राज्य और केंद्र सरकार द्वारा अपने संस्थानों के रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगते हैं। उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई देहरादून) ने ट्रेनी फेज II पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदक 31 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई देहरादून) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL), भारत सरकार (रेलवे मंत्रालय) के प्रशासनिक नियंत्रण में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने जूनियर एक्जीक्यूटिव, एक्जीक्यूटिव और जूनियर मैनेजर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dfccil.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर 24 अप्रैल 2021 से 23 मई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों की कुल संख्या 1074 है।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

देशभर के 17 राज्यों में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों (EMRS) में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, PGT और TGT के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया tribal.nic.in पर जारी है। सभी पात्र उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद होने से पहले जितनी जल्दी हो सके पदों पर आवेदन करें। आवेदन 30 अप्रैल 2021 को बंद कर दिए जाएंगे। यह भर्ती अभियान देश भर के 17 राज्यों में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों (EMRS) में लगभग 3479 टीचिंग स्टाफ के रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जो जून के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाना है। कर्नाटक राज्य पुलिस विभाग ने कॉन्स्टेबल (सिविल) पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 31 मई 2021 तक पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कांस्टेबल (सिविल) के लगभग 4000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। सभी उम्मीदवारों को पदों पर आवेदन करने से पहले सभी निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें।

RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    19:32 (IST)27 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट (E4) के लिए पात्रता

    जनरल सर्जरी के लिए: मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से जनरल मेडिसिन एवं पलमनरी मेडिसिन में न्यूनतम योग्यता एमबीबीएस/पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डीएनबी के साथ 3 वर्षों का पोस्ट ग्रेजुएट अनुभव होना चाहिए.

    अन्य स्पेशलिस्ट के लिए: उपर्युक्त योग्यता के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा को भी योग्यता में शामिल किया जाएगा. 

    17:22 (IST)27 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NCL भर्ती 2021 में भरे जाने हैं ये पद

    सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट (E4) 20 पद

    मेडिकल स्पेशलिस्ट (E3), सीनियर मेडिकल ऑफिसर (E3) 28 पद

    सीनियर मेडिकल ऑफिसर (डेंटल) E3 01 पद

    कुल 49 पद

    15:37 (IST)27 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NCL भर्ती 2021

    नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) ने सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट और सीनियर मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र आवेदक ऑफिस ऑफ़ नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए 30 अप्रैल 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    14:05 (IST)27 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: RITES अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार 22 अप्रैल 2021 से 17 मई 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

    13:34 (IST)27 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: राइट्स अप्रेंटिस भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

    शैक्षिक योग्यता: अभ्यर्थियों के पास इंजीनियरिंग में चार साल की पूर्णकालिक डिग्री होनी चाहिए (गैर इंजीनियरिंग स्नातक के मामले में तीन साल का स्नातक, बीए / बीबीए / बी कॉम) या तीन साल का पूर्णकालिक इंजीनियरिंग डिप्लोमा या आईटीआई पास (पूर्णकालिक)।

    13:17 (IST)27 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: राइट्स में इन पदों पर होनी है भर्ती

    ग्रेजुएट अप्रेंटिस 96

    डिप्लोमा अप्रेंटिस 15

    ट्रेड अप्रेंटिस 35

    12:50 (IST)27 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: राइट्स अप्रेंटिस अधिसूचना 2021

    रेल मंत्रालय के अंतर्गत रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा, ने डिग्री (इंजीनियरिंग, गैर-इंजीनियरिंग) उम्मीदवारों से  वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए एक अधिसूचना जारी किया है.सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 22 अप्रैल 2021 से 12 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    12:18 (IST)27 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एम्स जोधपुर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

    योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2021 (शुक्रवार) को सुबह 10:00 बजे  से मेडिकल कॉलेज, एम्स, जोधपुर (राजस्थान) में आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं. 

