देशभर में कई सरकारी संस्थाओं द्वारा समय समय पर रिक्त पदों पर इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जाते हैं। उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम ने असिस्टेंट मैनेजर के 26 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2021 है।
Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (APSSB) संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर परीक्षा 2021 के माध्यम से विभिन्न विभागों में ग्रेड सी के लिए विभिन्न रिक्तियों की भर्ती करने जा रहा है। सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन होने के बाद apssb.nic.in पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे। यह भर्ती अभियान 179 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए किया जा रहा है। आवेदन केवल apssb.nic.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) ने मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 15 जून 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here
सीएसआईआर (CSIR) यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (UCMS) ने अपने वेबसाइट पर असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार यूसीएमएस ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 30 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC पे मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत वेतन दिया जाएगा।
डायरेक्टर ऑफ अकाउंटिंग (DOA) में अकाउंट क्लर्क के रिक्त पदों की संख्या 43 है। इनमें से पीडब्ल्यूडी - 01, एसटी - 05, ओबीसी - 11 EWS - 04, स्पोर्ट्सपर्सन - 02 अनारक्षित (यूआर) - 20 पद रिक्त हैं। लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के कुल 40 पद खाली है। इनमें से पीडब्ल्यूडी - 01, ST - 04, SC - 02, ओबीसी - 10, EWS - 04, स्वतंत्रता सेनानी (सीएफएफ) - 02 के बच्चे, स्पोर्ट्सपर्सन - 03, भूतपूर्व सैनिक (पूर्व एसएम) - 03 और अनारक्षित (यूआर) - 11 पद रिक्त हैं। मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 29 पद रिक्त हैं। इनमें से पीडब्ल्यूडी - 02, ओबीसी - 12, EWS - 02, स्वतंत्रता सेनानी (सीएफएफ) - 02 के बच्चे, स्पोर्ट्सपर्सन - 02 और अनारक्षित (UR) - 09 पद रिक्त हैं।
डायरेक्टर ऑफ अकाउंटिंग (DOA), गोवा सरकार ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अकाउंट क्लर्क, लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन लिंक 17 मई 2021 से 07 जून 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट accountgoa.gov.in पर उपलब्ध होगा।
सोल्जर जीडी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कम से कम 33% या समकक्ष के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए। सोल्जर टेक्निकल के पद के लिए उम्मीदवार को विज्ञान में कम से कम 50 % या समकक्ष के साथ 10+2 पास होना चाहिए। सोल्जर क्लर्क/एसकेटी पद के लिए कम से कम 60% के साथ 10+2 पास होना चाहिए और 50% अंकों के साथ अंग्रेजी और मैथ्स/एकाउंटिंग/बुककीपिंग का अध्ययन किया होना चाहिए। वहीं, सोल्जर ट्रेड्समैन के लिए संबंधित ट्रेड में 10वीं/आईटीआई होना चाहिए।
उम्मीदवार 27 जून 2021 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि इन स्थानों पर 11 जुलाई 2021 से 2 अगस्त 2021 तक रैलियां आयोजित की जाएंगी। सेना भर्ती रैली में स्थान के अनुसार भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है।
भारतीय सेना अलवर, जयपुर, कोटा, झुंझुनू और जोधपुर सहित राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर भर्ती रैली आयोजित करने जा रही है। राजस्थान के उम्मीदवारों के पास भर्ती रैली में शामिल होने का अच्छा अवसर है। उपरोक्त पदों के लिए joinindianarmy.gov.in पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मन्यताप्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बीएससी के बाद इग्नू द्वारा प्रमाणित सामुदायिक स्वास्थ्य (बीपीसीसीएच) में सर्टिफिकेट एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश का निवासी होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें।
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25000 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। SC, ST और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी। वेतनमान और आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हिमाचल प्रदेश (NHM HP) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 940 है। कुल रिक्त पदों में से समान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 396 पद, एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 176 पद , एसटी उम्मीदवारों के लिए 34 पद और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 142 पद रिक्त हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हिमाचल प्रदेश (NHM HP) ने http://www.nrhmhp.gov.in या http://www.hphealth.nic.in पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार NHM HP CHO Recruitment के लिए 21 जून 2021 तक या उससे पहले spcjobs.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मांगे दस्तावेजों के साथ 21 जून से 30 जून 2021 तक महानिदेशालय बोर्डर सुरक्षा बल, ब्लॉक नंबर 10, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली- 03 में वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं। उम्मीदवार मांगे गए दस्तावेंजों और अन्य जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें।
