सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम देशभर में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। एम्स, कल्याणी (डब्ल्यूबी) ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 27 मई 2021 से 29 मई 2021 तक आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) के पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। लिंक सक्रिय होने के बाद उम्मीदवार एनएचएआई की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर डिप्टी मैनेजर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। NHAI आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 28 मई 2021 है।
Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
10वीं पास युवाओं के लिए बिहार पोस्टल सर्किल में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। बिहार पोस्टल सर्कल, इंडिया पोस्ट ने ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक के रूप में ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार बिहार डाक सर्कल भर्ती 2021 के लिए 27 अप्रैल 2021 से आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट यानी appost.in पर आवेदन की आखिरी तारीख 26 मई 2021 है। मध्य रेलवे ने पल्मोनरी मेडिसिन में इंटेंसिविस्ट के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है, उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए 21 मई 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here
Highlights
जनरल एम्प्लोयी (स्वीपर) - 1 पद
पीईएम/पीटीआई सह मैट्रन - 1 पद
सैनिक स्कूल नालंदा भर्ती 2021 पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं.
सैनिक स्कूल नालंदा भर्ती 2021 आयु सीमा - 18 से 50 वर्ष 50
सैनिक स्कूल नालंदा भर्ती 2021 वेतन - 20,000/- रुपये प्रति माह.
सैनिक स्कूल, नालंदा ने जनरल एम्प्लोयी (स्वीपर) और पीईएम/पीटीआई सह मैट्रन के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. आवश्यक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों पर 11 जून 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य आवेदक 15 जून 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी (NJA) नौकरी अधिसूचना 2021 में आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी (NJA) ने 03 अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंटेंट और इलेक्ट्रीशियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक 15 जून 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी (NJA) नौकरी अधिसूचना 2021 में आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य आवेदक 31 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड (NHIDCL) नौकरी अधिसूचना 2021 में आवेदन कर सकते हैं.
नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड (NHIDCL) ने 61 मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक 31 मई 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड (NHIDCL) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सरदार स्वर्ण सिंह राष्ट्रीय जैव ऊर्जा संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 जून 2021 है।
1.जूनियर रिसर्च फेलो: रु. 31,000 प्रति माह.
2.सीनियररिसर्चफेलो: रु. 35,000 प्रति माह.
3.रिसर्च एसोसिएट - I: रु. 47,000 प्रति माह.
बेसिक साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट (PG) डिग्री एवं NET/GATE उत्तीर्ण या प्रोफेशनल कोर्स में ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री।
स्कॉलर जो नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट – CSIR/UGC NET द्वारा चयनित हुए हों एवं गेट।
आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 15 मई 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 05 जून 2021
सरदार स्वर्ण सिंह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायो एनर्जी जूनियर रिसर्च फेलो, सीनियर रिसर्च फेलो और रिसर्च एसोसिएट रिक्ति विवरण: जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ)/सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ)/रिसर्च एसोसिएट (आरए): 09 पद
सरदार स्वर्ण सिंह नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायो एनर्जी ने जूनियर रिसर्च फेलो, सीनियर रिसर्च फेलो और रिसर्च एसोसिएट के 09 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सरदार स्वर्ण सिंह राष्ट्रीय जैव ऊर्जा संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 जून 2021 है.
इच्छुक उम्मीदवार एनएचएम सीएचओ भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट sams.co.in/ पर 15 मई से 31 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
21 से 40 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट)
एनएचएम एमपी सीएचओ पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
प्रशिक्षण/इंटर्नशिप अवधि के सफल समापन पर 25,000 रुपये प्रति माह वेतन +15,000 रुपये प्रति माह परफॉरमेंस-आधारित प्रोत्साहन.
