राज्य सरकारें और केंद्र सरकार समय समय पर अपने विभागों के रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगते हैं। उम्मीदवार अपनी आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने असिस्टेंट एयरक्रॉफ्ट मैकेनिक (एएसआई), असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक (एएसआई), कांस्टेबल (स्टोर मैन) सहित अन्य के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। उम्मीदवार रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने की तिथि से 30 दिनों (26 जुलाई 2021) के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सीमा सुरक्षा बल में पैरामेडिकल स्टाफ और पशु चिकित्सा स्टाफ के लिए ग्रुप बी और सी में कुल 220 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन जमा करने के लिए उम्मीदवारों को bsf.gov.in पर लॉग इन करना होगा।
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: CHECK HERE
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर और असिस्टेंट पर्सनेल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 26 जुलाई 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 130 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने मैनेजर, सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.gailonline.com के माध्यम से 5 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई 2021 से शुरू की गई थी।
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: CHECK HERE
योग्य अविवाहित पुरुष उम्मीदवार 30 जुलाई 2021 को या उससे पहले Indian Navy Recruitment 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। एसएसबी इंटरव्यू 21 सितंबर से बैंगलोर/भोपाल/विशाखापत्तनम/कोलकाता में आयोजित किए जाएंगे। भारतीय नौसेना भारतीय नौसेना अकादमी (INA) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 40 पदों पर भर्ती की जाएगी।
भारतीय नौसेना भारतीय नौसेना अकादमी (INA) एझिमाला, केरल में जनवरी 2022 से शुरू होने वाले पाठ्यक्रम के लिए इलेक्ट्रिकल ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट यानी joinindiannavy.gov.in पर शुरू करेगी।
अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप के लिए ऑफिशियल वेबसाइट portal.mhrdnats.gov.in के माध्यम से आवेदन करना होगा।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को पास बी.टेक/बी.ई या समकक्ष न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में होना चाहिए वहीं तकनीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के पदों पर 60% अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में डिप्लोमा होना चाहिए।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार अप्रेंटिस के कुल रिक्त पद 160 हैं। इनमें से ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 73 पद और तकनीशियन (डिप्लोमा) के अप्रेंटिस के 87 पद रिक्त हैं। ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर चयनित उम्मीदवारों कों 9000 रुपए और तकनीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के पद चयनित उम्मीदवारों को 8000 रुपए दिए जाएंगे।
इसरो-लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटरर (LPSC), त्रिवेंद्रम ने एनएटीएस वेबसाइट - portal.mhrdnats.gov.in पर अप्रेंटिसशिप (संशोधन) अधिनियम 1973 के तहत एक वर्ष के अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। पात्र उम्मीदवार 26 जुलाई 2021 को या उससे पहले एलपीएससी वेबसाइट (lpsc.gov.in) पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 12 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के साथ ही उम्मीदवारों को अन्य आवश्यक डाक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे।
UPSC IB Ministry Recruitment 2021 के लिए उम्मीदवार के पास जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन मे डिप्लोमा/पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास इस क्षेत्र में काम करने का लगभग 2 साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 30 साल से अधिक नहीं होना चाहिए। हालांकि, आरक्षण कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से इंडियन इनफॉरमेशन सर्विस में सीनियर ग्रेड के कुल 34 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि इन पदों पर भाषा के आधार पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, हिंदी के लिए 9 पद, इंग्लिश के लिए 3 पद, पंजाबी के लिए 3 पद, तेलुगु के लिए 5 पद, ओड़िया के लिए 3 पद, बंगाली के लिए 1 पद, मराठी के लिए 5 पद, गुजराती के लिए 1 पद, असमिया के लिए 2 पद और मणिपुरी के लिए 2 पद शामिल हैं। कुल 34 पदों में एससी के लिए 4 पद आरक्षित हैं। जबकि, एसटी के लिए 2 पद , ओबीसी के लिए 8 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 3 पद, जनरल के लिए 17 पद और पीडब्लूबीडी कैटेगरी के लिए 2 पद आरक्षित हैं।
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने मिनिस्ट्री आफ इनफॉरमेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग के तहत रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upsconline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कोलकाता पुलिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 19 जुलाई 2021 से 19 अगस्त 2021 (शाम 5 बजे) तक ऑनलाइन wbpolice.gov.in पर या ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स की चयन प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी जो स्क्रीनिंग परीक्षा के रूप में काम करेगी। इसके बाद शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी) होगा। पीएमटी के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) होगा। इसके बाद फाइनल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा होगी और आखिर में पर्सनालिटी टेस्ट होगा। सैलरी की बात करें तो इन सभी पदों पर सैलरी 32,100 रुपए से लेकर 82,900 रुपए महीने तक मिलेगी।
इन पदों पर भर्ती के लिए पढ़ाई की बता करें तो कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। हिंदी भाषा की जानकारी होनी चाहिए। आवेदक को बंगाली में बोलने, पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए, हालांकि, यह प्रावधान उन उम्मीदवारों पर लागू नहीं होगा जो दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के पहाड़ी उप-मंडलों के स्थायी निवासी हैं।
पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने की तैयारी में लगे कैंडिडेट्स के लिए अच्छा मौका है। पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट - wbpolice.gov.in पर कोलकाता पुलिस में सब-इंस्पेक्टर / सब-इंस्पेक्टर (अन-आर्म्ड) और सार्जेंट के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। 19 जुलाई से 19 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 330 पद भरे जाने हैं, जिनमें से 181 कोलकाता पुलिस के सब-इंस्पेक्टर के लिए, 27 सब-इंस्पेक्टर (अन-आर्म्ड) के लिए और 122 कोलकाता पुलिस में सार्जेंट के लिए हैं।
पंजाब पुलिस जल्द ही हेड कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट http://www.punjabpolice.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सभी इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 866 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 29200 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।
