सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम देशभर के अलग अलग हिस्सों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। राजस्थान में फार्मासिस्टों की भर्ती पिछले ढाई साल से फंसी है, ऐसे में सरकार द्वारा कभी नियमों तो कभी कोरोना का हवाला देकर उम्मीदवारों को गोल-गोल घुमाया जा रहा है। लेकिन अब एक आशा सी बंधी है कि अगर सब कुछ सही रहा तो इसी माह के अंत तक भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यू.पी. पुलिस में SI समेत कुल 9534 पदों पर आवेदन मांगें हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बोर्ड ने 1 अप्रैल , 2021 से आवेदन की तारीख निर्धारित कर दी है। जो अभ्यर्थी UP Police (SI) Exam 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास केवल 30 अप्रैल , 2021 तक का ही मौका होगा।
Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
शिक्षक भर्ती बोर्ड, त्रिपुरा (TRB) ने ग्रेजुएट और ग्रेजुएट शिक्षक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से trb.tripura.gov.in पर 14 मार्च 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग, कर्नाटक ने कर्नाटक आंगनवाड़ी भर्ती 2021 के तहत बेल्लारी जिले के 170 सेविका और सहायक के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी इन नौकरियों के लिए आंगनवाड़ी की आधिकारिक वेबसाइट aganwadirecruit.kar.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारतीय वायुसेना में ग्रुप सी के पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 13 मार्च है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। दसवीं और बारहवीं पास अभ्यर्थी इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। केंद्र सरकार अपने अधिकांश मंत्रालयों और विभागों में छोटे-बड़े अनेक पदों पर बिना कोई लिखित परीक्षा आयोजित किए नौकरी दे रही है। शारीरिक परीक्षा एवं मेडिकल जांच से भी छूट दे दी गई है। सेलरी की बात करें, तो वह 75 हजार रुपये प्रति माह निर्धारित की है।
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here
अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास की हो साथ ही उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में ITI डिप्लोमा होना चाहिए। वैल्डर पोस्ट के लिए आवेदन करने के लिए 8वीं पास एंव ITI डिप्लोमा होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट देखें।
डीजल लोको मॉडर्नाइजेशन वर्क्स द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पदों की संख्या 182 है। जिनमें से इलेक्ट्रीशियन के 70 पद, मैकेनिक के 40 पद, मशीनिस्ट के 32 पोस्ट, फिटर के 23 पोस्ट और वेल्डर के 17 पोस्ट रिक्त हैं।
डीजल लोको मॉडर्नाइजेशन वर्क्स ने अप्रेंटिस के पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं, वे डीजल लोको मॉडर्नाइजेशन वर्क्स की ऑफिशियल वेबसाइट dmw.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2021 तक है।
इच्छुक उम्मीदवार 16 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों और दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को 350 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं राजस्थान के OBC / BC उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थाना के M.Sc. भूविज्ञान में या एम.एससी रसायन विज्ञान में एवं संबंधित क्षेत्र में 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।
सुपरिटेंडेंट गार्डन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास B.Sc. (एग्री) बागवानी के एवं संबंधित क्षेत्र में 2 साल का अनुभव। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी में कार्य करने का ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा जारी नोटिफेकिकेशन के अनुसार असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर के 4 पद रिक्त हैं वहीं सुपरिटेंडेंट गार्डन के एक पद के लिए भर्ती की जाएगी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर और सुपरिटेंडेंट गार्डन के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 16 मार्च 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और वाइवा-वोक टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा कटक में आयोजित की जाएगी। यह संबंधित क्षेत्रों के उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर भुवनेश्वर / बालासोर / बेरहामपुर / संबलपुर में भी आयोजित किया जा सकता है। अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार ओपीएससी की आधिकारिक देखें।
ओडिशा लोक सेवा आयोग ( OPSC) के रिक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान किया जाएगा।
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए, जिसमें कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कुल अंक होना चाहिए या उसके पास संबंधित विषय में रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन एनसीईआरटी से न्यूनतम 50 प्रतिशत के साथ दो साल का पोस्ट ग्रेजुएट एम.एससी कोर्स होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
ओडिशा लोक सेवा आयोग ( OPSC) जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल रिक्त पदों की कुल संख्या 139 है। विषयवार रिक्त पदों की जानकारी निम्नलिखित है-
फिजिक्स - 22 पद
केमिस्ट्री - 23 पद
जूलॉजी - 14 पोस्ट
बॉटनी - 11 पद
मैथ - 21 पद
ओडिया - 27 पोस्ट
अंग्रेजी - 21 पोस्ट
ओडिशा लोक सेवा आयोग ( OPSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, पीजीटी पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे OPSC की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जा सकते हैं। पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल, 2021 तक है।
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रजिस्ट्रार के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार वेतनमान दिया जाएगी। इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को 144200-218200 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2021 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पूर्व ऑफिशियल नोटिफिकेशन को सावधानी पूर्वक पढ़ लें।
अनारक्षित वर्ग, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस पदों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है। एससी, एसटी और महिलाओं कों 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। आयु सीमा एवं आवेदन शुल्क की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 57 वर्ष निर्धारित हैं। एससी और एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी। ओबीसी(NCL) उम्मीदवारों को 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी। PwBD (UR) उम्मीदवारों को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी। अन्य उम्मीदवारों को भी संस्थान के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। वहीं इस पद पर रिटायर होनी की उम्र 62 वर्ष निर्धारित हैं।