एनएचएम सीएचओ पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
बीएससी (नर्सिंग) / पोस्ट बेसिक बी.एससी. (नर्सिंग)/जीएनएम/बीएएमएस
आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 15 मई 2021
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 31 मई 2021
एनएचएम एमपी रिक्ति विवरण:
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर - 2850 पद
1.जून-21 - 585 पद
2.जुलाई-21 - 1680 पद
3.अक्टूबर-21 - 585 पद
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने 6 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स के माध्यम से कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार एनएचएम एमपी सीएचओ भर्ती 2021 के लिए 15 मई से 31 मई 2021 तक SAMS की वेबसाइट - sams.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।
गृह मंत्रालय (MHA) के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार लॉ आफिसर के 3 पद रिक्त हैं। सीनियर अकाउंट ऑफिसर के 1 पद, सुपरवाइजर के 6 पद और चीफ सुपरवाइजर के 5 पद रिक्त हैं। लॉ ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को रु. 35,000 से रु. 60,000 रुपए प्रतिमाह, चीफ सुपरवाइजर/सलाहकार के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 60 हजार रुपए , सुपरवाइजर/सलाहकार के पदों पर आवेदन करने के लिए 40000 रुपए वेतनमान दिया जाएगा और सीनियर अकाउंट्स ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 50,000 प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा।
गृह मंत्रालय (MHA) ने हेड ऑफिस के लिए लॉ ऑफिसर ग्रेड- I, लॉ ऑफिसर ग्रेड 2, सीनियर अकाउंट ऑफिसर, चीफ सुपरवाइजर / सलाहकार (डीएस / यूएस स्तर) और सुपरवाइजर / सलाहकार के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। ये भर्तियां दिल्ली में सीईपीआई और मुंबई, कोलकाता और लखनऊ में इसके 3 शाखा कार्यालय पर अनुबंध के आधार पर होंगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 24 मई 2021 को या उससे पहले ऑफिशियल वेबसाइट -mha.gov.in निर्धारित प्रारूप में इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
सीनियर रेजिडेंट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 67,700 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। वहीं GDMO के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 1,01,000 रुपए प्रति माह के हिसाब से वेतन दिया जाएगा। योग्य उम्मीदवार 24 मई 2021 को सुबह 9 बजे ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, एनएच-3, एनआईटी, फरीदाबाद में वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं GDMO में पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदावारों के पास मांगी गई डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम, फरीदाबाद द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सीनियर रेजिडेंट के 71 पद और GDMO के 30 पदों के लिए आवेदन जारी किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को संस्थान के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम, फरीदाबाद, हरियाणा ने अपनी वेबसाइट - esic.nic.in पर सीनियर रेजिडेंट और GDMO पोस्ट के लिए के एक अधिसूचना प्रकाशित की है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार ईएसआईसी हरियाणा के लिए आवेदन कर 24 मई 2021 को साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं।
अधिसूचना पढ़ने के बाद, आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र खोलने और इसे सावधानीपूर्वक भरने की आवश्यकता है। ऑनलाइन फॉर्म पूरा करने के बाद, आगे उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें। रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित करने की तिथि से 4 सप्ताह के भीतर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत किया जाना चाहिए।
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज (ANDC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 जून 2021 है। आवेदनकर्ताओं को आधिकारिक वेबसाइट- http://www.andcollege.du.ac.in पर ऑनलाइन फॉर्म जमा करके आवेदन करना होगा।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार वेतनमान मिलेगा, जिसमें यूजीसी / दिल्ली विश्वविद्यालय के मानदंडों के अनुसार 57700 रुपए और अन्य भत्ता दिया जाएगा। आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज ने 41 सहायक प्रोफेसर पदों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री पूरी करने वाले उम्मीदवारों को नियुक्त करने के लिए नौकरी की अधिसूचना जारी की है। पात्र उम्मीदवार 08 जून 2021 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज (ANDC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 41 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज (ANDC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 जून 2021 है।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा। स्टेनोग्राफर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 से 81100 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 रुपए से लेकर 63200 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
