केंद्र सरकार और राज्य सरकार समय समय पर अपने विभागों में रिक्त पदों के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगते हैं। उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान विद्युत विभाग उत्पादन निगम लिमिटेड ने असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, जूनियर केमिस्ट और इनफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट के विभिन्न पदों के लिए आधिकारिक इंजीनियर भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 7 जून 2021 से 21 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

CRPF Recruitment 2021: सीआरपीएफ में नौकरी के लिए 25 जून तक करें आवेदन, सैलरी 60,000 रुपए महीने तक

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सहायक जिला अभियोजन अधिकारी (ADPO) के पद के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार MPPSC ADPO Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in के माध्यम से 17 जून से 16 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने हेड मास्टर के 83 पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार आरपीएससी भर्ती 2021 के लिए 14 जून से 13 जुलाई तक राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    20:22 (IST)10 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HSSC हरियाणा पुलिस कांस्टेबल वेतन

    वेतनमान: रु.21700-69100- लेवल-3, सेल-I
    HSSC कांस्टेबल पात्रता मानदंड:
    शैक्षिक योग्यता:
    उम्मीदवार को सभी श्रेणियों के लिए किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/संस्थान से 10+2 या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए.
    एक विषय या उच्च शिक्षा के रूप में हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक

    19:56 (IST)10 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HSSC हरियाणा पुलिस कांस्टेबल रिक्ति विवरण

    कमांडो विंग में पुरुष कांस्टेबल - 520
    1.जनरल=187
    2.एससी=93
    3.बीसीए=72
    4.बीसीबी=42
    5.ईडब्ल्यूएस=52
    6.ईएसएम जनरल = 37
    7.ईएसएम एससी = 11
    8.ईएसएम बीसीए = 11
    9.ईएसएम बीसीबी = 15

    14:05 (IST)10 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HSSC हरियाणा पुलिस कांस्टेबल महत्वपूर्ण तिथियां


    1.आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 14 जून 2021
    2.आवेदन की अंतिम तिथि - 29 जून 2021 रात 11:59 बजे तक
    3. शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 05 जुलाई 2021

    13:36 (IST)10 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: इस आधार पर होगा चयन

    HSSC कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जून 2021 है. पुरुष कांस्टेबल पद के लिए 500 से अधिक रिक्तियां उपलब्ध हैं. हरियाणा कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए. चयन पीटी, पीईटी और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

    13:06 (IST)10 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    उम्मीदवार न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जून 2021 है।

    12:41 (IST)10 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NPCIL FT जनरल सर्जन और जीडीएमओ

    FT जनरल सर्जन: 01 पद

    FT जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर: 01 पद

    वेतन:

    FT जनरल सर्जन (एमओ/डी): रु. 87,200 प्रति माह

    FT जीडीएमओ (एमओ/सी): रु. प्रति माह 72,600

    12:06 (IST)10 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NPCIL भर्ती 2021

    न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने FT जनरल सर्जन और जीडीएमओ के 02 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जून 2021 है।

    11:42 (IST)10 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    उम्मीदवार गुजरात प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (GTU)की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जून 2021 है.

    11:14 (IST)10 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: GTU भर्ती 2021

    गुजरात टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी (GTU) ने टीचिंग और नॉन टीचिंग के 32 पदों पर भर्ती के लिए पात्र व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य व्यक्ति गुजरात प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (GTU) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जून 2021 है।

    10:50 (IST)10 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: स्वास्थ्य विभाग हरयाणा भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ महानिदेशक स्वास्थ्य सेवा, हरियाणा, (एनसीडी डिवीजन) सेक्टर -6, पंचकुला, हरियाणा के पते पर 25 जून 2021 तक या उससे पहले पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं.

    09:55 (IST)10 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: स्वास्थ्य विभाग हरियाणा भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

    रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट (सीनियर कंसल्टेंट) - भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 (1956 का 102) की अनुसूची में शामिल बेसिक विश्वविद्यालय योग्यता; एमसीआई / एनबीई द्वारा मान्यता प्राप्त रेडिएशन थेरेपी / रेडिएशन ऑन्कोलॉजी में पीजी डिग्री.

    रेडिएशन थेरेपी टेक्नोलॉजिस्ट - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषयों के साथ 10+2 या समकक्ष; रेडियोथेरेपी में इन फील्ड प्रशिक्षण के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 साल का रेडिएशन थेरेपी टेक्नोलॉजिस्ट कोर्स या समकक्ष योग्यता.