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिजिस्ट्रार के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यताप्राप्त संस्थान से मास्टर डिग्री एवं संबंधित क्षेत्र में 15 साल का अनुभव होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर पर रजिस्ट्रार के रिक्त पद को भरने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 31 मार्च, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (DSSSB) की ऑफिशियव वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 अप्रैल , 2021 है।
दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (DSSSB) के इन रिक्त पदों पर उम्मीदवारो का चयन रिटेन टेस्ट प्रोफेश्नल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर (पदों के अनुसार अलग अलग) के आधार पर किया जाएगा।
वहीं इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पदों के अनुसार अलग अलग वेतनमान दिया जाएगा। आयु सीमा और वेतनमान की पूर्ण जानाकरी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें।
दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (DSSSB) के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को संस्थान के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
जूनियर इंजीनियर (सिविल/मैकेनिकल) के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यताप्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। पर्सनल असिस्टेंट (दिल्ली जल बोर्ड) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों मान्यताप्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए साथ ही स्टेनोग्राफी टेस्ट पास होना चाहिए। अन्य रिक्त पदों की शैक्षिक योग्यता अलग अलग निर्धारित है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें।
दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (DSSSB) ने 1809 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होगी, और इच्छुक उम्मीदवार dsssb.delhi.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 14 अप्रैल को समाप्त की जाएगी। रिक्तियां स्पेशल एजुकेशन (प्राइमरी), सहायक फोरमैन, पर्सनल असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर और टेक्निकल असिस्टेंट आदि पदों के लिए हैं।
मप्र राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपए देने होंगे। वहीं शेष उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
इच्छुक उम्मीदवार 14 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पासभारतीय चिकित्सा परिषद से एमबीबीएस या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। पदों के विवरण और शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पदों की संख्या 727 है। कुल पदों में से एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 253 पद आरक्षित हैं। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 401 पद आरक्षित हैं वहीं ईडब्ल्यूएस के लिए 73 पद रिक्त हैं।
भारतीय चिकित्सा परिषद से एमबीबीएस या समकक्ष डिग्री रखने वाले उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। MPPSC MO एप्लीकेशन फॉर्म 2021 केवल और केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से भरा जाएगा। आवेदन का कोई अन्य मोड स्वीकार नहीं किया जाएगा।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 727 रिक्तियां भरी जा रही हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 15600 से 39100 रुपए का वेतनमान दिया जाएगा। वेतनमान छठे वेतन आयोग के अनुसार सातवें वेतनमान में तत्स्थानी वेतनमान प्राप्त होंगे।
इच्छुक और पात्र आवेदक 15 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से डिजिटल शिक्षा और रोज़गार विकास संस्थान (डीएसआरवीएस) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के स्टेप्स:
1. आधिकारिक भर्ती लिंक - https://www.dsrvsindia.ac.in पर जाएं.
2. रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करें.
3. "विज्ञापन" लिंक ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें.
4. पोस्ट नाम पर क्लिक करें.
5. उम्मीदवार के लिए सूचना (ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें)
6.ऑनलाइन आवेदन - उम्मीदवार के फोटो और हस्ताक्षर के साथ आवश्यक विवरण भरें.
7. आवेदन सबमिट करें.
8. आवेदन शुल्क ऑनलाइन पे करें.
9. पूरा होने पर उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट (हार्ड कॉपी) ले सकता है
ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइजर: 138 पोस्ट
ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइज़र की नौकरी के लिए पात्रता मानदंड:
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए. आयु सीमा: 01 अगस्त 2021 को 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच.
वेतन: रु. 20,600 से रु. 32,800 प्रति माह.
डिजिटल शिक्षा और रोज़गार विकास संस्थान (DSRVS) ने ब्लॉक प्रोग्राम सुपरवाइज़र पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र आवेदक 15 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से डिजिटल शिक्षा और रोज़गार विकास संस्थान (DSRVS) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 7 अप्रैल 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस पुरुष के लिए: रु. 100 / -
महिला, एससी / एसटी उम्मीदवार और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार: कोई शुल्क नहीं.
चयन ऑनलाइन प्रस्तुत किए गए आवेदन के आधार पर नियमानुसार स्वचालित रूप से उत्पन्न मेरिट सूची के अनुसार चयन किया जाएगा।
इच्छुक उम्मीदवार 7 अप्रैल 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
ग्रामीण डाक सेवक - 1137 पद
छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्किल भर्ती 2021 पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता: 10वीं की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. उम्मीदवार को कम से कम 10वीं कक्षा तक स्थानीय भाषा का अध्ययन किया होना चाहिए.
छत्तीसगढ़ पोस्टल सर्किल भर्ती 2021 आयु सीमा - 18 से 40 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
इंडिया पोस्ट छत्तीसगढ़ सर्किल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये हैं. 10वीं पास उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण डाक सेवक के लगभग 1137 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों को 7 अप्रैल 2021 को या उससे पहले पूर्वोक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
झारखंड सरकार ने राज्य में बेरोजगारी दूर करने के लिए कैबिनेट में एक अहम फैसला लिया है। इसमें राज्य के निजी क्षेत्रों (कारखाना और उद्योग) में 75 फीसदी स्थानीय युवाओं को नौकरी देने का फैसला किया है। इसमें 30 हजार रुपए महीने तक वाले पद को स्थानीय के लिए आरक्षित करना अनिवार्य होगा।