स्टेनोग्राफर ग्रेड II, लोअर डिवीजन क्लर्क और सिविलियन मोटर ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित है। सुखानी, कारपेंटर और मल्टी टास्किंग स्टाफ के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु सीमा की पूर्ण जानाकरी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए टाइपिंग का भी ज्ञान होना चाहिए। लोअर डिवीजन क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास एवं कंप्यूटर पर टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए। मल्टी टास्किंग स्टाफ के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 10 पास या समकक्ष होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
स्टेनोग्राफर ग्रेड II: 4 पद,
लोअर डिवीजन क्लर्क: 10 पद,
सिविलियन मोटर ड्राइवर: 7 पद,
सुखानी: 1 पद,
कारपेंटर: 1 पोस्ट,
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS): 60 पद
कमांडेंट, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, ने स्टेनोग्राफर II, एलडीसी, सिविलियन मोटर ड्राइवर, सुखानी, कारपेंटर, एमटीएस पदों सहित ग्रेड सी में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 83 रिक्तियां भरी जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 मई 2021 को या उससे पहले ऑफलाइन माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन रिक्त पदों पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट keralapsc.gov.in पर जाना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 02 जून 2021 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।
क्लर्क - 19000-43600 रुपए,
जूनियर टाइपिस्ट क्लर्क - 5250-8390 रुपए,
जूनियर क्लर्क - 5120-14640 रुपए (PR),
LDC - 9190 - 15780 रुपए (PR),
जूनियर मैनेजर (अकाउंट) - 39500-83000 रुपए,
असिस्टेंट इंजीनियर - 39500 – 83000 रुपए,
स्टेट टेक्स ऑफिसर - 39,500 - 83,000 रुपए
वेतनमान की जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट देखें।
केरल पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार क्लर्क के रिक्त पदों की कुल संख्या 9 है, जूनियर टाइपिस्ट क्लर्क के कुल 1 पद रिक्त है। जूनियर क्लर्क के रिक्त पदों की संख्या 3 है, LDC का 1 पद रिक्त है। जूनियर मैनेजर (अकाउंट) के रिक्त पदों की कुल संख्या 4 है। असिस्टेंट इंजीनियर के रिक्त 83 पद रिक्त है। स्टेट टेक्स ऑफिसर के 4 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर (आयुर्वेदिक मेडिकल एजूकेशन) के 21 पद खाली हैं। रिक्त पदों की जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट देखें।
केरल पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) ने हाई स्कूल टीचर, जूनियर लैंग्वेज टीचर, जूनियर क्लर्क, असिस्टेंट प्रोफेसर, नर्सिंग ट्यूटर, स्टेट टैक्स ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर मैनेजर, लेक्चरर, आर्टिस्ट, ओवेरर जैसे विभिन्न पदों के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार KPSC की ऑफिशियल वेबसाइट - keralapsc.gov.in के माध्यन से 02 जून 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार का चयन साक्षात्कार में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग आवेदन और उम्मीदवारों के आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन के बाद की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल डिग्री (एमडी / एमएस / डीएनबी) या संबंधित विषय में समकक्ष योग्यता.
एम्स कल्याणी भर्ती 2021 आयु सीमा - 45 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
एम्स कल्याणी भर्ती 2021 वेतन - रु. 79,209/- प्रति माह
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), कल्याणी (डब्ल्यूबी) ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. उम्मीदवार 27 मई 2021 से 29 मई 2021 तक आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
सिस्टम इंजीनियर - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन.
वेटरनरी डॉक्टर - बीवीएससी में प्रथम श्रेणी. कम से कम 3 साल का प्रासंगिक अनुभव या कम से कम 1 वर्ष के प्रासंगिक अनुभव के साथ प्रथम श्रेणी एमवीएससी.
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री.
रजिस्ट्रार के सेक्रेटरी: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री. अंग्रेजी में टाइपिंग में प्रवीणता कम से कम 40 शब्द प्रति मिनट की गति.
असिस्टेंट ग्रेड I: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक.
असिस्टेंट प्रोफेसर -2 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर - 1 पद
एसोसिएट प्रोफेसर - 1 पद
नॉन-टीचिंग
सिस्टम इंजीनियर - 1 पद
वेटरनरी डॉक्टर- 1 पद
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर- 1 पद
रजिस्ट्रार के सेक्रेटरी- 1 पद
असिस्टेंट ग्रेड- I- 1 पद