देशभर में केंद्र और राज्य सरकारों ने अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरियां निकाल रखी हैं। उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने कंबाइंड स्टेट (सिविल) अपर सब ओर्डिनेट सर्विस एग्जामिनेशन -2021 (Upper PCS) के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार UKPSC Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in के माध्यम से 30 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने अपनी वेबसाइट यानी rsmssb.rajasthan.gov पर फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर (AFO) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बोर्ड द्वारा 600 से अधिक पदों को इस भर्ती प्रक्रिया से भरा जाना है। उम्मीदवारों को RSMSSB फायरमैन भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। RSMSSB फायरमैन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू होगी और 19 सितंबर 2021 तक जारी रहेगी।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: CHECK HERE
UPSC: अनंतनाग के अतहर ने दूसरे प्रयास में पाई थी दूसरी रैंक, परीक्षा के लिए यह थी उनकी स्ट्रेटजी
रक्षा मंत्रालय ने सिविलियन मोटर ड्राइवर और पेस्ट कंट्रोल वर्कर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदक 28 अगस्त 2021 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। लोक स्वास्थ्य विभाग (पीएचडी), महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न हिस्सों में ग्रुप डी और ग्रुप ए पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। कुल 4618 पदों पर भर्ती होनी है, जिनमें से 3466 पद ग्रुप डी के लिए और 1152 ग्रुप ए मेडिकल ऑफिसर के लिए हैं।
RRB Group D 2021 Exam Date, Admit Card LIVE Updates Check Here
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 साल एवं अधिकतम आयु 42 साल निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इलेक्शन नायब तहसीलदार के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीए/बीकॉम या समकक्ष होना चाहिए। इलेक्शन कानूनगो के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीए/बी.कॉम या समकक्ष होना चाहिए। वर्क सुपरवाइजर के पद पर अप्लाई करने के लिए मैट्रिक या उच्चतर और आईटीआई होना चाहिए। ऑटो डीजल मैकेनिक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मैट्रिक या उच्चतर और आईटीआई और एक विषय के रूप में हिंदी / संस्कृत के साथ मैट्रिक। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
आयोग इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए इलेक्शन नायब तहसीलदार, इलेक्शन कानूनगो, ऑटो डीजल मैकेनिक, रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर, इंस्पेक्टर, इलेक्ट्रीशियन, जूनियर मैकेनिक, अकाउंट क्लर्क, स्टोर कीपर, स्टोर क्लर्क, सहायक बीज उत्पादन अधिकारी, टर्नर इंस्ट्रक्टर, फिटर इंस्ट्रक्टर और कारपेंटर इंस्ट्रक्टर, फार्मासिस्ट, लेबोरेटरी टेक्निशियन जैसे विभिन्न पदो पर भर्ती करेगा।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने विज्ञापन संख्या 01/2020 के तहत विभिन्न पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार HSSC Recruitment 2021 के लिए 16 अगस्त 2021 को या उससे पहले आयोग की ऑफिशियल बेवबासइट hssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार Punjab Education Board ETT Recruitment 2021 के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से 03 अगस्त से 18 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
पंजाब राज्य प्रारंभिक शिक्षा (टीचिंग कैडर) ग्रुप सी सर्विस रूल 2018 के तहत कुल 6635 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। ETT Recruitment 2021 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए साथ ही उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से टीचिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
पंजाब के शिक्षा भर्ती बोर्ड ने प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षण (ETT) के पद पर भर्ती के संबंध में एक अधिसूचना प्रकाशित की है। उम्मीदवार 03 अगस्त 2021 से आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजाब ईटीटी आवेदन लिंक 18 अगस्त 2021 तक एक्टिव रहेगा।
स्पेशलिस्ट ऑफिस के पद के लिए UBI Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू से गुजरना होगा। स्पेशलिस्ट ऑफिस के पद के लिए ऑनलाइन परीक्षा एमसीक्यू आधारित होगी। इसमें लैंग्वेज एबिलिटी, एप्टीट्यूड, रीजनिंग जैसे विषय शामिल हैं। स्पेशलिस्ट ऑफिस के पद चयन की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट Unionbankofindia.co.in पर जाएं।
स्टेप 2: नीचे स्क्रॉल करें और भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: Union Bank Recruitment Project 2021-22 (Specialist Officers) लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: पोर्टल में लॉग इन करें।
