हम यहां देशभर में निकली सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहें हैं। J & K सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने जम्मू और कश्मीर सिविल सेवा – विकेंद्रीकरण और भर्ती अधिनियम, 2010 के प्रावधानों के तहत विभिन्न विभागों के जिला / मंडल / केंद्रशासित प्रदेश संवर्ग पदों के लिए एक भर्ती अधिसूचना प्रकाशित किया है। उम्मीदवार 20 जून 2021से jkssb.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 जुलाई 2021 है। इंडियन आर्मी ने लद्दाख रीजन में सेना भर्ती रैली के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 जून 2021 है। उम्मीदवार जो लेह और कारगिल में इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने UP PET 2021 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह UPSSSC की तरफ से समूह ‘ग’ के पदों के लिए एक Elegibility Test है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन के लिए यूपीएसएसएससी की अधिकाधिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून 2021 है।

UPSC New Notification: इन पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ इंटरव्यू का शेड्यूल, ये रहा डायरेक्ट लिंक

इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) ने एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2/2021 के लिए तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों पदों के लिए फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर 1 जून 2021 से 30 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDSL) ने ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के 8 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएसएल) की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जून 2021 है।

RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    06:55 (IST)10 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एमपी उच्च न्यायालय डीएलओए भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

    उम्मीदवार 25 जून से 24 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूरा नोटिफिकेशन पढ़ लें।

    06:28 (IST)10 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एमपी उच्च न्यायालय डीएलओए भर्ती 2021 के लिए जरूरी तारीख

    ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 24 जुलाई 2021
    एमपी उच्च न्यायालय डीएलओए भर्ती 2021 रिक्ति विवरण:
    डिस्ट्रिक्ट लीगल ऐड ऑफिसर (एंट्री लेवल) वर्ग- II- 14 पद
    एमपी उच्च न्यायालय डीएलओए भर्ती 2021 पात्रता मानदंड:
    शैक्षिक योग्यता:  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं.
    एमपी उच्च न्यायालय डीएलओए भर्ती 2021 आयु सीमा - 38 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)

    06:10 (IST)10 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एमपी उच्च न्यायालय डीएलओए भर्ती 2021

    मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने डिस्ट्रिक्ट लीगल ऐड ऑफिसर (एंट्री लेवल) क्लास- II परीक्षा-2021के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 जुलाई 2021 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    21:02 (IST)09 Jun 2021
    आईबीपीएसआरआरबी 2021 रिक्ति विवरण

    ऑफिस असिस्टेंट(बहुउद्देशीय) - 5134
    ऑफिसर स्केल- I (सहायक प्रबंधक) - 3922
    ऑफिसर स्केल- II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी (प्रबंधक) - 906
    ऑफिसर स्केल- II (सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी - 59 .)
    ऑफिसर स्केल- II (चार्टर्ड अकाउंटेंट) - 32
    ऑफिसर स्केल- II (कानून अधिकारी) - 27
    ऑफिसर स्केल- II (ट्रेजरी मैनेजर) - 10
    ऑफिसर स्केल- II (मार्केटिंग ऑफिसर) - 43
    ऑफिसर स्केलII (कृषि अधिकारी) - 25 -
    ऑफिसर स्केल III - 210

    19:58 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: IBPS RRB भर्ती 2021 के लिए चेक कर लें प्रक्रिया

    IBPS RRB भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए. पिछली भर्ती के आधार पर IBPS RRB 2021 के संबंध में अधिक विवरण जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया चेक कर लें।

    14:00 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एग्जाम शेड्यूल

    IBPS RRB क्लर्क मेन्स 03 अक्टूबर 2021 को. चयन ऑफिसर 2 और 3 पद एकल परीक्षा के माध्यम से किए जाएंगे जो 25 सितंबर 2021 को निर्धारित है. ग्रुप "ए" की भर्ती के लिए साक्षात्कार "- इसी प्रक्रिया के तहत अधिकारियों (स्केल- I, II और III) को नोडल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा नाबार्ड और IBPS की सहायता से उचित प्राधिकारी के परामर्श से नवंबर 2021 के महीने में अस्थायी रूप से कोआर्डिनेट किया जाएगा.

