देश भर में कई सरकारी संस्थान अपने यहां के रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगते हैं। हम यहां आपको केंद्र और राज्य सरकारों के साथ ही UPSC, SSC, DSSSB, UPPSC सहित अन्य संस्थानों द्वारा निकाली गई सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने  पटवारी, जूनियर असिस्टेंट, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्ट, जूनियर स्टाफ नर्स, लाइब्रेरियन, जूनियर इलेक्ट्रीशियन, जूनियर फार्मासिस्ट, जूनियर नर्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आर्टिस्ट, जूनियर ऑक्यूपेशनल आदि के पद के 2300 से ज्यादा  रिक्त पदों को भरने की अधिसूचना जारी की है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार JKSSB पटवारी भर्ती के लिए 12 मई 2021 से पहले या jkssb.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

देशभर के 17 राज्यों में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों (EMRS) में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, PGT और TGT के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया tribal.nic.in पर जारी है। सभी पात्र उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद होने से पहले जितनी जल्दी हो सके पदों पर आवेदन करें। आवेदन 30 अप्रैल 2021 को बंद होने वाली थी जिसे बढ़ा कर अब 31 मई, 2021 कर दिया गया है। यह भर्ती अभियान देश भर के 17 राज्यों में एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों (EMRS) में लगभग 3479 टीचिंग स्टाफ के रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जो जून के पहले सप्ताह में आयोजित किया जाना है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) के पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर डिप्टी मैनेजर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। NHAI आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 मई 2021 है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा। डिप्टी मैनेजर (टेक्निकल) के पदों पर उम्मीदवारों का चयन GATE 2021 के स्कोर के आधार पर किया जाएगा।

UPSC Exam 2021: यूपीएससी के एग्जाम से पहले कैंडिडेट्स कर रहे ये मांग, पेपर 27 जून को

RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here

Live Blog

12:54 (IST)11 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NWDA में आयु सीमा

जूनियर इंजीनियर - 18-27 वर्ष

हिंदी ट्रांसलेटर - 21-30 वर्ष

जूनियर लअकाउंट ऑफिसर 21-30 वर्ष

अपर डिवीजन क्लर्क - 18-27 वर्ष

आशुलिपिक - 18-27 वर्ष

लोअर डिवीजन क्लर्क - 18-27 वर्ष

(अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूडी / महिलाओं के लिए आयु में छूट, सरकार के नियमों के अनुसार)

11:42 (IST)11 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NWDA में इन पदों के लिए अलग हैं पात्रताएं

स्टेनोग्राफर - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण। कौशल (शॉर्टहैंड) टेस्ट (कंप्यूटर पर) 80 wpm की गति से।

लोअर डिवीजन क्लर्क - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से  12वीं कक्षा उत्तीर्ण; और 35 w.p.m की टाइपिंग गति अंग्रेजी में या 30 w.p.m. कंप्यूटर पर हिंदी में.

11:02 (IST)11 May 2021
NWDA जेई, स्टेनो, यूडीसी, एलडीसी और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड

जूनियर इंजीनियर - सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष।

जूनियर लअकाउंट ऑफिसर- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से वाणिज्य में डिग्री.सरकारी कार्यालय / पीएसयू / स्वायत्त निकाय / सांविधिक निकाय में कैश और एकाउंट में तीन वर्ष का अनुभव।

अपर डिवीजन क्लर्क - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री.