जिन पदों के लिए UBI Recruitment 2021 शुरू हुई है, उनमें सीनियर मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर, फॉरेक्स, असिस्टेंट मैनेजर, टेक्निकल मैटर, मैनेजर, रिस्क, मैनेजर, सिविल इंजीनियर, मैनेजर, आर्किटेक्ट और अन्य शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु और शैक्षिक योग्यता अलग अलग निर्धारित है। आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) ने 'स्पेशलिस्ट ऑफिसर' के पदों के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 347 हैं। स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 12 अगस्त से शुरू हुए और 3 सितंबर, 2021 को समाप्त होंगे।
UKPSC Recruitment 2021 के माध्यम से कुल 224 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, डीएसपी के 10 पद, फाइनेंस ऑफिसर के 18 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 28 पद, इंफॉर्मेशन ऑफिसर के 12 पद, स्टैटिसटिकल ऑफीसर के 1 पद और असिस्टेंट डायरेक्टर इंडस्ट्री / मैनेजर के 17 पद सहित अन्य कई पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपए से 1,77,500 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने कंबाइंड स्टेट (सिविल) अपर सब ओर्डिनेट सर्विस एग्जामिनेशन -2021 (Upper PCS) के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार UKPSC Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in के माध्यम से 30 अगस्त तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू की जा चुकी है।
एग्जीक्यूटिव के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी के लिए 50% अंक होने चाहिए। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में एग्जीक्यूटिव पद पर चयनित उम्मीदवारों को पहले साल प्रतिमाह 29 हजार रुपए वेतनमान दिया जाएगा। वहीं दूसरे साल उम्मीदवारों को 31 हजार रुपए प्रतिमाह और सर्विस के तीसरे साल में 34 हजार रुपए प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा। वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें।
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एग्जीक्यूटिव के कुल रिक्त पदों की संख्या 920 है। इनमें से 373 पद अनारक्षित हैं। एससी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित पदों की संख्या 138 और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित पदों की संख्या 69 है। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 248 और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 92 पद आरक्षित हैं।
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने एग्जीक्यूटिव पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। IDBI Bank की कई शाखाओं और कार्यालयों में अनुबंध के आधार पर कुल 920 रिक्तियां उपलब्ध हैं। IDBI Bank Executive Recruitment 2021 की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2021 है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार IDBI Bank की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 23 अगस्त 2021 तक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.gov.in के जरिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) के सहायक अभियोजन अधिकारी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जुलाई, 2021 से की जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 44,900 से 1,42,400 रुपए वेतनमान दिया जाएगा।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की संख्या 63 है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट पास होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। वे सभी उम्मीदवार जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हैं, अब 23 अगस्त 2021 को या उससे पहले ukpsc.gov.in पर अपने ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ओलंपिक खेलों (सीनियर कैटेगरी) में देश का प्रतिनिधित्व किया या विश्व कप (जूनियर / युवा / सीनियर वर्ग) / विश्व चैंपियनशिप (जूनियर / सीनियर श्रेणी) / एशियाई खेलों (सीनियर कैटेगरी) / राष्ट्रमंडल में कम से कम तीसरा स्थान प्राप्त किया हो। लेवल 4 और 5 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। वहीं लेवल 1 और 2 पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 2 पर चयनित उम्मीदवारों को 19900 से 63200 रुपए वेतनमान दिया जाएगा और पे मैट्रिक्स लेवल 3 पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 से 69100 रुपए वेतनामान दिया जाएगा। पे मैट्रिक्स लेवल 4 पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 रुपए से 81100 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा। वहीं पे मैट्रिक्स लेवल 5 के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 29200 रुपए से 92300 रुपए तक वेतनमान दिया जाएगा।
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, वेस्टर्न रेलवे स्पोर्ट्स कोटा के तहत ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। निर्धारित योग्यता और अनुभव रखने वाले उम्मीदवार 3 सितंबर 2021 को या उससे पहले rrc-wr.com पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए पेपर 90 नंबर का होगा। इस एग्जाम में सवाल ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों टाइप के होंगे। इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि ऑनलाइन परीक्षा की भाषा मराठी होगी। इसमें बैंकिग और सहयोग से 30 नंबर, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स से 20 नंबर, कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था से 10 नंबर, मराठी भाषा ज्ञान से 10 नंबर, कंप्यूटर एवं सूचना प्रोद्योगिकी से 10 नंबर और इंटेलिजेंस से 10 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे।
इन पदों पर आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 फीसदी नंबरों के साथ पास होना चाहिए। कैंडिडेट्स एमएससी आईटी या सरकार दारा मान्यता प्राप्त संगठन से कम से कम 90 दिन की ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट होना चाहिए। आयु सीमा की गणना 30 जून 2021 से की जाएगी। बैंक ने अपने पास इन पदों की संख्या को कम या ज्यादा करने का अधिकार अपने पास रखा है। इसके अलावा किसी भी स्तर पर भर्ती को निलंबित करने का अधिकार अपने पास रखा है। इन पदों पर नौकरी पाने वालों को 22,000 रुपए महीने सैलरी मिलेगी।
पुणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (PDCC) ने अपनी वेबसाइट - pdccbank.co.in पर क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। उम्मीदवार PDCC बैंक क्लर्क भर्ती 2021 के लिए 16 अगस्त 2021 तक punedccbank.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बैंक द्वारा कुल 356 पदों को नोटिफाई किया गया है। उम्मीदवार पीडीसीसी क्लर्क 2021 के बारे में अधिक डिटेल्स जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और अन्य की पूरी जानकारी यहां पा सकते हैं।
अगर आप कुशल खिलाड़ी हैं और सीमा सुरक्षा बल द्वारा निर्धारित स्पोर्ट्स योग्यता रखते हैं तो आपके लिए कांस्टेबल बनने का सुनहरा मौका है. उल्लेखनीय है कि सीमा सुरक्षा बल (BSF), गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने 07 अगस्त से 13 अगस्त 2021 तक के रोजगार समाचार पत्र में अस्थायी आधार पर कांस्टेबल (जीडी) के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. सभी योग्य खिलाड़ियों से rectt.bsf.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये हैं.
आवेदक कर्मचारी राज्य बीमा निगम, हैदराबाद नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 20 अगस्त 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
फैकल्टी: एनएमसी (एमसीआई) के मानदंडों के अनुसार.
सुपर स्पेशलिस्ट: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस डिग्री और प्रासंगिक स्पेशलिटी में पीजी डिग्री.
सीनियर रेजिडेंट: संबंधित स्पेशलिटी में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा.
जूनियर रेजिडेंट: एमएनसी से मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम, हैदराबाद ने फैकल्टी, स्पेशलिस्ट, सीनियर रेजिडेंट और जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक कर्मचारी राज्य बीमा निगम, हैदराबाद नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से 20 अगस्त 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
आवेदक 21 सितंबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
स्टेनो ग्रेड डी
कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा
जूनियर अकाउंटेंट
जिन्होंने सचिवालय प्रशिक्षण और प्रबंधन संस्थान में कैश और अकाउंट वर्क्स में प्रशिक्षण प्राप्त किया है और कैश और अकाउंटऔर बजट कार्य में तीन वर्षों का अनुभव रखते हैं.
अकाउंटेंट
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स डिग्री.
सीनियर रिसर्च ऑफिसर
(i) पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, स्टेटिस्टिक्स, सोशियोलॉजी में मास्टर्स डिग्री.
(ii) सोशल साइंस में 4 वर्षों के रिसर्च का अनुभव.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने स्टेनो ग्रेड डी, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट प्रोग्रामर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक 21 सितंबर 2021 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) नौकरी अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं.
UKPSC एफआरओ आवेदन शुल्क:
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार - रुपये 176.55/-
केवल उत्तराखंड के एससी / एसटी उम्मीदवार - 86.55 / - रुपये
पीएच- 26.55/- रुपये
नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
चयन निम्न आधार पर किया जाएगा:
1. प्रारंभिक परीक्षा
2. मुख्य परीक्षा
3.साक्षात्कार
साइंस में स्नातक डिग्री या एग्रीकल्चर, बॉटनी, केमिस्ट्री, कंप्यूटर एप्लीकेशन, कंप्यूटर साइंस, सिविल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/मेकेनिकल एनवायर्नमेंटल साइंस/फॉरेस्ट्री, जियोलॉजी/हॉर्टिकल्चर/मैथमेटिक्स/फिजिक्स/स्टेटिस्टिक्स/वेटनरी साइंस/जूलॉजी में बीई / बी.टेक.