स्पेशलिस्ट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 85,000 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 75,000 प्रतिमाह दिया जाएगा। वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
स्पेशलिस्ट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित स्पेशलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा; डिग्री धारकों के लिए एक वर्ष का अनुभव और पीजी / डिप्लोमा के बाद संबंधित विशेषता में डिप्लोमा धारक के लिए दूसरा वर्ष एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं। जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास एमबीबीएस की डिग्री एवं इंटर्नशिप होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट देखें।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बीएसएफ कम्पोजिट अस्पतालों/बीएसएफ अस्पतालों में जीडीएमओ और स्पेशलिस्ट के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। मांगी गई योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 21 जून 2021 से 30 जून 2021 तक वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 89 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से 27 स्पेशलिस्ट पद के लिए और 62 जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के लिए हैं।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के पद के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस जॉब ओपनिंग के लिए 10वीं , 12वीं , बीए, बीबीए, आईटीआई, एमबीए/पीजीडीएम पास आवेदन कर सकते हैं।
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)/ इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक और आईसीटीएसएम/ फिटर, स्ट्रक्चरल फिटर और रिगर/ पाइप फिटर/वेल्डर (जी एंड ई) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कक्षा 10वीं के अलावा संबंधित ट्रेड में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन पास होना चाहिए। साथ ही, इंडस्ट्री या टीचिंग या फिर ट्रेनिंग में 5 साल का अनुभव होना चाहिए या फिर मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, प्रोडक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी मे डिप्लोमा के साथ इंडस्ट्री, टीचिंग या ट्रेनिंग में 3 साल का अनुभव होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एमडीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDSL) ने ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के 8 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएसएल) की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जून 2021 है।
उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए फिजिक्स और मैथ्स के साथ कक्षा 12 में कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए। फ्लाइंग और ग्राउंड पोस्ट के लिए अलग-अलग एजुकेशन क्राइटेरिया है। इसके अलावा इंडियन एयरफोर्स ने फिज़िकल फिटनेस और मेडिकल स्टैंडर्ड का क्राइटेरिया भी बताया है। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।
फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, कमर्शियल पायलट लाइसेंस रखने वाले उम्मीदवारों के लिए 26 वर्ष तक की छूट होगी। वहीं, ग्राउंड ड्यूटी के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 26 साल के बीच होनी चाहिए। नियमों के अनुसार, पाठ्यक्रम शुरू होने के समय, 25 साल से कम आयु के उम्मीदवारों को अविवाहित होना चाहिए।
इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) ने एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2/2021 के लिए तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों पदों के लिए फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर 1 जून 2021 से 30 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
यह परीक्षा ऑफलाइन मोड से कराई जाएगी। जिसमें हर गलत जवाब पर 0.25 marks की negative marking होगी। उम्मीदवार UPSSSC PET का Syllabus नोटिफिकेशन पर जाकर देख सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर 25 मई से 21 जून 2021 तक फॉर्म भर सकते है।
UP PET Exam के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 की परीक्षा पास की है, और उनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच की है तो वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) लखनऊ, ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर UP Preliminary Eligibility Test (PET) 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पीईटी परीक्षा 2021 के लिए 25 मई 2021 से 21 जून 2021 तक आवेदन किया जा सकता है। फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 21 जून 2021 है।
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), भुवनेश्वर ने सीनियर रेज़िडेंट के 90 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को 7वें सीपीसी के अंतर्गत वेतन मिलेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbhubaneswar.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में MD/MS/DNB होना चाहिए। इसके अलावा प्रोफेशन में अनुभव भी होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://www.du.ac.in पर या फिर यूसीएमएस की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ucms.ac.in पर चेक कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार यूसीएमएस की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ucms.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: फिर न्यूज़ सेक्शन में "ONLINE APPLICATION FOR THE POST OF THE ASSISTANT PROFESSOR IN VARIOUS DEPARTMENT” के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