10:32 (IST)11 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NWDA में मिलेगी इतनी सैलरी

जूनियर इंजीनियर - सलेवल- 6 (रूपये 35400-112400/-)

हिंदी ट्रांसलेटर - सलेवल- 6 (रूपये 35400-112400/-)

जूनियर अकाउंट ऑफिसर लेवल- 6 (रूपये 35400-112400/-)

अपर डिवीजन क्लर्क - लेवल- 4  (रूपये 25500- 81100/-)

स्टेनोग्राफर- लेवल- 4  (रूपये 25500- 81100/-)

लोअर डिवीजन क्लर्क - लेवल -2 (रूपये9900- 63200 / -)

10:08 (IST)11 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NWDA में इन पदों पर होनी है भर्ती

जूनियर इंजीनियर - 16

हिंदी ट्रांसलेटर - 01

जूनियर अकाउंट ऑफिसर- 05

अपर डिवीजन क्लर्क - 12

स्टेनोग्राफर - 5

लोअर डिवीजन क्लर्क - 23

09:36 (IST)11 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NWDA भर्ती 2021 अधिसूचना

राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी (NWDA), दिल्ली ने जूनियर इंजीनियर, हिंदी ट्रांसलेटर जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर, अपर डिवीजन क्लर्क, अपर डिवीजन क्लर्क स्टेनोग्राफर ग्रेड- II और LDC के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार NWDA दिल्ली भर्ती 2021 के लिए 10 मई 2021 से आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 जून 2021 है।

08:40 (IST)11 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2021 है।

08:16 (IST)11 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: EESL में इतनी मिलेगी सैलीर

वेतन: (ए) सीपीएसई के आवेदक न्यूनतम रैंक / स्तर (ई 8) या उससे ऊपर दो साल के लिए निम्न या उच्च वेतनमान में होना चाहिए

(i) रु. 7250-8250 (आईडीए) प्री 01/01/1992

(ii) रु. 9500-11500 (आईडीए) पोस्ट 01/01/1992

(iii) रु. 20500-26500 (आईडीए) पोस्ट 01/01/1997

(iv) रु. 51300-73000 (आईडीए) पोस्ट 01/01/2007

(v) रु. 120000-280000 (आईडीए) पोस्ट 01.01.2017

(vi) रु. 18400-22400 (सीडीए) पूर्व संशोधित पोस्ट 01.01.1996

(vii) रु. 37400-67000 + जीपी 10000 (सीडीए) पोस्ट 01.01.2006

(viii) रु. 144200-218200 (स्तर 14) सीडीए पोस्ट 01.01.2016

07:50 (IST)11 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: EESL में डायरेक्टर (फाइनेंस) नौकरी के लिए पात्रता मानदंड

उम्मीदवार के पास कॉस्ट अकाउंटेंट / चार्टर्ड अकाउंटेंट / फुल टाइम एमबीए (फाइनेंस) / फुल टाइम पीजीडीएम (फाइनेंस) डिग्री होना चाहिए या अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड के साथ समकक्ष योग्यता होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

07:23 (IST)11 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: EESL भर्ती 2021

ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL) ने डायरेक्टर (फाइनेंस) के पद पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई 2021 है।

06:56 (IST)11 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: MES भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत इन पदों के लिए 17 मई 2021 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

MES ड्राफ्ट्समैन और सुपरवाइजर पदों के लिए पात्रता मानदंड: ड्राफ्ट्समैन - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में डिप्लोमा।

06:37 (IST)11 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: MES में आवेदन के लिए जरूरी तारीखें

एमईएस आवेदन की अंतिम तिथि - 17 मई 2021
एमईएस परीक्षा तिथि - 20 मई 2021 

MES में खाली पद

कुल पद - 502

सुपरवाइजर - 450 पद

ड्राफ्ट्समैन - 52 पद

06:07 (IST)11 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: MES भर्ती 2021 अधिसूचना

मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस (MES) ने सुपरवाइजर (बी / एस) और ड्राफ्ट्समैन (डी 'मैन) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत इन पदों के लिए 17 मई 2021 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

22:33 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: SSSB Punjab में कई पदों पर हो रही हैं भर्तियां

अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, पंजाब (SSSB Punjab) ने पंजाब पुलिस जेल विभाग के लिए वार्डन और मैट्रन के पद के लिए भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार PSSSB Punjab Recruitment 2021 के लिए 10 मई से 31 मई 2021 तक PSSSB की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। PSSSB आवेदन शुल्क की अंतिम तिथि 02 जून, 2021 है। कुल 847 रिक्तियां अधिसूचित हैं जिनमें से 815 वार्डन (केवल पुरुष के लिए) और 32 मैट्रन के पद के लिए हैं (केवल महिला के लिए) हैं।