    13:33 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: कब से होंगे एग्जाम

    IBPS कैलेंडर के अनुसार, पीओ और क्लर्क पदों के लिए IBPS RRB प्रारंभिक परीक्षा 2021 ऑनलाइन मोड में 01 अगस्त, 07 अगस्त, 08 अगस्त, 14 अगस्त और 21 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाली है. प्रीलिम्स में क्वालिफाई करने वालों को मेन्स के लिए बुलाया जाएगा. IBPS RRB पीओ मेन्स परीक्षा 25 सितंबर को आयोजित की जाएगी 

    12:59 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: 10368 पदों पर होनी है भर्ती

    IBPS क्लर्क / पीओ भर्ती "सामान्य भर्ती प्रक्रिया आरआरबी (सीआरपी आरआरबी एक्स) के माध्यम से की जाएगी। देश भर में 43 ग्रामीण बैंकों जैसे आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक आदि में कुल 10368 रिक्तियां उपलब्ध हैं। रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से होगा, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए एक ही रजिस्ट्रेशन होगा।

    12:28 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: IBPS RRB PO/Clerk भर्ती 2021

    बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) ने CRP RRB X के तहत ऑफिसर स्केल- I (पीओ), ऑफिस असिस्टेंट - मल्टीपर्पस (क्लर्क) और ऑफिसर स्केल II और III की वेकेंसी   के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव कर दिया है. उम्मीदवार IBPS RRB भर्ती 2021 के लिए 08 जून से 28 जून 2021 तक ibps.in पर आवेदन कर सकते हैं।

    11:57 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एम्स दिल्ली भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार अपना सीवी श्री संजय कुमार, एचओडी के निजी सचिव, एंडोक्रिनोलॉजी और मेटाबॉलिज्म कन्वर्जेंस ब्लॉक, 7 वीं मंजिल, कमरा नंबर 7002, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), अंसारी नगर, नई दिल्ली  -110029 के पते पर 15 जून 2021 तक भेज सकते हैं.केवल पात्र और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

    11:28 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एम्स दिल्ली भर्ती 2021 आयु सीमा

    रिसर्च एसोसिएट - 40 वर्ष तक

    फील्ड तकनीशियन, फील्ड वर्कर-  30 वर्ष तक

    एम्स दिल्ली भर्ती 2021 वेतन:

    रिसर्च एसोसिएट: रु.47,000+24% एचआरए = रु.58,280/- प्रति माह 8 महीने की अवधि के लिए

    फील्ड वर्कर/फील्ड तकनीशियन: रु.18,000/- प्रति माह 6 महीने की अवधि के लिए

    10:48 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एम्स दिल्ली भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

    रिसर्च एसोसिएट- पीएच.डी./एमडी/एमएस/एमडीएस या समकक्ष डिग्री या एमएससी/एमवीएससी/एम.फार्मा/एमई/एम.टेक के साथ 3 साल का रिसर्च/टीचिंग और साइंस में कम से कम एक रिसर्च पेपर के साथ डिजाइन और डेवलपमेंट का अनुभव.

    फील्ड टेक्निशियन- विज्ञान विषय में -12वीं पास और मेडिकल लेबोरेटरी में दो साल का डिप्लोमा.

    10:23 (IST)09 Jun 2021
    एम्स दिल्ली भर्ती 2021 रिक्ति विवरण

    रिसर्च एसोसिएट - 1 पद

    फील्ड तकनीशियन - 4 पद 4

    फील्ड वर्कर - 4 पद

    09:52 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एम्स दिल्ली भर्ती 2021

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने एंडोक्रिनोलॉजी और मेटाबॉलिज्म विभाग, एम्स, नई दिल्ली में अस्थायी / संविदात्मक आधार पर रिसर्च एसोसिएट, फील्ड तकनीशियन और फील्ड वर्कर के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 जून 2021 तक या उससे पहले ऑफलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    09:25 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: JKDISM भर्ती 2021 आयु सीमा

    45 वर्ष तक (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
    JKDISM भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
    इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ 21 जून 2021 तक या उससे पहले आईएसएम निदेशालय, इंदिरा चौक जम्मू/बेमिना श्रीनगर (हैबिटेट सेंटर के पास) के पते पर आवेदन जमा कर सकते 

    08:48 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: JKDISM भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

    शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की न्यूनतम योग्यता रखने वाले उम्मीदवार पंजीकृत जिन्हें आयुष डॉक्टर द्वारा सेंटर/ क्लिनिक के प्रमाण पत्र के साथ पंचकर्म / रेजिमेंटल थेरेपी में एक वर्ष के अनुभव हो आवेदन करने के लिए पात्र हैं.

