ऑफिसर, मेंटेनेंस सुपरवाइजर, अकाउंटेंट, ऑक्शन रिकॉर्डर, साइंटिफिक असिस्टेंट, लॉ ऑफिसर, मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन, लेबोरेटरी असिस्टेंट, एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है।

    21:17 (IST)11 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HPSSC जूनियर इंजीनियर पदों के लिए कैसे करें आवेदन

    HPSSC भर्ती परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स 9 मई 22021 तक आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in जाएं और यहां वैकेंसी फॉर्म भर दें। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें। आवेदन फॉर्म में गलती होने पर यह निरस्त किया जा सकता है।

    20:55 (IST)11 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HPSSC जूनियर इंजीनियर पदों के लिए योग्यता मानदंड

    HPSSC में  अप्लाई करने कैंडिडेट्स के पास, संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है। इंटरमीडिएट पास लोग भी अप्लाई कर सकते हैं। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

    19:50 (IST)11 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HPSSC में जूनियर इंजीनियर सहित कई पदों पर भर्ती

    हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HPSSC) ने जूनियर इंजीनियर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, स्टेनो टाइपिस्ट, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, डेवलपमेंट ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इंजीनियरिंग में डिग्री पास कैंडिडेट्स hpsssb.hp.gov.in पर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं। 

    19:29 (IST)11 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: स्कूल लाइब्रेरियन के लिए आवेदन शुल्क

    PSSSB में स्कूल लाइब्रेरियन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी कैंडिडेट्स को 1000/- रुपये जबकि SC/BC/EWS के लिए 250/- रुपये,ESM कैटेगरी के लिए 200/- रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। 

    18:54 (IST)11 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: स्कूल लाइब्रेरियन के पदों पर आवेदन के लिए योग्यता मानदंड

    पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड (PSSSB) में स्कूल लाइब्रेरियन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए। साथ में लाइब्रेरी साइंस में दो साल का डिप्लोमा होना जरूरी है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष निर्धारित है। 

    17:51 (IST)11 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: स्कूल लाइब्रेरियन के 750 पदों पर भर्ती

    पंजाब अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड (PSSSB) में स्कूल लाइब्रेरियन की भर्ती है। 05 अप्रैल 2021 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, 26 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in के पर विजिट करें। 

    16:41 (IST)11 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन भर्ती के लिए आवेदन शुल्क और पदों का विवरण

    नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) में आवेदन के लिए शुल्क सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी के लिए 300 रुपये है। 55 वर्ष अधिकतम उम्रसीमा है। कुल पदों में एक्जीक्यूटिव (सेफ्टी) के 13, एक्जीक्यूटिव (आईटी डाटा सेंटर / डाटा रिकवरी) के 05, सीनियर एक्जीक्यूटिव (सोलर)  के 01, स्पेशलिस्ट  (सोलर) के  01 पद शामिल हैं। 

    16:11 (IST)11 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन में पात्रता मानदंड

    नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) में आवेदन के लिए पदों के अनुसार अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है। 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिग्री और कैंडिडेट्स को कार्य अनुभव भी होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देंखें। 

    15:32 (IST)11 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन में कई पदों पर भर्ती

    नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने एग्जीक्यूटिव, सीनियर एग्जीक्यूटिव और स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर  सकते हैं। एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट ntpccareers.net पर 01 अप्रैल से 15 अप्रैल 2021 तक आवेदन किया जा सकता है।

    15:06 (IST)11 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: DEA में भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

    कैंडिडेट्स फाइनेंस मिनिस्ट्री द्वारा बनाए गए पोर्टल https://mofapp.nic.in/cadre पर विजिट करें। यहां भर्तियों से संबंधित नोटिफिकेशन देखें। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके आवेदन कर दें। आवेदन फॉर्म में गलती होने पर यह निरस्त किया जा सकता है।

    14:44 (IST)11 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: DEA में भर्ती के लिए पात्रता मानदंड

    DEA में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इकोनॉमिक्स/फाइनेंस में मास्टर डिग्री या एमबीए (फाइनेंस) की डिग्री होनी चाहिए। कंसलटेंट के लिए इकोनॉमिक्स/फाइनेंस में मास्टर डिग्री या एमबीए की डिग्री के साथ अनुभव भी मांगा गया है। अधिकतम आयु 35 वर्ष और कंसल्टेंट के पद के लिए 50 वर्ष होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें।

    14:21 (IST)11 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: DEA में कंसल्टेंट की भर्ती

    वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स (DEA) में यंग प्रोफेशनल और कंसल्टेंट के 34 पदों पर भर्ती निकली है। नोटिफिकेशन 6 अप्रैल को जारी हो चुका है कैंडिडेट्स 20 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। ये भर्तियां 3 साल के लिए की जाएंगी। परफॉर्मेंस के आधार पर कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है।

    13:03 (IST)11 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPSC में आवेदन करने के लिए निर्धारित योग्यता

    उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय / संस्थान से एलएलबी, चार्टेड अकाउंटेंट (सीए) / कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) / कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए) / बैचलर ऑफ लॉ (एलएलबी) / मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए), मास्टर डिग्री या बीई / बीटेक या समकक्ष होना चाहिए।

    12:38 (IST)11 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPSC में रिक्त पदों का विवरण

    उप सचिव (पर्यावरण नीति) - 1 पद
    उप सचिव (खाद्य प्रसंस्करण), खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय- 1 पद
    उप सचिव (विनिर्माण क्षेत्र), भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय- 1 पद
    उप सचिव (शहरी जल प्रबंधन) - 1 पद
    उप सचिव (खनन विधान और नीति) - 1 पद
    उप सचिव (सागरमाला और पीपीपी), बंदरगाह मंत्रालय, जहाजरानी और जलमार्ग - 1 पद
    उप सचिव (विद्युत वितरण), विद्युत मंत्रालय - 1 पद
    उप सचिव (ग्रामीण आजीविका) - 1 पद
    उप सचिव (सूचना प्रौद्योगिकी) - 1 पद
    उप सचिव (लौह / इस्पात उद्योग) - 1 पद आदि

    12:16 (IST)11 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में रिक्त पदों का विवरण

    संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अनुबंध आधार पर विभिन्न मंत्रालयों / विभागों में उप सचिव स्तर के अधिकारियों के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 3 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    11:44 (IST)11 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: OPSC में आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता

    उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए, जिसमें कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कुल अंक होना चाहिए या उसके पास संबंधित विषय में रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन एनसीईआरटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत के साथ दो साल का पोस्ट ग्रेजुएट एम.एससी कोर्स होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

    11:06 (IST)11 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: OPSC में आवेदन करने में इतने पदों पर होगी भर्ती

    डिशा लोक सेवा आयोग ( OPSC) जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल रिक्त पदों की कुल संख्या 139 है। विषयवार रिक्त पदों की जानकारी निम्नलिखित है- 
    फिजिक्स - 22 पद
    केमिस्ट्री - 23 पद
    जूलॉजी - 14 पोस्ट
    बॉटनी - 11 पद
    मैथ - 21 पद
    ओडिया -  27 पोस्ट
    अंग्रेजी - 21 पोस्ट

    10:40 (IST)11 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: ओडिशा लोक सेवा आयोग में कई पद खाली

    ओडिशा लोक सेवा आयोग ( OPSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, पीजीटी पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे OPSC की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जा सकते हैं। पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल, 2021 तक है।