22:10 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: इंडिया पोस्ट में नौकरी का मौका

इंडिया पोस्ट (भारतीय डाकघर) ने महाराष्ट्र और बिहार में ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को सक्रिय कर दिया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 26 मई 2021 से पहले इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट यानी appost.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

21:48 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: दक्षिणी रेलवे (SR) में ऐसे करें आवेदन

दक्षिणी रेलवे (SR) के मेडिकल प्रैक्टिशनर्स और पैरा मेडिकल (नर्सिंग स्टाफ) के पदों पर आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 13 मई 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते। उम्मीदवार दक्षिणी रेलवे (SR) की ऑफिशियल वेबसाइट  sr.indianrailways.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

21:22 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: दक्षिणी रेलवे (SR) में आवेदन के लिए होनी चाहिए इतनी आयु

दक्षिणी रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेश के अनुसार नर्सिंग स्टाफ के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदावारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। मेडिकल प्रैक्टिशनर्स (डॉक्टर्स)  के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 53 वर्ष होनी चाहिए। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन या फोन के माध्यम से इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

20:53 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: रेलवे के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए होनी चाहिए इतनी योग्यता

नर्सिंग स्टाफ के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारतीय नर्सिंग परिषद  से मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Sc (नर्सिंग) या जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में 03 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। वहीं मेडिकल प्रैक्टिशनर्स (डॉक्टर्स) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

20:23 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: रेलवे में चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा इतना वेतनमान

दक्षिणी रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मेडिकल प्रैक्टिशनर्स (डॉक्टर्स) के कुल 16 पद रिक्त हैं वहीं नर्सिंग स्टाफ के 16 पदों पर भर्ती की जाएगी।  मेडिकल प्रैक्टिशनर्स (डॉक्टर्स) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 75000 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। नर्सिंग स्टाफ के पद पर चयनित उम्मीदवारों को सातवें लेवल के अनुसार 44,900 रुपए और डीए सहित अन्य भत्ता भी दिए जाएंगे।

19:59 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: रेलवे में नौकरी का मौका

दक्षिणी रेलवे (SR) ने NGO / MAS, JTJ CGL, TBM, MS, TNPM में DRH / AJJ और रेलवे स्वास्थ्य इकाइयों में अधिकतम छह महीने की अवधि के लिए फुल टाइम मेडिकल प्रैक्टिशनर्स और पैरा मेडिकल (नर्सिंग स्टाफ) के लिए एक अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से 13 मई 2021 को या उससे पहले sr.indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

19:39 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: CRPF में इतने साल की होगी नौकरी

इन पदों पर नियुक्ति अनुबंध के आधार पर है और अनुबंध की नियुक्ति की अवधि एक वर्ष के लिए होगी। चयनित उम्मीदवारों को भविष्य निधि, पेंशन, ग्रेच्युटी, चिकित्सा उपस्थिति उपचार, वरिष्ठता, पदोन्नति आदि जैसे किसी भी लाभ या नियमित आधार पर नियुक्त सरकारी सेवक को उपलब्ध किसी भी अन्य लाभ के हकदार नहीं होंगे।

19:16 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: CRPF में आवेदन के लिए होनी चाहिए इतनी आयु

जो उम्मीदवार जीडीएमओ पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपनी एमबीबीएस की डिग्री पूरी कर लेनी चाहिए और अपनी इंटर्नशिप भी कर लेनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु सीमा 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

18:49 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: CRPF में ऐसे होगा चयन