    08:23 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: JKDISM में आवेदन के लिए पद और जरूरी तारीख

    आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 21 जून 2021

    JKDISM भर्ती 2021 रिक्ति विवरण:

    स्किल्ड अटेंडेंट (नर्सिंग अर्दली) पंचकर्म / रेजिमेंटल थेरेपी में - 43 पद

    08:00 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: JKDISM भर्ती 2021

    भारतीय चिकित्सा प्रणाली निदेशालय (आयुष), जम्मू और कश्मीर ने राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत 31 आयुष इकाइयों और 6 विशिष्ट आयुष केंद्रों के लिए पंचकर्म / रेजिमेंटल थेरेपी में नर्सिंग अर्दली / स्किल्ड अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. अपेक्षित योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 21 जून 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    07:05 (IST)09 Jun 2021
    NAFED असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन

    इच्छुक उम्मीदवार 28 जून 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से vamnicom.gov.in पर इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    06:42 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NAFED असिस्टेंट मैनेजर के लिए पात्रता मानदंड

    शैक्षिक योग्यता:
    असिस्टेंट मैनेजर (अकाउंट्स)- चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए)/आईसीडब्ल्यूए/बी.कॉम के साथ एमबीए (फाइनेंस)
    NAFED असिस्टेंट मैनेजर आयु सीमा:
    असिस्टेंट मैनेजर (अकाउंट) - 35 वर्ष

    06:20 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NAFED असिस्टेंट मैनेजर रिक्ति विवरण

    असिस्‍टेंट मैनेजर (एकाउंट्स) - 5 पद
    उत्तर: 01
    पश्चिम: 01
    पूर्व: 01
    दक्षिण: 02

    06:08 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NAFED असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2021

    नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NAFED) ने वैकुंठ मेहता नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कोऑपरेटिव मैनेजमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 28 जून 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से vamnicom.gov.in पर इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

    22:30 (IST)08 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HSSC में आवेदन के लिए होनी चाहिए इतनी योग्यता

    कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए। एक विषय या उच्च शिक्षा के रूप में हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक होना चाहिए। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 से लेकर 69100 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। शैक्षिक योग्यता और वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    22:07 (IST)08 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HSSC में रिक्त पदों का विवरण

    कमांडो विंग में पुरुष कांस्टेबल - 520

    जनरल =187
    अनुसूचित जाति = 93
    बीसीए = 72
    बीसीबी = 42
    ईडब्ल्यूएस = 52
    ईएसएम जनरल = 37
    ईएसएम एससी = 11
    ईएसएम बीसीए = 11
    ईएसएम बीसीबी = 15

    21:30 (IST)08 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HSSC में आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तारीख

    आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 14 जून 2021
    आवेदन की अंतिम तिथि - 29 जून 2021 रात 11:59 बजे तक 
    शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 05 जुलाई 2021 

    21:05 (IST)08 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HSSC में कांस्टेबल के पद खाली

    हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अपनी वेबसाइट - hssc.gov.in पर पुलिस विभाग कांस्टेबल पदों के कमांडो विंग (ग्रुप सी) में पुरुष कांस्टेबल के पद के लिए एक नई भर्ती अधिसूचना जारी की है। आधिकारिक वेबसाइट  hssc.gov.in के माध्यम से 14 जून 2021 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। HSSC Constable online application की अंतिम तिथि 29 जून 2021 है। पुरुष कांस्टेबल पद के लिए 500 से अधिक रिक्तियां उपलब्ध हैं। हरियाणा कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए।

    20:35 (IST)08 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPPRB में आवेदन की अंतिम तिथि

    इन पदों के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार UP Police SI Recruitment 2021 के लिए 01 अप्रैल से 15 जून 2021 तक uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    19:59 (IST)08 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPPRB में आवेदन करने के लिए होनी चाहिए इतनी आयु

