UPPSC, UPSSSC, India Post सहित कई सरकारी संस्थान समय समय पर अपने रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगते रहते हैं। हम यहां देशभर में निकली सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। वेस्टर्न रेलवे, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए अपनी वेबसाइट -rrc-wr.com पर एक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए RRC की आधिकारिक वेबसाइट -rrc-wr.com पर आवेदन कर सकते हैं। डब्ल्यूआर रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 24 जून 2021 है। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), भुवनेश्वर ने सीनियर रेज़िडेंट के 90 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अंतर्गत वेतन मिलेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbhubaneswar.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर (MO) के पद पर भर्ती के लिए एक शार्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपीपीएससी एमओ एप्लीकेशन 28 मई 2021 को यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर शुरू किया जा चुका है। यूपीपीएससी एमओ के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 28 जून 2021 है। हालांकि, शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 25 जून 2021 है। स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम ने असिस्टेंट मैनेजर के 26 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2021 है।

RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here

Live Blog

13:02 (IST)31 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस पदों के लिए पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 + 2 एग्जामिनेशन सिस्टम में मैट्रिक या 10वीं कक्षा.

आयु सीमा: 15 से 24 वर्ष

वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पश्चिम रेलवे भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से 25 मई से 24 जून 2021 तक शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

12:40 (IST)31 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: रेलवे में इन पदों पर भी होनी है भर्ती

लोअर परेल (पीएल) डब्ल्यू/शॉप - 396

महालक्ष्मी (एमएक्स) डब्ल्यू/शॉप - 64

भावनगर (बीवीपी) डब्ल्यू / शॉप - 73

दाहोद (डीएचडी) डब्ल्यू/शॉप - 187

प्रताप नगर (PRTN) डब्ल्यू/दुकान, वडोदरा - 45

साबरमती (एसबीआई) इंजीनियरिंग डब्ल्यू/शॉप, अहमदाबाद - 60

साबरमती (एसबीआई) सिग्नल डब्ल्यू/शॉप, अहमदाबाद - 25

मुख्यालय कार्यालय मुख्यालय - 34

12:18 (IST)31 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: RRC वेस्टर्न रेलवे में इन पदों पर होनी है भर्ती

मुंबई डिवीजन (एमएमसीटी) - 738

वडोदरा (बीआरसी) डिवीजन - 489

अहमदाबाद डिवीजन (एडीआई) - 611

रतलाम मंडल (आरटीएम) - 434

राजकोट डिवीजन (आरजेटी) - 176

भावनगर कार्यशाला (बीवीपी) - 210

11:50 (IST)31 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: RRC वेस्टर्न रेलवे भर्ती 2021 अधिसूचना

वेस्टर्न रेलवे, रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए अपनी वेबसाइट -rrc-wr.com पर एक भर्ती अधिसूचना प्रकाशित किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार वेस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए RRC की आधिकारिक वेबसाइट -rrc-wr.com पर आवेदन कर सकते हैं. डब्ल्यूआर पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 जून 2021 है।

11:25 (IST)31 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: DSSSB टीजीटी भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

योग्य उम्मीदवार 04 जून से 03 जुलाई 2021 तक डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर डीएसएसएसबी टीजीटी जॉब्स 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

10:44 (IST)31 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: डीएसएसएसबी टीजीटी पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता:
1. संबंधित विषय में  45% अंकों के साथ ग्रेजुएट डिग्री और
2. ट्रेनिंग एजुकेशन में डिग्री/डिप्लोमा.
3.सीटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण.
DSSSB टीजीटी आयु सीमा:
32 वर्ष
DSSSB टीजीटी पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
चयन एक स्तरीय/दो स्तरीय परीक्षा और कौशल के आधार पर किया जाएगा.