सभी स्थानों पर इंटरव्यू एक ही तिथि और उसी समय पर आयोजित किया जाएगा जो सुबह 9 बजे शुरू होगा। वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने के दौरान, उम्मीदवारों को सभी संबंधित दस्तावेजों की मूल प्रति और फोटोकॉपी (डिग्री, आयु प्रमाण और अनुभव प्रमाण पत्र आदि) सादे कागज में आवेदन के साथ आवेदन करने के लिए पोस्ट का नाम और पांच पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना होगा । साक्षात्कार के बाद उम्मीदवारों का  मेडिकल टेस्ट होगी।

18:19 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: CRPF में नौकरी का मौका

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, CRPF ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर, GDMO पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक सूचना सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवारों को 13 मई 2021 को इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। इस भर्ती अभियान में पुणे, हैदराबाद और देश भर के अन्य स्थानों में 54 GDMO के पद भरे जाएंगे।

17:53 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: KPSC में आवेदन करने की अंतिम तिथि

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन रिक्त पदों पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट keralapsc.gov.in पर जाना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 02 जून 2021 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

17:30 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: KPSC में चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा इतना वेतनमान

क्लर्क - 19000-43600 रुपए, 
जूनियर टाइपिस्ट क्लर्क - 5250-8390 रुपए, 
जूनियर क्लर्क - 5120-14640 रुपए (PR), 
LDC -  9190 - 15780 रुपए (PR), 
जूनियर मैनेजर (अकाउंट) - 39500-83000 रुपए, 
असिस्टेंट इंजीनियर - 39500 – 83000 रुपए, 
स्टेट टेक्स ऑफिसर -  39,500 - 83,000 रुपए, 
वेतनमान की जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट देखें।

17:05 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: केरल पब्लिक सर्विस कमीशन के रिक्त पदों का विवरण

केरल पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार क्लर्क के रिक्त पदों की कुल संख्या 9 है, जूनियर टाइपिस्ट क्लर्क के कुल 1 पद रिक्त है। जूनियर क्लर्क के रिक्त पदों की संख्या 3 है, LDC का 1 पद रिक्त है। जूनियर मैनेजर (अकाउंट) के रिक्त पदों की कुल संख्या 4 है। असिस्टेंट इंजीनियर के रिक्त 83 पद रिक्त है। स्टेट टेक्स ऑफिसर के 4 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर (आयुर्वेदिक मेडिकल एजूकेशन) के 21 पद खाली हैं। रिक्त पदों की जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट देखें।

16:37 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: हाई स्कूल टीचर, जूनियर लैंग्वेज टीचर, जूनियर क्लर्क सहित कई पद खाली

केरल पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) ने हाई स्कूल टीचर, जूनियर लैंग्वेज टीचर, जूनियर क्लर्क, असिस्टेंट प्रोफेसर, नर्सिंग ट्यूटर, स्टेट टैक्स ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर मैनेजर, लेक्चरर, आर्टिस्ट, ओवेरर जैसे विभिन्न पदों के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है।  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार KPSC की ऑफिशियल वेबसाइट - keralapsc.gov.in के माध्यन से 02 जून 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

16:09 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: ANDC में आवेदन करते समय रखें इन बातों का ध्यान

अधिसूचना पढ़ने के बाद, आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र खोलने और इसे सावधानीपूर्वक भरने की आवश्यकता है। ऑनलाइन फॉर्म पूरा करने के बाद, आगे उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें। रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित करने की तिथि से 4 सप्ताह के भीतर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत किया जाना चाहिए।

15:41 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: ANDC में आवेदन की अंतिम तिथि

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज (ANDC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 जून 2021 है। आवेदनकर्ताओं को आधिकारिक वेबसाइट- http://www.andcollege.du.ac.in पर ऑनलाइन फॉर्म जमा करके आवेदन करना होगा। 

15:16 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: ANDC में चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा इतना वेतनमान

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार वेतनमान मिलेगा, जिसमें यूजीसी / दिल्ली विश्वविद्यालय के मानदंडों के अनुसार  57700  रुपए और अन्य भत्ता दिया जाएगा।

14:51 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: ANDC में आवेदन के लिए निर्धारित योग्यता

आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज ने 41 सहायक प्रोफेसर पदों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री पूरी करने वाले उम्मीदवारों को नियुक्त करने के लिए नौकरी की अधिसूचना जारी की है। पात्र उम्मीदवार 08 मई 2021 से 08 जून 2021 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

14:26 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: ANDC में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर मौका

आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज (ANDC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 41 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज (ANDC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 जून 2021 है। 

14:02 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: वेस्टर्न रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2021 से भरे जाने हैं ये पद

सीएमपी - 9 पद

नर्सिंग सिस्टर - 8 पद

हॉस्पिटल अटेंडेंट - 10 पद

वेस्टर्न रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2021 पात्रता 

सीएमपी - एमबीबीएस (एमसीआई मान्यता प्राप्त).

नर्सिंग सिस्टर- पंजीकृत नर्स का प्रमाणपत्र. जनरल नर्सिंग में 3 वर्ष का कोर्स या बीएससी.

हॉस्पिटल अटेंडेंट - COVID अस्पताल में काम करने का अनुभव के साथ मैट्रिक पास

13:29 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: वेस्टर्न रेलवे पैरामेडिकल रिक्रूटमेंट 2021

वेस्टर्न रेलवे (WR) ने CCC, मुंबई, सेंट्रल और CHC-वलसाड, मुंबई डिवीजन में COVID अलगाव वार्ड में CMP, नर्सिंग सिस्टर और हॉस्पिटल अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. आवश्यक योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 7 मई 2021 से 11 मई 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन 13 मई को निर्धारित ऑनलाइन वीडियो साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।

12:47 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BFUHS भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार BFUHS भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से 08 मई से 22 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

12:14 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BFHUS टेक्निशियन और चिकित्सक पदों के लिए पात्रता मानदंड

1.रेडियोग्राफर - विज्ञान में 10 + 2 और रेडियोग्राफी में बी.एससी.
2.टेक्निशियन - साइंस में 10 + 2 और बी.एससी
3.फिज़ियो थेरेपिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट - साइंस में 10 + 2 एवं ग्रेजुएट की डिग्री 

11:43 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BFUHS में इन पदों पर होनी है भर्ती

कुल पद - 139
रेडियोग्राफर - २9
एनेस्थीसियाटेक्निशियन- 10
ईसीजी टेक्निशियन - 11
डायलिसिसटेक्निशियन- 20
कार्डियकटेक्निशियन- 10
सीएसएसडी टेक्निशियन - 10
MGPS टेक्निशियन - 14
फिसियो थेरेपिस्ट - 10
स्पीच थेरेपिस्ट - 04
औडोमेट्रिकटेक्निशियन- 03
रेडियोथेरेपी टेक्निशियन - 18

11:12 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BFUHS भर्ती 2021 अधिसूचना

बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) ने रेडियोग्राफर, एनेस्थीसिया टेक्निशियन, ईसीजी टेक्निशियन, डायलिसिस टेक्निशियन, कार्डिएक टेक्निशियन, सीएसएसडी टेक्निशियन, एमजीपीएस टेक्निशियन, फिजियो थेरेपिस्ट, ऑडीओमेट्रिक, टेक्निशियन और रेडियोथेरेपी टेक्निशियन अपनी वेबसाइट यानी bfuhs.ac.in पर इन पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.bfuhs.ac.in पर 08 मई 2021 से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 22 मई 2021 है।

10:52 (IST)10 May 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UCIL MO भर्ती 2021 अनुभव और वेतन

अनुभव 03 से 05 वर्ष - रु .75000 / -

05 वर्ष से अधिक का अनुभव- रु. 90,000 / -

UCIL MO भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें:

इच्छुक उम्मीदवार वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए अपने मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और प्रशंसापत्र के साथ अपनी योग्यता, अनुभव आदि के लिए उपस्थित हो सकते हैं. साक्षात्कार में भाग लेने के लिए कोई टीए / डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा. साक्षात्कार 11 मई 2021 को आयोजित किया जाना है.