स्टेप 4: इसके बाद Apply Online के लिंक पर क्लिक करें और सभी आवश्यक जानकारी भरें।
स्टेप 5: आवेदन जमा करें और फिर उसको डाउनलोड कर लें।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार यूसीएमएस ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 30 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC पे मैट्रिक्स लेवल 11 के तहत वेतन दिया जाएगा। उम्मीदवार यूसीएमएस की आधिकारिक वेबसाइट पर पदों के लिए 29 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख 9 जुलाई 2021 के 3 बजे तक है।
सीएसआईआर (CSIR) यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (UCMS) ने अपने वेबसाइट पर असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2021 है। उम्मीदवारों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.statebankofsikkim.com के माध्यम से अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। उम्मीदवार केवल 30 जून 2021 (17.00 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अप्रैल, 2021 से की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 39,100 से 57,367 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। वेतनमान और आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम में सिक्किम मूल के पात्र भारतीय नागरिकों से असिस्टेंट मैनेजर (एएम) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। असिस्टेंट मैनेजर के कुल रिक्त पदों की संख्या 26 है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रजुएशन डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सिक्किम राज्य की किसी भी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम ने असिस्टेंट मैनेजर के 26 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2021 है।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 17 जून 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
रिकॉर्ड कीपर/रिकॉर्ड क्लर्क/कंप्यूटर ऑपरेटर- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास.
लेबोरेटरी असिस्टेंट- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास और किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से लेबोरेटरी असिस्टेंट में सर्टिफिकेट कोर्स किया हो.
एग्रीकल्चर फील्ड असिस्टेंट (जूनियर)- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास।
जूनियर सचिवालय सहायक, एलडीसी (जिला स्थापना), एलडीसी, डाटा एंट्री ऑपरेटर - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 12 पास प्रमाण पत्र; कंप्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड टेस्ट। रिकॉर्ड कीपर/रिकॉर्ड क्लर्क/कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 से 81 हजार रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा।
शैक्षिक योग्यता और वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
रिकॉर्ड कीपर/रिकॉर्ड क्लर्क/कंप्यूटर ऑपरेटर - 9 पद,
लेबोरेटरी असिस्टेंट - 1 पद,
एग्रीकल्चर फील्ड असिस्टेंट (जूनियर) - 11 पद,
जूनियर सचिवालय सहायक - 8 पद,
डाटा एंट्री ऑपरेटर - 17 पद,
एलडीसी (जिला स्थापना) - 54 पद,
एलडीसी - 79 पद
अरुणाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (APSSB) संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर परीक्षा 2021 के माध्यम से विभिन्न विभागों में ग्रेड सी के लिए विभिन्न रिक्तियों की भर्ती करने जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन 18 मई से शुरू होने जा रहे हैं। सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन होने के बाद apssb.nic.in पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे।
इन पदों के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार UP Police SI Recruitment 2021 के लिए 15 जून 2021 तक uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
सब इंस्पेक्टर (एसआई) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला) - 9027
यूआर - 3613
ईडब्ल्यूएस - 902
ओबीसी - 2437
एससी - 1895
एसटी - 180
प्लाटून कमांडर पीएसी / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) - 484
यूआर - 194
ईडब्ल्यूएस - 48
ओबीसी - 131
एससी - 101
एसटी - 10
फायर सर्विस सेकंड ऑफिसर (पुरुष) - 23
यूआर - 10
ईडब्ल्यूएस - 2
ओबीसी - 6
एससी - 5
आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, पीएसटी, पीईटी, अंतिम सूची और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। कुल 9534 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 9027 एसआई पदों के लिए, 484 प्लाटून कमांडर के लिए और 23 फायर सर्विस सेकेंड ऑफिसर पदों के लिए यूपी पुलिस भारती 2021 के तहत हैं। UP SI Bharti 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को स्नातक होना चाहिए।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRB) ने 9000 से ज्यादा सब इंस्पेक्टर (एसआई), सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और फायर सर्विस सेकंड ऑफिसर (पुरुष) पद के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि फिर से बढ़ा दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UPPRB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 15 जून 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।