देशभर में केंद्र और राज्य सरकारों ने अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरियां निकाल रखी हैं। आप अपनी पढ़ाई और एक्सपीरिएंस के मुताबिक सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने असिस्टेंट कमांडेंट (सिविल / इंजीनियर) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार CRPF भर्ती 2021 के लिए 29 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पंजाब (SSSB पंजाब) ने इलेक्शन कानूनगो के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार PSSSB इलेक्शन कानूनगो भर्ती 2021 के लिए 01 जुलाई से 19 जुलाई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट यानी sssb.punjab.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Result 2021, Sarkari Naukari Job 2021 Live Updates: Check Here
UPSC: आर्मस्ट्रांग पाम 24 साल की उम्र में बने IAS, जानिए क्यों कहलाते हैं मिरेकल मैन
गुजरात उच्च न्यायालय ने पर्सनल सेक्रेटरी के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारतीय नौसेना द्वारा जल्द ही भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) एझिमाला, केरल में 22 जनवरी से शुरू होने वाले विशेष नौसेना पाठ्यक्रम के तहत इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाना है। रिपोर्टों के अनुसार, योग्य अविवाहित पुरुष उम्मीदवार भारतीय नौसेना भर्ती 2021 के लिए 02 जुलाई से 16 जुलाई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट यानी joinindiannavy.gov.in के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here
बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) ने सीनियर अर्बन प्लानर (कंसल्टेंट) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2021 है।
फिक्स्ड टर्म इंजीनियर (C&I-EC)
उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट (B.E/B.Tech/B.Sc इंजीनियरिंग) होना चाहिए.
फिक्स्ड टर्म इंजीनियर (C&I-CS/IS)
उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट (B.E/B.Tech/B.Sc इंजीनियरिंग) होना चाहिए या न्यूनतम 60% अंकों के साथ इनफार्मेशन साइंस इंजीनियरिंग होना चाहिए.
फिक्स्ड टर्म इंजीनियर (सिविल)
उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंकों के साथ CIVIL इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट(B.E/B.Tech/B.Sc इंजीनियरिंग होना चाहिए.
29 जुलाई 2021 को न्यूनतम 18 वर्ष से कम नहीं और अधिकतम 35 वर्ष से अधिक नहीं.
फिक्स्ड टर्म इंजीनियर (मैकेनिकल)
उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट (B.E/B.Tech/B.Sc इंजीनियरिंग) होना चाहिए.
फिक्स्ड टर्म इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)
उम्मीदवारों को न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक (B.E/B.Tech/B.Sc इंजीनियरिंग) होना चाहिए.
फिक्स्ड टर्म इंजीनियर (CIVIL) 11 पद
फिक्स्ड टर्म इंजीनियर (Mechanical) 08 पद
फिक्स्ड टर्म इंजीनियर (Electrical) 04 पद
फिक्स्ड टर्म इंजीनियर (C&I-EC) 02 पद
फिक्स्ड टर्म इंजीनियर (C&I-CS/IS) 01 पद
कुल 26 पद
विज्ञापन संख्या: NPCIL/कैगा साइट/एचआरएम/एफटीए/02/2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 09 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 29 जुलाई 2021
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने फिक्स्ड टर्म इंजीनियर के 26 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2021 है।
1.इंजीनियर - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई या समकक्ष डिग्री.
2.इंजीनियरिंग असिस्टेंट - हायर सेकेंडरी (10+2) या समकक्ष के साथ संबंधित विषय में कम से कम 3 साल की अवधि का डिप्लोमा और एक साल का प्रैक्टिकल अनुभव.
1.इंजीनियर - रु. 44900 से रु. 142400
2.इंजीनियरिंग असिस्टेंट - रु. 35400 से रु. 112400
3.इलेक्ट्रीशियन, ऑपरेटर-कम-मैकेनिक, ड्राइवर और असिस्टेंट- रु. 21700 से 69100 रूपये.
4. कुक - रु. 19900 से 63200 रूपये
1.इंजीनियर - 02
2.इंजीनियरिंग असिस्टेंट - 06
3.इलेक्ट्रीशियन - 14
4.ऑपरेटर-सह-मैकेनिक - 08
5.ड्राईवर - 01
6. कुक - 01
7. असिस्टेंट - 13
योग्य आवेदकों को अपने आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, प्लॉट नंबर 85, इंस्टीट्यूशनल एरिया, सेक्टर- I 8, गुरुग्राम-122015 (हरियाणा) के पते पर 24 अगस्त 2021 तक भेज कर आवेदन कर सकते हैं.
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड भर्ती 2021 आयु सीमा:
डिप्टी डायरेक्टर - 30 वर्ष
सीनियर हॉर्टिकल्चर ऑफिसर- - 40 वर्ष
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड भर्ती 2021 वेतन:
डिप्टी डायरेक्टर - वेतन स्तर - 10, पे मैट्रिक्स - 56100 - Rs. 177500/- रु.