09:59 (IST)31 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: DSSSB टीजीटी के तहत भरे जाने हैं ये पद

1. टीजीटी बंगाली महिला - 1 पद
2. टीजीटी अंग्रेजी पुरुष - 1029 पद
3. टीजीटी अंग्रेजी महिला - 961 पद
4. टीजीटी उर्दू पुरुष - 346 पद
5.TGT उर्दू महिला - 571 पद Post
6. टीजीटी संस्कृत पुरुष - 866 पद
7.TGT संस्कृत महिला - 1159 पद Post
8.टीजीटी पंजाबी पुरुष - 382 पद
9.टीजीटी पंजाबी महिला - 492 पद

09:29 (IST)31 May 2021
DSSSB टीजीटी के लिए जरूरी तारीखें

DSSSB टीजीटी अधिसूचना की तिथि- 27 मई 2021
DSSSB टीजीटी आवेदन की प्रारंभिक तिथि-04 जून 2021
DSSSB टीजीटी आवेदन की अंतिम तिथि-03 जुलाई 2021
DSSSB टीजीटी परीक्षा की तिथि-15 जनवरी 2022 (अपेक्षित)
DSSSB टीजीटी परिणाम की तिथि- 31 मई 2022 (अपेक्षित)

08:36 (IST)31 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: DSSSB TGT भर्ती अधिसूचना 2021

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने अपनी वेबसाइट यानी dsssb.gov.in पर विज्ञापन संख्या 03/2021 के तहत ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के पदों पर भर्ती के लिए एक नई अधिसूचना जारी किया है. बोर्ड द्वारा पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए बंगाली, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत और पंजाबी जैसे विभिन्न विषयों के लिए कुल 5807 रिक्तियों को अधिसूचित किया गया है।

08:06 (IST)31 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 05 जून 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं. उम्मीदवारों से यह भी अनुरोध है कि वे इंटरव्यू की तिथि पर अपने साथ मूल दस्तावेज लेकर आएं।

07:39 (IST)31 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: DHFW पंजाब में आवेदन के लिए पात्रता

एमबीबीएस डिग्री और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त अपेक्षित स्पेशलिटी में स्नातकोत्तर डिग्री और पंजाब मेडिकल काउंसिल या भारत में किसी अन्य विधिवत गठित मेडिकल काउंसिल के साथ पंजीकृत. आयु सीमा: 18 वर्ष-37 वर्ष 01 जनवरी 2021 को.

वेतन : रु. 53100 (7वें सीपीसी के अनुसार स्तर 10)

चयन प्रक्रिया: चयन अकादमिक प्रदर्शन और साक्षात्कार पर आधारित होगा. शैक्षणिक योग्यता में आयु का 50% वेटेज होगा जबकि साक्षात्कार में 50% वेटेज होगा.

07:12 (IST)31 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: DHFW पंजाब में इन पदों पर होनी है भर्ती

रिसर्च मैनेजर फूड टेक: 01 पद

रिसर्च मैनेजर बिजनेस मैनेजमेंट: 01 पद

रिसर्च मैनेजर एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स: 01 पद

रिसर्च मैनेजर प्लांट ब्रीडिंग: 01 पद

06:47 (IST)31 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: DHFW पंजाब नौकरी अधिसूचना 2021

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग (DHFW), पंजाब ने मेडिकल ऑफिसर (स्पेशलिस्ट) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 05 जून 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

22:49 (IST)30 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एनआरएचएम त्रिपुरा भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार निदेशक, परिवार कल्याण और निवारक चिकित्सा निदेशालय, सरकार को आवेदन जमा करके ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.

22:23 (IST)30 May 2021
एनआरएचएम त्रिपुरा भर्ती 2021 रिक्ति विवरण

मल्टीपर्पस वर्कर (पुरुष) - 50 पद
मल्टीपर्पस वर्कर (महिला) / एएनएम- 50 पद

एनआरएचएम त्रिपुरा भर्ती 2021 पात्रता मानदंड:

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या इसके समकक्ष से 10+2 पास होना चाहिए. एएनएम/बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता के रूप में प्रशिक्षित उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं. उम्मीदवारों को त्रिपुरा नर्सिंग काउंसिल या त्रिपुरा स्टेट डिप्लोमा इन नर्सिंग परीक्षा में पंजीकृत होना चाहिए.