    09:36 (IST)10 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: स्वास्थ्य विभाग हरियाणा भर्ती 2021

    रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट (सीनियर कंसल्टेंट)  - 2 पद

    सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट (सीनियर कंसल्टेंट) - 2 पद

    मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट (सीनियर कंसल्टेंट) - 2 पद

    मेडिकल फिजिसिस्ट कम रेडियोलॉजिकल सेफ्टी ऑफिसर (आरएसओ) - 1 पद

    रेडिएशन थेरेपी टेक्नोलॉजिस्ट - 9 पद

    08:43 (IST)10 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा भर्ती 2021

    स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, हरियाणा ने तृतीयक कैंसर देखभाल केंद्र (टीसीसीसी), सिविल अस्पताल, अंबाला कैंट में रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट, मेडिकल फिजिसिस्ट, सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट (सीनियर कंसल्टेंट), मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट (सीनियर कंसल्टेंट) और अन्य पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 जून 2021 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    08:22 (IST)10 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जून 2021 है. आवेदन डिप्टी डायरेक्टर, (प्रशासन), दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी, डॉ. एस.पी. मुखर्जी मार्ग, दिल्ली-110006 कार्यालय में विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के भीतर पहुँचने चाहिए. नियत तिथि के बाद और बिना सहायक दस्तावेजों के प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट http://www.dpl.gov.in पर जाएं.

    08:00 (IST)10 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी कंसलटेंट पद और पात्रता

    कंसल्टेंट (एडमिनिस्ट्रेशन): 01 पद

    कंसल्टेंट जॉब्स के लिए पात्रता मानदंड:

    डिप्टी सेक्रेटरी/अंडर सेक्रेटरी (डिप्टी डायरेक्टर)/सेक्शन ऑफिसर या समकक्ष के पद से सेवानिवृत्त उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं. आयु सीमा: अधिकतम 65 वर्ष.

    वेतन विवरण: रु. 35,000-Rs. 40,000 प्रति माह.

    07:39 (IST)10 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी भर्ती 2021

    दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी ने कंसल्टेंट के 01 पद पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जून 2021 है।

    07:09 (IST)10 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    उम्मीदवार नवकृष्ण चौधरी सेंटर फॉर डेवलपमेंट स्टडीज, भुवनेश्वर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जुलाई 2021 है।

    प्रोजेक्ट प्रोफेसर: रु. 60000 प्रति माह.
    रिसर्च एसोसिएट: रु. 40000 प्रति माह.
    रिसर्च असिस्टेंट:: रु. 25000 प्रति माह.

    06:31 (IST)10 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NCDS में आवेदन के लिए जरूरी तारीखें और पद

    आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 07 जुलाई 2021
    नबकृष्ण चौधरी सेंटर फॉर डेवलपमेंट स्टडीज (NCDS) प्रोजेक्ट प्रोफेसर, रिसर्च एसोसिएट और रिसर्च असिस्टेंट रिक्ति विवरण:
    प्रोजेक्ट प्रोफेसर: 02 पद
    रिसर्च एसोसिएट: 03 पद
    रिसर्च असिस्टेंट: 04 पद
    प्रोजेक्ट प्रोफेसर, रिसर्च एसोसिएट और रिसर्च असिस्टेंट जॉब्स के लिए पात्रता मानदंड:
    प्रोजेक्ट प्रोफेसर: कृषि अर्थशास्त्र/अर्थशास्त्र/विकास अध्ययन/समाजशास्त्र/पोषण/कृषि क्षेत्र/ग्रामीण आजीविका में पीएचडी.
    रिसर्च एसोसिएट: अर्थशास्त्र/कृषि अर्थशास्त्र/अर्थमिति/ए एंड ए अर्थशास्त्र/सांख्यिकी/ग्रामीण आजीविका में पीएचडी.