सीनियर हॉर्टिकल्चर ऑफिसर, हॉर्टिकल्चर ऑफिसर - वेतन स्तर - 6, वेतन मैट्रिक्स - रु. 35400 - 112400/-
सीनियर हॉर्टिकल्चर ऑफिसर- 6 पद
हॉर्टिकल्चर ऑफिसर - 8 पद
डिप्टी डायरेक्टर - 6 पद
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड भर्ती 2021 पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
हॉर्टिकल्चर ऑफिसर- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि/बागवानी में स्नातकोत्तर के साथ कृषि बागवानी में स्नातक.
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (NHB) ने डिप्टी डायरेक्टर, सीनियर हॉर्टिकल्चर ऑफिसर और हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 24 अगस्त 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने UP Police Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। सब इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2021 है। उम्मीदवार यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कांस्टेबल (केनेलमैन) ग्रुप सी पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदावार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए साथ ही सरकारी पशु चिकित्सालय या पशु चिकित्सा महाविद्यालय या सरकारी फार्म के औषधालय से पशुओं को संभालने का दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए। एचसी (वेटरिनरी) ग्रुप सी पोस्ट पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास और किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पशु चिकित्सा स्टॉक सहायक में न्यूनतम एक वर्ष का कोर्स और कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
एसआई (स्टाफ नर्स) - 21 से 30 वर्ष,
एएसआई ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन (ग्रुप सी पोस्ट) - 20 से 25 वर्ष 25,
एएसआई प्रयोगशाला टेक्नीशियन (ग्रुप सी पोस्ट) - 18 से 25 वर्ष,
सीटी (वार्ड बॉय/वार्ड गर्ल/आया) ग्रुप सी पोस्ट - 18 से 23 वर्ष,
एचसी (पशु चिकित्सा) ग्रुप सी पोस्ट - 18 से 25 वर्ष,
कांस्टेबल (केनेलमैन) ग्रुप सी पोस्ट - 18 से 25 वर्ष
एसआई (स्टाफ नर्स) - 37 पद,
एएसआई ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन (ग्रुप सी पोस्ट) - 1 पद ,
एएसआई प्रयोगशाला टेक्नीशियन (ग्रुप सी पोस्ट) - 28 पद,
सीटी (वार्ड बॉय/वार्ड गर्ल/आया) ग्रुप सी पोस्ट - 9 पद,
एचसी (वेटरिनरी) ग्रुप सी पोस्ट - 20 पद,
कांस्टेबल (केनेलमैन) ग्रुप सी पोस्ट - 15 पद
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने असिस्टेंट एयरक्रॉफ्ट मैकेनिक (एएसआई), असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक (एएसआई), कांस्टेबल (स्टोर मैन) सहित अन्य के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने की तिथि से 30 दिनों (26 जुलाई 2021) के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सहायक नर्स मिडवाइफरी (ANM) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है। महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को संस्थान के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 11,500 रुपए दिए जाएंगे। आयु सीमा और वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त एएनएम प्रशिक्षण संस्थान से सहायक नर्स मिडवाइफरी (एएनएम) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में डिप्लोमा (2 वर्ष पूर्णकालिक) डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही "बिहार नर्स पंजीकरण परिषद" से उम्मीदवारों का पंजीकरण भी आवश्यक होगा। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
एएनएम - 8853 पद,
यूआर- 2177,
यूआर (एफ) - 1167,
ईडब्ल्यूएस - 665,
ईडब्ल्यूएस (एफ) - 323,
वीएफ - 1088,
वीएफ (एफ) - 597,
एससी- 995,
एससी (एफ) - 531,
ईसा पूर्व- 606,
ईसा पूर्व (एफ) - 314,
एसटी- 86,
एसटी (एफ) - 20,
डब्ल्यूबीसी- 284
स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार (SHSB) ने सहायक नर्स मिडवाइफरी (ANM) के पद पर भर्ती के संबंध में एक सूचना प्रकाशित की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार SHSB Recruitment 2021 के लिए 01 जुलाई 2021 से SHSB की आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर आवेदन कर सकते हैं। स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार एएनएम ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई 2021 को बंद हो जाएंगे।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 16 जुलाई 2021 तक मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mponline.gov.in या http://www.mppsc.nic.in के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।
सहायक जिला अभियोजन अधिकारी (ADPO) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1.1.2022 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम के माध्यम से किया जाएगा। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 92 है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार 34800 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता और वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सहायक जिला अभियोजन अधिकारी (ADPO) के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार MPPSC ADPO Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in के माध्यम से 16 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