    11:59 (IST)27 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: AIIMS जोधपुर भर्ती के लिए पात्रता

    शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास एमसीआई से मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए. कैंडिडेट के पास अनिवार्य रोटरी इंटर्नशिप होनी चाहिए .

    AIIMS जोधपुर भर्ती 2021 आयु सीमा - 30 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)

    11:25 (IST)27 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: AIIMS जोधपुर भर्ती 2021

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने AIIMS, जोधपुर (राजस्थान) में 06 महीने की अवधि के लिए नॉन-टीचिंग जूनियर रेजिडेंट (क्लीनिकल) के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार 30 अप्रैल 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

    11:07 (IST)27 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: मेट्रो रेलवे भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

    योग्य उम्मीदवार apprenticeshipindia.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

    10:47 (IST)27 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates:पोस्ट-स्टाइपेंड का नाम

    फिटर-रु. 7,700 / - से रु. 10,000 / -

    इलेक्ट्रीशियन-रु. 7,700 / - से रु। 10,000 / -

    मशीनिस्ट-रु. 7,700 / - से रु. 10,000 / -

    वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) -Rs। 7,700 / - से रु. 10,000 / -

    प्लम्बर-रु. 7,700 / - से रु. 10,000 / -

    10:23 (IST)27 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: मेट्रो रेलवे भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

    वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक): किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास.

    फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट और प्लम्बर: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं  पास की हो.

    मेट्रो रेलवे भर्ती 2021 आयु सीमा - न्यूनतम 14 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)

    10:00 (IST)27 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: मेट्रो में इन पदों पर होनी है भर्ती

    फिटर -76

    इलेक्ट्रीशियन -23

    मशीनिस्ट -8

    वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) -8

    प्लम्बर -8

    कुल -123

    09:40 (IST)27 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: मेट्रो रेलवे भर्ती 2021

    एपीएस-मेट्रो रेलवे ने अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. जिसमें फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, वेल्डर,प्लम्बर के पद शामिल हैं. कुल 123 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाएगा. जो उम्मीदवार मेट्रो रेलवे भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे apprenticeshipindia.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां आवेदन प्रक्रिया, शिक्षा योग्यता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरण देख सकते हैं।

    09:26 (IST)27 Apr 2021
    उत्तर रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

    पात्र उम्मीदवार 30 अप्रैल 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आयु सीमा 20 से 40 साल तक रखी गई है।

    08:58 (IST)27 Apr 2021
    उत्तर रेलवे पैरामेडिकल स्टाफ ग्रुप-सी पदों के लिए पात्रता मानदंड

    शैक्षिक योग्यता:
    1. सफ़ाईवाला (HKA) - 10वीं पास,  अस्पताल / चिकित्सा इकाई में अनुभव को वरीयता दिया जाएगा.
    2. स्वच्छता कर्मचारी - 10वीं पास, अस्पताल / चिकित्सा इकाई में अनुभव को वरीयता दिया जाएगा.

    08:38 (IST)27 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: उत्तर रेलवे में इतनी मिलेगी सैलरी

    पैरामेडिकल स्टाफ ग्रुप सी वेतन:
    1. स्टाफ नर्सिंग -44900 / - रु.
    2. असिस्टेंट नर्सिंग सुपरवाइजर - 44900 / - रु.
    3.फार्मासिस्ट-तृतीय - 29200 / - रु.
    4. सेनिटरी सुपरवाइजर - 18000 / -रु.
    5. लिपिक कार्य के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर - रु .9900 / -
    6.ऑपरेशन थिएटर अटेंडेंट - 19900 / -रु.
    7.X-Ray टेक./ रेडियोग्राफर - 29200 / -
    8. लैब टेक - 25500 / - रु.
    9.हॉस्पिटल अटेंडेंट - 18000 / -रु.
    10.सफाईवाला (HKA) - 18000  / - रु.
    11. सफाई कर्मचारी -18000 / -रु.