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    19:35 (IST)08 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPPRB में आरक्षित पदों की संख्या

    सब इंस्पेक्टर (एसआई) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला) - 9027

    यूआर - 3613
    ईडब्ल्यूएस - 902
    ओबीसी - 2437
    एससी - 1895
    एसटी - 180

    प्लाटून कमांडर पीएसी / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) - 484

    यूआर - 194
    ईडब्ल्यूएस - 48
    ओबीसी - 131
    एससी - 101
    एसटी - 10

    फायर सर्विस सेकंड ऑफिसर (पुरुष) - 23

    यूआर - 10
    ईडब्ल्यूएस - 2
    ओबीसी - 6
    एससी - 5

    19:04 (IST)08 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPPRB में रिक्त पदों का विवरण

    आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, पीएसटी, पीईटी, अंतिम सूची और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। कुल 9534 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 9027 एसआई पदों के लिए, 484 प्लाटून कमांडर के लिए और 23 फायर सर्विस सेकेंड ऑफिसर पदों के लिए यूपी पुलिस भारती 2021 के तहत हैं। UP SI Bharti 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को स्नातक होना चाहिए।

    18:33 (IST)08 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPPRB 9000 पदों पर कर रहा है भर्ती

    उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRB) ने 9000 से ज्यादा सब इंस्पेक्टर (एसआई), सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और फायर सर्विस सेकंड ऑफिसर (पुरुष) पद के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि फिर से बढ़ा दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UPPRB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 15 जून 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    18:00 (IST)08 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: RPSC में ऐसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन कॉन्पिटिटिव परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। 

    17:33 (IST)08 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: RPSC में ऐसे करे आवेदन

    स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।

    स्टेप 2: फिर वेबसाइट पर दिए गए Instructions for Applicants को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके बाद ही आवेदन करें।

    स्टेप 3: आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध Apply Online के लिंक पर क्लिक करें‌ या फिर SSO Portal https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करके Citizens Apps (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करना होगा।

    स्टेप 4: रिक्रूटमेंट पोर्टल पर आधार आधारित वन टाइम रजिस्ट्रेशन भी कर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

    स्टेप 5:आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को फीस जमा करके एप्लीकेशन आईडी जनरेट करना होगा।

    स्टेप 6: यदि आपका एप्लीकेशन आईडी नहीं जनरेट होता है तो इसका मतलब है कि आपका आवेदन नहीं जमा हुआ है।

    17:07 (IST)08 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: RPSC में आवेदन के लिए होनी चाहिए इतनी आयु

    हेड मास्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारी नोटिफिकेशन चेक करें।

    16:44 (IST)08 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: RPSC में आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता

    इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास शास्त्री/बैचलर्स डिग्री (साइंस/आर्ट्स ग्रुप) में सेकंड क्लास और कम से कम 48% नंबर और एजुकेशन में शिक्षा शास्त्री / डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार आरपीएससी हेडमास्टर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा किसी स्कूल में कम से कम 5 साल का टीचिंग का अनुभव होना चाहिेए। साथ ही हिंदी भाषा और राजस्थानी कल्चर के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। 

    16:19 (IST)08 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: RPSC में हेड मास्टर के पद खाली

    राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने हेड मास्टर के 83 पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार आरपीएससी भर्ती 2021 के लिए 14 जून से 13 जुलाई तक राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    15:48 (IST)08 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: MPPSC में आवेदन की अंतिम तिथि

    इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 17 जून से 16 जुलाई 2021 तक मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mponline.gov.in या http://www.mppsc.nic.in के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। 

    15:18 (IST)08 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: MPPSC में आवेदन के लिए होनी चाहिए इतनी योग्यता

    सहायक जिला अभियोजन अधिकारी (ADPO) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1.1.2022 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम के माध्यम से किया जाएगा। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी।

    14:57 (IST)08 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: MPPSC में चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा इतना वेतनमान

    मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 92 है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार 34800 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता और वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    14:27 (IST)08 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: MPPSC में ऑफिसर के पद खाली

    मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सहायक जिला अभियोजन अधिकारी (ADPO) के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार MPPSC ADPO Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट  mppsc.nic.in के माध्यम से 17 जून से 16 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।