21:52 (IST)30 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NRHM त्रिपुरा भर्ती 2021

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, त्रिपुरा ने अनुबंध के आधार पर मल्टीपर्पस वर्कर महिला या एएनएम के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 2 जून 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

21:31 (IST)30 May 2021
DSSSB भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार 25 मई से 24 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

15:25 (IST)30 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: DSSSB में आवेदन के लिए पात्रता

पटवारी: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।

DSSSB भर्ती 2021 आयु सीमा: 

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT): 32 वर्ष से कम

जूनियर सचिवीय सहायक (एलडीसी): 18-27 वर्ष

पटवारी: 21-27 वर्ष

अन्य पद: 30 वर्ष से कम

15:09 (IST)30 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: DSSSB भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

टीजीटी ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर: उम्मीदवार संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री रखते हों और ट्रेनिंग एजुकेशन में डिग्री / डिप्लोमा होना चाहिए. उम्मीदवार को CTET परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

असिस्टेंट प्राइमरी टीचर: प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा के साथ 10 + 2 इंटरमीडिएट योग्यता रखने वाले उम्मीदवार या प्राथमिक शिक्षा में डिप्लोमा के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार को CTET परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.

असिस्टेंट टीचर नर्सरी: एनटीटी प्रटीचिंग / बी.एड परीक्षा उत्तीर्ण के साथ 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं.

14:38 (IST)30 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: DSSSB भर्ती 2021 के लिए जरूरी तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 25 मई 2021

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 24 जून 2021

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 24 जून 2021

परीक्षा की तिथि: जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा।

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा।

परीक्षा तिथि: बाद में सूचित किया जाएगा.

13:42 (IST)30 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: DSSSB भर्ती 2021

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर TGT, असिस्टेंट टीचर, LDC, पटवारी, हेड क्लर्क, पटवारी के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत इन पदों के लिए 24 जून 2021 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

13:12 (IST)30 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य आवेदक 02 जून 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से गजरा राजा मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर (जीआरएमसी ग्वालियर) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

12:48 (IST)30 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: GRMC ग्वालियर में सैलरी और चयन प्रक्रिया

सैलरी 28,700 से 91,300 रुपए महीने तक

चयन प्रक्रिया:

ऑनलाइन लिखित परीक्षा
ऑनलाइन  लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट सूची के क्रम में योग्य पाए जाने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

12:17 (IST)30 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: GRMC ग्वालियर में इन पदों पर होनी है भर्ती

स्टाफ नर्स (केवल महिला) 81 पद

स्टाफ नर्स (केवल महिला) 157 पद

उम्मीदवारों को जीव विज्ञान, भौतिकी और रसायन विज्ञान के साथ कक्षा 10 + 2 उत्तीर्ण होना चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी नर्सिंग होना चाहिए. आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 45 वर्ष.

11:57 (IST)30 May 2021
गजरा राजा मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर (GRMC ग्वालियर) भर्ती 2021

गजरा राजा मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर (GRMC ग्वालियर) ने 238 स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक 02 जून 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से गजरा राजा मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर (GRMC ग्वालियर) नौकरी अधिसूचना 2021 में आवेदन कर सकते हैं।

11:17 (IST)30 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: यूपीपीएससी एमओ भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीएससी एमओ 2021 भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 28 मई से 28 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा:
न्यूनतम आयु: 21 वर्ष.
अधिकतम आयु: 40 वर्ष
यूपीपीएससी नियमों के अनुसार आयु में छूट.

10:53 (IST)30 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: यूपीपीएससी में सैलरी और पात्रता

यूपीपीएससी एमओ वेतनमान:
रु. 67700-208700/6600/शैक्षणिक स्तर-11

यूपीपीएससी एमओ पदों के लिए पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता:
1. 'मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया' द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की एमबीबीएस डिग्री या 'नेशनल मेडिकल कमीशन एक्ट, 2019' के तहत मान्यता प्राप्त स्नातक मेडिकल डिग्री और अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

10:35 (IST)30 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPPSC के तहत इतने पदों पर होनी है भर्ती

कुल पद - 3620
गायनेकोलॉजिस्ट - 590
एनेस्थेटिस्ट - 590
पेडियाट्रीशियन - 600
रेडियोलॉजिस्ट - 75
पैथोलॉजिस्ट - 75
जनरल सर्जन - 590
जनरल फिजिशियन - 590
ओप्थाल्मोलॉजिस्ट - 75
ओर्थोपेडीशियन - 75
ईएनटी स्पेशलिस्ट - 75
डर्मेटोलॉजिस्ट - 75
सायकोलॉजिस्ट - 75
माइक्रो बायोलॉजिस्ट - 30
फोरेंसिक स्पेशलिस्ट - 75
पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट - 30

09:59 (IST)30 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPPSC भर्ती 2021 अधिसूचना

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी वेबसाइट यानी uppsc.up.nic.in पर मेडिकल ऑफिसर (MO) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन  आमंत्रित किये हैं.  योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2021 के लिए 28 मई 2021 से 28 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25 जून 2021 है।

09:33 (IST)30 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड (IREL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून 2021 है.