    08:20 (IST)27 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: उत्तर रेलवे रिक्ति विवरण

    स्टाफ नर्सिंग -22
    असिस्टेंट नर्सिंग सुपरवाइजर -3
    फार्मासिस्ट-III-3
    सेनिटरी सुपरवाइजर -3
    लिपिक कार्य के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर -1 
    ऑपरेशन थियेटर अटेंडेंट -15
    एक्स-रे टेक ।/ रेडियोग्राफर -2
    टेक -2
    हॉस्पिटल अटेंडेंट -7
    सफाइवाला (एचकेए) -7
    सेनिटेशन स्टाफ -15

    08:02 (IST)27 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: उत्तर रेलवे भर्ती 2021

    उत्तर रेलवे ने अपनी वेबसाइट यानी nr.indianrailways.gov.in पर डिवीजनल हॉस्पिटल / फिरोजपुर, उत्तर रेलवे में  COVID-19 महामारी के कारण अनुबंध आधार पर पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर  भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. पात्र उम्मीदवार 30 अप्रैल 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    22:43 (IST)26 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: EMRS में आवेदन के लिए देना होगा इतना शुल्क

    प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 2000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा वहीं पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (TGT) और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (PGT) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    22:21 (IST)26 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: रिक्त पदों का विवरण

    प्रिंसिपल - 175 पद
    वाइस प्रिंसिपल - 116 पद
    पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (TGT) - 1244 पद
    ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (PGT) - 1944 पद

    22:00 (IST)26 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: EMRS में आवेदन की अंतिम तिथि है नजदीक

    देशभर के 17 राज्यों में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों (EMRS) में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, PGT और TGT के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया tribal.nic.in पर जारी है। सभी पात्र उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद होने से पहले जितनी जल्दी हो सके पदों पर आवेदन करें। आवेदन 30 अप्रैल 2021 को बंद कर दिए जाएंगे। यह भर्ती अभियान देश भर के 17 राज्यों में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों (EMRS) में लगभग 3479 टीचिंग स्टाफ के रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जो जून के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाना है। 

    21:27 (IST)26 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: मल्टी टास्किंग स्टाफ के रिक्त पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि

    योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में सेना भर्ती  के लिए आवेदन कर सकते हैं और आयु, योग्यता, अनुभव, पेशे, जाति, चरित्र, अधिवास के समर्थन में प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी के साथ आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 मई 2021 है।

    20:59 (IST)26 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए निर्धारित योग्यता

    मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास या समकक्ष होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    20:30 (IST)26 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: सेना के रिक्त पदों पर ऐसे होगा चयन

    स्क्रीनिंग
    लिखित परीक्षा
    मेडिकल
    साक्षात्कार

    19:53 (IST)26 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: सेना के रिक्त पदों पर आवेदन के लिए निर्धारित आयु सीमा

    मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्युनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है। गवर्मेंट सर्वेंट के लिए निर्धारित आयु 35 वर्ष निर्धारित है। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    19:31 (IST)26 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: सेना में नौकरी का मौका

    सेना भर्ती कार्यालय (AR0), नागपुर ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) (सफाईवाला) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) (मैसेंजर) के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। और इच्छुक उम्मीदवार 10 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में सेना एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    19:00 (IST)26 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: JKPSC में आवेदन की अंतिम तिथि

    इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जम्मू एवं कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 मई 2021 है।

    18:31 (IST)26 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: असिस्टेंट इंजीनियर, डिप्टी रिसर्च ऑफिसर सहित अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता

    जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) के असिस्टेंट इंजीनियर, डिप्टी रिसर्च ऑफिसर सहित अन्य पदों पर आवेदन करने करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ब्रांच से इंजीनियरिंग सहित अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    18:01 (IST)26 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: JKPSC मेें रिक्त पदों का विवरण

    असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) जल शक्ति विभाग: 19 पद
    असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) लोक निर्माण (आर एंड बी) विभाग: 22 पद
    डिप्टी रिसर्च ऑफिसर लोक निर्माण (आर एंड बी) विभाग: 02 पद
    डिप्टी रिसर्च ऑफिसर लोक निर्माण (आर एंड बी) विभाग: 02 पद

    17:36 (IST)26 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: असिस्टेंट इंजीनियर, डिप्टी रिसर्च ऑफिसर सहित कई पद खाली

    जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर, डिप्टी रिसर्च ऑफिसर सहित अन्य के 45 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जम्मू एवं कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 07 मई 2021 है।

    17:09 (IST)26 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब के रिक्त पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों स्कूल शिक्षा विभाग की ऑफिशियल  वेबसाइट Educationrecruitmentboard.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथइ 1 मई, 2021 है।

    16:46 (IST)26 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब के रिक्त पदों पर आवेदन के लिए देना होगा इतना शुल्क

    स्कूल शिक्षा विभाग के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल और अन्य कैटगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपए देना होगा। एससी और एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के लिए 500 रुपए देना होगा। एक्स सर्विस मैन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान किया गया है।

    16:08 (IST)26 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब में आवेदन के लिए होनी चाहिए यह योग्यता

    स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन करने की अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    15:40 (IST)26 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग में रिक्त पदों की संख्या

    अंग्रेजी - 899 सीमा क्षेत्र
    अंग्रेजी - 380 बैकलॉग
    गणित - 595 बैकलॉग
    विज्ञान - 518 बैकलॉग

    15:14 (IST)26 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: स्कूल शिक्षा विभाग में 2300 से ज्यादा पद खाली

    स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब ने मास्टर के पद पर भर्ती के लिए एक नई अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार Educationrecruitmentboard.com पर 05 मई 2021 से पहले या उससे पहले पंजाब शिक्षा मास्टर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 2392 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 1279 अंग्रेजी के लिए, 595 मैथ्स के लिए और 518 वैकेंसी साइंस विषयों के लिए बैकलॉग और बॉर्डर पोस्ट के तहत हैं। रिक्त पदों की कुल संख्या 2392 है।

    14:49 (IST)26 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPSC में रिक्त पदों का विवरण

    संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा जारी शार्ट नोटिस के अनुसार शिक्षा निदेशालय, शिक्षा विभाग में कुल 363 रिक्तियां उपलब्ध हैं। कुल में से 208 रिक्तियां पुरुष के लिए और 155 महिला के लिए हैं।

    14:27 (IST)26 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPSC ने जारी की भर्ती नोटिफिकेशन

    संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 24 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021 तक रोजगार समाचार पत्र में प्रधानाचार्य के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UPSC के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट - upsconline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। यूपीएससी जल्द ही अपनी वेबसाइट  ups.gov.in. पर विस्तृत विवरण जारी करेगा ।

    14:02 (IST)26 Apr 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NHM महाराष्ट्र पात्रता मानदंड

    फिजिशियन  - एमडी (मेडिसिन)

    एनेस्थेटिस्ट - एनेस्थीसिया में डिग्री / डिप्लोमा.

    एमओ - एमबीबीएस.

    आयुष एमओ - बीएएमएस / बीयूएमएस.

    स्टाफ नर्स - GNM / B.Sc नर्सिंग

    एक्स-रे-टेक्निशियन - भौतिकी / रसायन विज्ञान / जीव विज्ञान के साथ बी.एससी.

    ईसीजी टेक्निशियन - बी.एससी। भौतिकी / रसायन विज्ञान / जीव विज्ञान लैब तकनीशियन के साथ - बी.एससी.

    फार्मासिस्ट - D.Pharm / B.Pharm.

    स्टोर ऑफिसर - स्टोर ऑफिसर के रूप में 1 वर्ष के अनुभव के साथ कोई भी ग्रेजुएट डिग्री.

    वार्ड बॉय - 10वीं पास.