सब ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड पंजाब (SSSB Punjab) ने वेटेरिनरी इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in के माध्यम से 30 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 3 अगस्त 2021 है।
इन पदों के लिए उम्मीदवार स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट/कूरियर आदि के माध्यम से संबंधित रीजनल ऑफिस में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने आवेदन की हार्ड कॉपी ' द रीजनल मैनेजर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, रीजनल ऑफिस, गोरखपुर रीजन, हनुमान मंदिर क्रॉसिंग, बेतियाहाता, गोरखपुर -273001' पर 29 जुलाई 2021 तक भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। हालांकि, M.Sc (IT)/BE (IT)/MCA/MBA की डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए। इस पद के लिए फ्रेश उम्मीदवार के साथ-साथ पीएसयू बैंक में चीफ मैनेजर के पद से रिटायर्ड अधिकारी भी आवेदन कर सकते हैं। रिटायर्ड बैंक कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 साल है। इसके अलावा उनके पास रूरल बैंकिंग में 3 साल का अनुभव होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
उम्मीदवारों से गोरखपुर रीजन के बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, मऊ और संत कबीर नगर के सात ब्रांच के लिए आवेदन मांगे गए हैं। चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों को उनके आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सूचित किया जाएगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बिजनेस कॉरेस्पोंडेन्ट सुपरवाइजर पद पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। बिजनेस कॉरेस्पोंडेन्ट सुपरवाइजर पद पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस पद के लिए 29 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
SSC GD Constable 2021 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए। सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा की तारीख जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा 2 अगस्त से 25 अगस्त तक आयोजित होने वाली थी।
सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और असम राइफल्स में कुल 25271 पदों पर भर्ती की जाएगी।
कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) और राइफलमैन (सामान्य ड्यूटी) पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग द्वारा इस वर्ष बड़ी संख्या में रिक्तियों की घोषणा की गई है। एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए रजिस्ट्रेशन 17 जुलाई से शुरू हो चुका है। भर्ती के लिए आवेदन लिंक एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 31 अगस्त 2021 तक उपलब्ध रहेगा।
इच्छुक उम्मीदवार GAIL Recruitment 2021 के लिए 5 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपए का आवेदन शुल्क भी देना होगा।
GAIL Recruitment 2021 के लिए इंजीनियरिंग, B.Tech, MBA, B.Com, CA या BA की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 34 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि, सीनियर ऑफिसर और सीनियर इंजीनियर पद के लिए उम्मीदवार की आयु 28 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 साल होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन ग्रुप डिस्कशन/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 220 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें मैनेजर के 10 पद, सीनियर इंजीनियर के 122 पद, सीनियर ऑफिसर के 69 पद और ऑफिसर के 19 पद शामिल हैं। मैनेजर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 70000 रुपए से 200000 रुपए का वेतन दिया जाएगा। जबकि सीनियर ऑफिसर/इंजीनियर पद के लिए 60,000 रुपए से 180000 रुपए का वेतन दिया जाएगा। वहीं, ऑफिसर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 50,000 रुपए से 160000 रुपए का वेतन मिलेगा।
गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (GAIL) ने मैनेजर, सीनियर इंजीनियर और सीनियर ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.gailonline.com के माध्यम से 5 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जुलाई 2021 से शुरू की गई थी।
असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर और पर्सनल ऑफिसर पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार 26 जुलाई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवार आवेदन का प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें।
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 68900 रुपए महीने का वेतन मिलेगा। वहीं, प्रोफेसर पद पर चयनित उम्मीदवारों को 78800 रुपए से लेकर 209200 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।
पर्सनल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास लॉ की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को हिंदी की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। जबकि, प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से यूनानी में 5 साल की डिग्री या भारतीय चिकित्सा बोर्ड, उत्तर प्रदेश या किसी अन्य राज्य से 5 साल की डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 26 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, प्रोफेसर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 30 साल से 50 साल और पर्सनल ऑफिसर पद के लिए 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर और असिस्टेंट पर्सनल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 26 जुलाई 2021 तक या उससे पहले निर्धारित फॉर्मेट के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 130 पदों पर भर्ती की जाएगी।
असिस्टेंट डायरेक्टर - 3 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (वीड साइंस) - 1 पद
रिसर्च ऑफिसर (कार्यान्वयन) - 8 पद
भारतीय सूचना सेवा सीनियर ग्रेड - 34 पद
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सहायक निदेशक, रिसर्च ऑफिसर और अन्य के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 13 अगस्त 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। सहायक निदेशक, अनुसंधान अधिकारी और अन्य के पद के लिए कुल 46 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 है।
SSC GD Constable 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। SSC GD Constable 2021 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित SSC GD Constable Exam के लिए बुलाया जाएगा। एसएससी जल्द ही कांस्टेबल जीडी परीक्षा तिथियां जारी करेगा। इससे पहले एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 02 से 25 अगस्त 2021 तक आयोजित होने वाली थी।
SSC GD Recruitment सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) और असम राइफल्स में कुल 25271 रिक्तियों के लिए की जाएगी।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) और राइफलमैन (सामान्य ड्यूटी) पदों के लिए बड़ी भर्ती अधिसूचना जारी की है। आयोग द्वारा इस वर्ष बड़ी संख्या में रिक्तियों की घोषणा की गई । एसएससी जीडी कांस्टेबल पंजीकरण 17 जुलाई 2021 से शुरू हो गए हैं। SSC Constable Recruitment 2021 आवेदन लिंक एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 31 अगस्त 2021 तक उपलब्ध रहेगा।
चयन प्रक्रिया में डॉक्यूमेंटेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और चिकित्सा परीक्षा शामिल होगी। उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक साइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 सितंबर 2021 तक है।