09:04 (IST)30 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: IREL में इतनी मिलेगी सैलरी

चीफ मैनेजर (तकनीकी) / सीनियर मैनेजर(तकनीकी): Rs. 80000-Rs. 220000/Rs. 70000-Rs. 200000
मैनेजर (लीगल)- Rs. 60000-Rs. 180000
मैनेजर (सिक्योरिटी): 60000-Rs. 180000
डिप्टी जनरल मैनेजर (एचआरएम): Rs. 60000-Rs. 180000

08:40 (IST)30 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: IREL में आवेदन के लिए पात्रता

चीफ मैनेजर (तकनीकी) / सीनियर मैनेजर (टेक्निकल): इंजीनियरिंग में स्नातक. गुणवत्ता नियंत्रण / अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला में न्यूनतम 20/16 वर्ष का अनुभव.
मैनेजर (सिक्योरिटी): स्नातक होना चाहिए और भारतीय सेना में कैप्टन के पद से नीचे नहीं होना चाहिए.

08:27 (IST)30 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: IREL में इन पदों पर होनी है भर्ती

चीफ मैनेजर (टेक्निकल) / सीनियर मैनेजर (टेक्निकल): 01 पद
मैनेजर (लीगल): 01 पद
मैनेजर(सिक्योरिटी): 03 पद
डिप्टी जनरल मैनेजर (एचआरएम): 02 पद

08:23 (IST)30 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड (IREL) भर्ती 2021

इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड (IREL) ने चीफ मैनेजर, मैनेजर(लीगल) और अन्य 07 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड (IREL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून 2021 है।

07:56 (IST)30 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 31 मई 2021 को  सुबह 11.00 बजे से माइक्रोबायोलॉजी विभाग, एसजीपीजीआईएमएस, लखनऊ में वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

07:34 (IST)30 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: SGPGIMS में आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता

क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर: लाइफ साइंस/माइक्रोबायोलॉजी/मॉलिक्यूलर में पीएचडी के साथ सेल कल्चर / वायरोलॉजी में दो साल के रिसर्च का अनुभव. कंप्यूटर के ज्ञान को प्राथमिकता दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

07:15 (IST)30 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: SGPGIMS में आवेदन के लिए जरूरी तारीखें

वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 31 मई 2021
संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS) रिसर्च एसोसिएट, लेबोरेटरी टेक्निशियन और अन्य रिक्ति विवरण
क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर: 01 पद
रिसर्च एसोसिएट: 01 पद
लेबोरेटरी टेक्निशियन ग्रेड- III: 01 पद

07:07 (IST)30 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: SGPGIMS नौकरी अधिसूचना 2021

संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS) ने रिसर्च एसोसिएट, लेबोरेटरी टेक्निशियन और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर  संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज द्वारा इंटरव्यू का आयोजन किया जाने वाला है. उम्मीदवारों के इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर ही अंतिम रूप से चयन किया जाएगा, इस प्रकार अगर आपके पास इन पदों हेतु निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता है, तो आप केवल इंटरव्यू क्वालीफाई कर इन पदों पर नियुक्त हो सकते हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 31 मई 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

18:09 (IST)29 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम में नौकरी का मौका

स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम ने असिस्टेंट मैनेजर के 26 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर  आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2021 है।

17:39 (IST)29 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: Indian Air Force में आवेदन संबंधित समस्या के लिए ये हैं हेल्पलाइन नंबर

ऑनलाइन एग्जाम, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, एडमिट कार्ड से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए, उम्मीदवार एएफसीएटी सेल 020-25503105 या 020-25503106 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा प्रश्नों को ई-मेल द्वारा afcatcell@cdac.in पर भेजा जा सकता है।