    06:10 (IST)10 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NCDS भुवनेश्वर भर्ती 2021

    नवकृष्ण चौधरी सेंटर फॉर डेवलपमेंट स्टडीज, भुवनेश्वर ने प्रोजेक्ट प्रोफेसर, रिसर्च एसोसिएट और रिसर्च असिस्टेंट के 09 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

    21:03 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: गुंटूर भर्ती 2021

    आंध्र प्रदेश सरकार स्वास्थ्य, चिकित्सा और परिवार कल्याण विभाग ने गुंटूर जिले में डीआर वाईएसआर आरोग्य श्री हेल्थ केयर ट्रस्ट में आउटसोर्सिंग के आधार पर आरोग्य मित्र और टीम लीडर पदों की भर्ती के लिए guntur.ap.gov.in पर एक अधिसूचना प्रकाशित किया है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार गुंटूर जिला भर्ती 2021 के लिए 09 जून 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    19:59 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: MPPSC एडीपीओ के लिए चयन प्रक्रिया

    चयन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. MPPSC एडीपीओ भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

    योग्य उम्मीदवार 17 जून से 16 जुलाई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट http://www.mponline.gov.in या http://www.mppsc.com या http://www.mppsc.nic.in के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

    14:00 (IST)09 Jun 2021
    MPPSC  खाली पदो की डिटेल्स

    असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (एडीपीओ) - 92 पद

    MPPSC एडीपीओ वेतन:

    रु. 9300-34800+4200 ग्रेड पे

    MPPSC एडीपीओ पदों के लिए पात्रता मानदंड:

    शैक्षिक योग्यता: इस सम्बन्ध में जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें

    आयु सीमा: 21 से 40 वर्ष

    13:34 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: MPPSC भर्ती 2021

    मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सहायक जिला अभियोजन अधिकारी (ADPO) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार MPPSC एडीपीओ भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 17 जून से 16 जुलाई 2021 तक mppsc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

    12:59 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates:छावनी बोर्ड दिल्ली भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार छावनी सामान्य अस्पताल के लिए स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट के पद के लिए 3 जून से 22 जून 2021 तक delhi.cantt.gov.in पर आवेदन जमा कर सकते हैं.

    12:28 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: छावनी बोर्ड, दिल्ली भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

    शैक्षिक योग्यता: संबंधित विशेषता में एमडी / एमएस / स्नातकोत्तर डिप्लोमा या समकक्ष रखने वाले उम्मीदवार. आवेदक को डीएमसी/आईएमसी के साथ पंजीकृत होना चाहिए.

    छावनी बोर्ड, दिल्ली भर्ती 2021 आयु सीमा- 45 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)

    छावनी बोर्ड दिल्ली भर्ती 2021 वेतन - रु. 115800/- प्रति माह (समेकित, सर्व-समावेशी); रु. 1000 / - प्रति घंटा / अंशकालिक / ऑन-कॉल आधार के लिए आनुपातिक.

    11:57 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: छावनी बोर्ड, दिल्ली भर्ती 2021 रिक्ति विवरण

    सर्जरी (स्पेशलिटी) - 1 पद

    सर्जरी (सीनियर रेजिडेंट) - 1 पद

    रेडियोलॉजी (स्पेशलिटी) - 1 पद (1 पार्ट टाइम मॉर्निंग शिफ्ट)

    रेडियोलॉजी (सीनियर रेजिडेंट) - 1 पद

    हड्डी रोग (विशेषता) -1 पद -1

    ऑर्थोपेडिक्स (सीनियर रेजिडेंट) - 1 पद

    मेडिसिन (स्पेशलिटी) - 1 पद

    मेडिसिन (सीनियर रेजिडेंट) -2 पद

    बाल रोग (सीनियर रेजिडेंट) -2 पद Post

    इंटेंसिविस्ट (आईसीयू- स्पेशलिटी) - 1 पद

    इंटेंसिविस्ट (PICU- स्पेशलिटी)  - 1 पद

    11:28 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: छावनी बोर्ड, दिल्ली भर्ती 2021

    दिल्ली छावनी बोर्ड (सीबी) ने छावनी सामान्य अस्पताल के लिए स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 जून 2021 तक या उससे पहले ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    10:48 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: CRPF भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

    इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक  दस्तावेजों के साथ igtrg@crpf.gov.in पर मेल के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं केवल ईमेल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार किया जाएगा और किसी अन्य मोड के माध्यम से प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा और सरसरी तौर पर खारिज कर दिया जाएगा. आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2021 है।

    10:23 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: CRPF भर्ती 2021 चयन मानदंड

    पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ईमेल या कॉल लेटर के माध्यम से साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार प्रशिक्षण निदेशालय, CRPF, ईस्ट ब्लॉक-10, लेवल-7, सेक्टर-1, आर.के.पुरम, नई दिल्ली-110066 में आयोजित किया जा सकता है।

    09:52 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: CRPF भर्ती 2021 आयु सीमा

    फिजियोथेरेपिस्ट - 40 वर्ष से कम

    न्यूट्रीशनिस्ट -  50 वर्ष से कम

    (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट होगी)

    CRPF भर्ती 2021 वेतन - रु. 50,000/- से 60,000/-

    09:25 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: CRPF भर्ती के लिए पद और पात्रता

    CRPF भर्ती 2021 रिक्ति विवरण:

    फिजियोथेरेपिस्ट - 5 पद

    न्यूट्रिशनिस्ट - 1 पद
    शैक्षिक योग्यता:

    फिजियोथेरेपिस्ट- किसी मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी विश्वविद्यालय से फिजियोथेरेपी (एमपीटी (स्पोर्ट्स) में मास्टर्स डिग्री.

    न्यूट्रिशनिस्ट- एम.एससी कोर्स इन न्यूट्रिशन या पीजी डिप्लोमा इन न्यूट्रिशन एंड डायटेटिक्स

    08:49 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: CRPF भर्ती 2021

    केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने विभिन्न सेंट्रल टीम स्पोर्ट्स लोकेशंस पर अनुबंध के आधार पर फिजियोथेरेपिस्ट और न्यूट्रीशनिस्ट के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 जून 2021 तक या उससे पहले ऑफ़लाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    08:23 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HSSC कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

    पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 14 जून से 29 जून 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट (adv22021.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    07:59 (IST)09 Jun 2021

    वेतनमान: रु.21700-69100- लेवल-3
    HSSC कांस्टेबल पात्रता मानदंड:
    शैक्षिक योग्यता:
    उम्मीदवार को सभी श्रेणियों के लिए किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/संस्थान से 10+2 या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए.
    एक विषय या उच्च शिक्षा के रूप में हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक.

    07:05 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HSSC हरियाणा पुलिस कांस्टेबल रिक्ति विवरण

    कमांडो विंग में पुरुष कांस्टेबल - 520
    1.जनरल=187
    2.एससी=93
    3.बीसीए=72
    4.बीसीबी=42
    5.ईडब्ल्यूएस=52
    6.ईएसएम जनरल = 37
    7.ईएसएम एससी = 11
    8.ईएसएम बीसीए = 11
    9.ईएसएम बीसीबी = 15

    06:42 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HSSC हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए जरूरी तारीखें

    1.आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 14 जून 2021
    2.आवेदन की अंतिम तिथि - 29 जून 2021 रात 11:59 बजे तक
    3. शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 05 जुलाई 2021

    06:20 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HSSC कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख

    HSSC कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जून 2021 है. पुरुष कांस्टेबल पद के लिए 500 से अधिक रिक्तियां उपलब्ध हैं. हरियाणा कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए. चयन पीटी, पीईटी और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

    06:08 (IST)09 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HSSC हरियाणा पुलिस भर्ती 2021 अधिसूचना

    हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अपनी वेबसाइट - hssc.gov.in पर पुलिस विभाग कमांडो विंग (ग्रुप सी) में पुरुष कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए एक नई भर्ती अधिसूचना जारी किया है, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी https://adv22021.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx के माध्यम से 14 जून 2021 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर सकते हैं।

    22:31 (IST)08 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: Canara Bank में ऐसे होगा चयन

    इन पदों पर उम्मीदवार शॉर्ट-लिस्टिंग (यदि आयोजित की जाती है) आवेदन में घोषित अपनी योग्यता / पद की योग्यता केअनुभव को प्रमाणित करने के लिए उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों / प्रमाण पत्रों आदि पर आधारित होगी। उम्मीदवारों का अंतिम चयन इंटरव्यू में उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। चयन प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    22:08 (IST)08 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: Canara Bank में आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता

    केनरा बैंक  द्वारा जारी नोटिफिकेश के अनुसार चीफ डिजिटल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से  B.E./ B.Tech और MBA और सर्टिफिकेशन इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (PMP) होना चाहिए। बीएफएसआई क्षेत्र में 10 साल और वर्तमान में स्केल IV डिवीजनल / चीफ मैनेजर और ऊपर या समकक्ष पद पर काम कर रहे हैं। शैक्षिक योग्यता और अनुभव की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।