रेवेन्यू इंस्पेक्टर के पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों 24 जून से 23 जुलाई 2021 के बीच आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.osssc.gov.in के होम पेज पर "Register" बटन पर क्लिक करके इन पदों के लिए रिजस्ट्रेशन करना आवश्यक होगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है 30 जुलाई 2021।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रेवेन्यू इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए और साथ ही उम्मीदवार को ओड़िया बोलने लिखने और पढ़ना आना चाहिए।
ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) रेवेन्यू इंस्पेक्टर के पद के लिए एक अधिसूचना जारी की है। OSSSC SI ऑनलाइन आवेदन और पंजीकरण 24 जून 2021 से शुरू होगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - osssc.gov.in पर 23 जुलाई 2021 को या उससे पहले पंजीकरण और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट http://www.osssc.gov.in पर OSSSC राजस्व निरीक्षक आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2021 है। ओडिशा राजस्व निरीक्षक भर्ती 2021 के जिला संवर्ग पदों के तहत कुल 586 रिक्तियां उपलब्ध हैं।
उम्मीदवारों का चयन कॉन्पिटिटिव परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। आरपीएससी हेडमास्टर भर्ती 2021 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 14 जून से 13 जुलाई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: फिर वेबसाइट पर दिए गए Instructions for Applicants को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके बाद ही आवेदन करें।
स्टेप 3: आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध Apply Online के लिंक पर क्लिक करें या फिर SSO Portal https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करके Citizens Apps (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करना होगा।
स्टेप 4: रिक्रूटमेंट पोर्टल पर आधार आधारित वन टाइम रजिस्ट्रेशन भी कर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
स्टेप 5:आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को फीस जमा करके एप्लीकेशन आईडी जनरेट करना होगा।
स्टेप 6: यदि आपका एप्लीकेशन आईडी नहीं जनरेट होता है तो इसका मतलब है कि आपका आवेदन नहीं जमा हुआ है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारी नोटिफिकेशन चेक करें।
नोटिफिकेशन के अनुसार, शास्त्री/बैचलर्स डिग्री (साइंस/आर्ट्स ग्रुप) में सेकंड क्लास और कम से कम 48% नंबर और एजुकेशन में शिक्षा शास्त्री / डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार आरपीएससी हेडमास्टर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा किसी स्कूल में कम से कम 5 साल का टीचिंग का अनुभव होना चाहिेए। साथ ही हिंदी भाषा और राजस्थानी कल्चर के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने हेड मास्टर के 83 पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार आरपीएससी भर्ती 2021 के लिए 14 जून से 13 जुलाई तक राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सीटीएस (शिल्प कौशल प्रशिक्षण योजना) के तहत प्रवेश के लिए आवेदन पत्र एचईसी वेबसाइट http://www.hecltd.com/career पेज से डाउनलोड किया जा सकता है. उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन प्रिंसिपल, एचईसी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एचटीआई), प्लांट प्लाजा रोड, धुरवा, रांची -834004 (झारखंड) के पते पर 31 जुलाई 2021 तक जमा कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों को वेल्डर ट्रेड और सिलाई टेक्नोलॉजी (टेलिंग) को छोड़कर सभी ट्रेडों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या काउंसिल से 10 + 2 सिस्टम / मैट्रिकुलेशन के तहत 10वीं पास या समकक्ष होना चाहिए और वेल्डर और सिलाई टेक्नोलॉजी (टेलिंग) के ट्रेड के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद या केंद्र / राज्य सरकार के स्कूल या इसके समकक्ष से 8वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
HECL ट्रेनी भर्ती 2021 आयु सीमा - 14 से 40 वर्ष (एससी / एसटी / ओबीसी के लिए आयु में छूट झारखंड सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार लागू है)
रिक्तियों की कुल संख्या - 206 पद
इलेक्ट्रीशियन - 20 पद
फिटर - 40 पद
मशीनिस्ट - 16 पद
वेल्डर - 40 पद
कोपा - 48 पद
सिलाई तकनीक (सिलाई) - 42 पद
आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2021
प्रथम मेरिट सूची के प्रकाशन की संभावित तिथि: 16 अगस्त 2021
पहली मेरिट सूची के लिए काउंसलिंग की संभावित तिथि: 23 अगस्त 2021
दूसरी मेरिट सूची के प्रकाशन की संभावित तिथि: 27 अगस्त 2021
दूसरी मेरिट सूची के लिए काउंसलिंग की संभावित तिथि: 31 अगस्त 2021
ओपन राउंड काउंसलिंग के प्रकाशन की संभावित तिथि (यदि सीटें खाली रहेंगी): 3 सितंबर 2021
ओपन राउंड काउंसलिंग की संभावित तिथि: 7 सितंबर 2021 से 9 सितंबर 2021
एचटीआई सुबह 10.00 बजे पहली, दूसरी और ओपन राउंड काउंसलिंग के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की रिपोर्टिंग की तिथि: 13 सितंबर 2021
सत्र शुरू होने की संभावित तिथि: 20 सितंबर 2021
हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HEC), रांची ने सत्र 2021-22 और 2021-23 के लिए CTS (क्राफ्टमैनशिप ट्रेनिंग स्कीम) के तहत ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिएआवेदन आमंत्रित किये हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 206 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए केवल 31 जुलाई 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं।