केंद्र और राज्य सरकारों ने अलग अलग विभागों में सरकारी नौकरियां निकाल रखी हैं। केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC), बिहार पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर फायरमैन के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। बिहार पुलिस फायरमैन ऑनलाइन आवेदन आज यानि 24 फरवरी 2021 से शुरू होगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार सीएसबीसी फायरमैन भर्ती 2021 के लिए 25 मार्च 2021 से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

पूर्व मध्य रेलवे ने सेंट्रल रेलवे, हाजीपुर, बिहार में सीए, जनरल असिस्टेंट, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है। ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के तहत ओडिशा चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवा कैडर में ग्रुप ए (जूनियर शाखा) मेडिकल ऑफिसर (असिस्टेंट सर्जन) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन मोड से 25 मार्च 2021 तक opsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card Download: Check Here

Live Blog

13:52 (IST)24 Feb 2021
TNHB ड्राइवर और ऑफिस असिस्टेंट भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक tnhb.tn.gov.in पर ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं।

13:39 (IST)24 Feb 2021
TNHB ड्राईवर और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता:

ऑफिस असिस्टेंट - 8वीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए, और साइकिलिंग पता होना चाहिए

ड्राईवर - ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और भारी वाहनों को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले व्यक्तियों को तीन साल का अनुभव होना चाहिए, और अपॉइंटमेंट ऑथरिटव की संतुष्टि के लिए तमिल में पढ़ने और लिखने में सक्षम होना चाहिए.

आयु सीमा:

सामान्य - 30 वर्ष

एमबीसी / डीएनसी / बीसी और बीसी (एम) - 32 वर्ष

एससी, एससी (ए), एसटी - 35 वर्ष

13:17 (IST)24 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: TNHB में पद और सैलरी

ऑफिस असिस्टेंट - 10 पद

ड्राइवर - 5 पद

TNHB वेतन:

ऑफिस असिस्टेंट - रु. 15700-50000 (स्तर -1)

ड्राइवर - रु. 19000-62000 (स्तर -8)

12:57 (IST)24 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: TNHB भर्ती 2021

तमिलनाडु और हाउसिंग बोर्ड (TNHB) ने सीधी भर्ती के तहत ऑफिस असिस्टेंट और ड्राईवर के पदों पर भर्ती अधिसूचना प्रकाशित किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - tnhb.tn.gov.in पर ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए 22 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

12:38 (IST)24 Feb 2021
HAL अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

पात्र उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों में अपना आवेदन जमा करते हैं:
चरण 1: अप्रेंटिसशिप पोर्टल- apprenticeshipindia.org पर पंजीकरण करें.
चरण 2: अप्रेंटिसशिप पोर्टल http://www.apprenticeshipindia.org पर HAL-नासिक खोज और आवेदन करें.
चरण 3: लिंक खोलें - docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSedzB_fpt897wM2tfNJprEZargN205xKzU4Y DKK1IkxK_g / viewform? Vc = 0 & c = 0 & w = 1 & w = 1 / flr =
चरण 4: आवेदन पत्र में आवश्यक रूप से डेटा दर्ज करें और इसे जमा करें.
चरण 5: सफल आवेदन का संदेश सबमिट करने के बाद आएगा  जो आपकी ईमेल आईडी पर भेजी जाएंगी.

11:56 (IST)24 Feb 2021
HAL अप्रेंटिस पदों के लिए पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता: पूर्व आईटीआई उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेडों से आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए और एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए.

11:24 (IST)24 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HAL में इन पदों पर होनी है भर्ती

आवेदन की अंतिम तिथि - 13 मार्च 2021
HAL रिक्ति विवरण:
कुल - 475 पद
फिटर- 210
टर्नर- 28
मैकेनिस्ट- 26
बढ़ई- 03
मशीन- 06
इलेक्ट्रीशियन- 78
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) - 08
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 08
पेंटर (सामान्य) - 05
शीट मेटल वर्कर- 04
मैकेनिक- 04
कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 77
वेल्डर- 10
स्टेनोग्राफर- 08

10:36 (IST)24 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: HAL भर्ती 2021 अधिसूचना

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने नासिक डिवीजन के तहत वर्ष 2021-22 के लिए अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है। योग्य EX-ITI ट्रेड अप्रेंटिस HAL अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट  apprenticeshipindia.org पर 13 मार्च 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

10:08 (IST)24 Feb 2021
बिहार पुलिस फायरमैन शारीरिक परीक्षण

1.दौड़

2.शोट-पुट

3.हाई जम्प

बिहार पुलिस फायरमैन भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार CSBC की वेबसाइट (csbc.bih.nic.in) पर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

09:34 (IST)24 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: बिहार पुलिस फायरमैन पदों के लिए चयन प्रक्रिया

चयन रिटन टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

बिहार पुलिस फायरमैन परीक्षा पैटर्न: 100 अंकों के 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे. परीक्षण की अवधि 2 घंटे है.

बिहार पुलिस फायरमैन सिलेबस: अंग्रेजी, हिंदी, गणित, S.St (Hinstory, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र) और विज्ञान (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) से 10वीं स्तर के प्रश्न होंगे. पीईटी के लिए उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 30% अंक की आवश्यकता होगी.

09:00 (IST)24 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: बिहार पुलिस फायरमैन आयु सीमा

सामान्य (पुरुष और महिला) - 18 से 25 वर्ष

बीसी पुरुष और ओबीसी पुरुष - 18 से 27 वर्ष

बीसी महिला और ओबीसी महिला - 18 से 28 वर्ष

एससी, एसटी (पुरुष और महिला) - 18 से 30 वर्ष

08:41 (IST)24 Feb 2021
बिहार पुलिस फायरमैन के लिए जरूरी तारीखें, पद और सैलरी

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 24 फरवरी 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 25 मार्च 2021

बिहार पुलिस फायरमैन रिक्ति विवरण:

कुल पद - 2380

फायरमैन (पुरुष) - 1487

फायरमैन (महिला) - 893

बिहार पुलिस फायरमैन वेतन:

स्तर 3 (रु। 21700, - 69100)

08:14 (IST)24 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: बिहार पुलिस में भर्ती

बिहार पुलिस फायरमैन भर्ती 2021 में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 10 + 2 उत्तीर्ण होना चाहिए. बिहार पुलिस फायरमैन 2021 की अधिक जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, वेतन और अन्य डिटेल्स की जानकारी हम यहां आपको दे रहे हैं।

07:54 (IST)24 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: भारतीय नौसेना में निकली हैं सरकारी नौकरी

भारतीय नौसेना ने सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट INCET TMM 01/2021 के माध्यम से विभिन्न कमांड में ग्रुप सी, ट्रेडसमैन के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे सभी उम्मीदवार जो संबंधित विषय में अपेक्षित योग्यता और अनुभव रखते हैं, वे आज यानी 22 फरवरी से joinindiannavy.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय होने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

07:42 (IST)24 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 08 मार्च 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से सिंचाई विभाग गुवाहाटी भर्ती अधिसूचना 2021 आवेदन कर सकते हैं।

07:29 (IST)24 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: सिंचाई विभाग में ग्रेड IV नौकरी के लिए पात्रता  मानदंड

उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम कक्षा-आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए. उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 12वीं पास) या उत्तीर्ण स्तर को अधिकतम माना जाएगा. हायर सेकंडरी उत्तीर्ण से ऊपर की शैक्षिक योग्यता रखने वाले व्यक्तियों को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. आयु सीमा: 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष से कम नहीं और 40 वर्ष से अधिक नहीं.

07:11 (IST)24 Feb 2021
सिंचाई विभाग गुवाहाटी ग्रेड IV रिक्ति विवरण

ग्रेड IV: 99 पद
1. अनारक्षित: कुल 39 पद (महिलाओं के लिए आरक्षित: 12)
2.OBC / MOBC: कुल 31 पद (महिलाओं के लिए आरक्षित: 09)
3.SC: कुल 06 पद (महिलाओं के लिए आरक्षित 02)
4.ST (P): कुल 09 पद (महिलाओं के लिए आरक्षित 03)
5.ST (एच): कुल 05 पद (महिलाओं के लिए आरक्षित 01)
6.EWS: कुल 04 पद (महिलाओं के लिए आरक्षित 01)
7. पीडब्ल्यूडी: कुल 05 पद (महिलाओं के लिए आरक्षित 01)

07:02 (IST)24 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: सिंचाई विभाग गुवाहाटी भर्ती 2021

सिंचाई विभाग गुवाहाटी ने ग्रेड IV पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 08 मार्च 2021 तक या उससे पहले निर्धारित  प्रारूप के माध्यम से सिंचाई विभाग गुवाहाटी भर्ती अधिसूचना 2021 आवेदन कर सकते हैं।

22:49 (IST)23 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: चयन प्रक्रिया और आयु सीमा

India Post GDS Recruitment 2021:  केवल वे उम्मीदवार जो 18 से 40 वर्ष की आयु के हैं, वे दिल्ली सर्कल में GDS के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं
चयन प्रक्रिया: आवेदन पोस्ट किए जाने के बाद, उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर दिल्ली सर्कल में जीडीएस पदों के लिए किया जाएगा।

21:56 (IST)23 Feb 2021
10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका

India Post GDS Recruitment 2021: जीडीएस भर्ती 2021 के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को देश में मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से स्थानीय भाषा, गणित और अंग्रेजी में उत्तीर्ण होने के साथ कक्षा 10 वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए।

21:32 (IST)23 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: 233 रिक्तियां, 26 फरवरी तक करें आवेदन

India Post GDS Recruitment 2021: संभावित उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि दिल्ली सर्कल में जीडीएस के पद के लिए 233 रिक्तियां हैं। उम्मीदवार GDS भर्ती 2021 के लिए सीधे https://appost.in/gdsonline/Home.aspx पर 26 फरवरी से पहले अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।

21:01 (IST)23 Feb 2021
India Post GDS Recruitment 2021: ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) की वैकेंसी

इंडिया पोस्ट ने एक अधिसूचना जारी की है, दिल्ली सर्कल के लिए ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) की रिक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। वे सभी उम्मीदवार जो इंडिया पोस्ट में जीडीएस के रूप में भर्ती होना चाहते हैं, वे भारत पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट: appost.in पर आवेदन कर सकते हैं।

20:40 (IST)23 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: RBI में पदानुसार शैक्षिक योग्यता

RBI Recruitment 2021: सहायक प्रबंधक (राजभाषा) - एक विषय के रूप में हिंदी में द्वितीय श्रेणी के मास्टर की डिग्री और 2 साल का अनुभव होना आवश्यक है।

कानूनी अधिकारी (ग्रेड-बी) - दो साल के अनुभव के साथ लॉ ग्रेजुएट।

प्रबंधक (तकनीकी सिविल) - सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक और तीन साल का अनुभव आवश्यक है।

सहायक प्रबंधक (प्रोटोकॉल और सुरक्षा) - उम्मीदवार ने सेना / नौसेना / वायु सेना में अधिकारी के पद पर कम से कम 5 वर्ष की सेवा दी हो।

19:30 (IST)23 Feb 2021
RBI भर्ती 2021 रिक्ति विवरण

RBI Recruitment 2021: सहायक प्रबंधक (राजभाषा) - 12 पोस्ट, लाइगल ऑफिसर (ग्रेड-बी) - 11 पोस्ट, मैनेजर (तकनीकी सिविल) - 1 पोस्ट और एजिस्टेंट मैनेजर (प्रोटोकॉल और सुरक्षा) - 5 पद

19:04 (IST)23 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन शुल्क

RBI Recruitment 2021: सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 600 / -
एससी / एसटी: 100 / -
परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें

18:25 (IST)23 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

RBI Recruitment 2021: आवेदन शुरू: 23 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10 मार्च 2021
वेतन परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 10 मार्च 2021
प्री एग्जाम शुरू होने की संभावना: 10 अप्रैल 2021
एडमिट कार्ड उपलब्ध: अप्रैल 2021

18:10 (IST)23 Feb 2021
RBI Recruitment 2021: non-CSG पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने non-CSG पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म 23 फरवरी से उपलब्ध कराया जाएगा। 

17:34 (IST)23 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: उम्मीदवारों को संस्थान के नियमानुसार भत्ता

HAL Recruitment 2021 Notification: इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को संस्थान के नियमानुसार भत्ता भी दिया जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष की अवधि के लिए नासिक डिवीजन के तहत वर्ष 2021-22 के लिए अपरेंटिस के पद पर चयनित किया जाएगा। भत्ता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें। 

17:06 (IST)23 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: शैक्षिक योग्यता

HAL Recruitment 2021 Notification:  इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो के पास संबंधित ट्रेडों से ITI उत्तीर्ण होना चाहिए और एनसीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

16:26 (IST)23 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: रिक्त पदों का विवरण

HAL Recruitment 2021 Notification: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पदों की संख्या 475 है। ट्रे़ड के अनुसार पदों की संख्या –फिटर- 210टर्नर- 28मैकिनिस्ट- 26कारपेंटर- ०3मशीनिस्ट- 06इलेक्ट्रीशियन- 78ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल) – 08इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 08पेंटर (सामान्य) – 05शीट मेटल वर्कर- 04मैकेनिक- 04कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक- 77वेल्डर- 10स्टेनोग्राफर- 08

15:56 (IST)23 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: apprenticeshipindia.org के माध्यम से करें आवेदन

HAL Recruitment 2021 Notification: योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार EX-ITI Trade Apprentice HAL अपरेंटिस भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर उम्मीदवार 13 मार्च 2021 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

15:33 (IST)23 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NPCIL में रिक्त पदों का विवरण

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 200 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इनमें से  सिविल के 34 पद,  मैकेनिकल के 85 पद, केमिकल के 20 पद,  इलेक्ट्रॉनिक्स के 8 पद,  इलेक्ट्रिकल  के 40 पद, इंस्ट्रूमेंटेशन के 7 पद और इंडस्ट्रियल एंड फायर सेफ्टी के 5 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 55,000 प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा।

15:33 (IST)23 Feb 2021
HAL Recruitment 2021 Notification: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में 400 से ज्यादा वैकेंसी

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने ऑफिशियल वेबसाइट – hal.india.co.in अप्रेंटिस के पद के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष की अवधि के लिए नासिक डिवीजन के तहत वर्ष 2021-22 के लिए अपरेंटिस के पद पर चयनित किया जाएगा।

14:59 (IST)23 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद खाली

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने GATE स्कोर के आधार पर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र और इच्छुक उम्मीदवारइस भर्ती  के लिए ऑफिशियल वेबसाइट npcilcareers.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन 23 फरवरी से 09 मार्च 2021 तक कर सकते हैं।

14:36 (IST)23 Feb 2021
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर भर्ती 2021

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर ने ट्रेनी इंजीनियर, ट्रेनी टेक्निशियन- I, II पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र आवेदक 24 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

14:05 (IST)23 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: बीआरओ भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन इस विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 45 दिनों के भीतर कमांडेंट जीआरईएफ सेंटर, दिघी कैंप, पुणे- 411 015 को भेज कर आवेदन कर सकते हैं।

13:46 (IST)23 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BRO में आवेदन के लिए आयु सीमा

मल्टी स्किल्ड वर्कर- 18 से 25 वर्ष
अन्य पद - 18 से 27 वर्ष

बीआरओ मल्टी स्किल्ड वर्कर, ड्राफ्ट्समैन और अन्य पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और प्रैक्टिकल टेस्ट (ट्रेड टेस्ट) और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

13:21 (IST)23 Feb 2021
बीआरओ मल्टी स्किल्ड वर्कर ड्राफ्ट्समैन और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड

ड्राफ्ट्समैन -  किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय के साथ 12वीं उत्तीर्ण हो और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आर्किटेक्चर या ड्राफ्ट्समैनशिप में दो साल का प्रमाणपत्र या मान्यता प्राप्त संस्थान से ड्राफ्ट्समैन (सिविल) में दो साल का नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट और ट्रेड में  एक वर्ष का व्यावहारिक अनुभव होना चाहिए.
स्टोर कीपर टेक्निकल -  किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या वाहनों या इंजीनियरिंग उपकरणों से संबंधित ज्ञान

13:00 (IST)23 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BRO में मिलेगी इतनी सैलरी

ड्राफ्ट्समैन - पे लेवल 5, 7 वीं सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स में 29200-92300 रूपये.
पर्यवेक्षक स्टोर -  पे लेवल 4, 7वीं CPC के अनुसार पे मैट्रिक्स में 25500-81100 रुपये.
रेडियो मैकेनिक -  पे लेवल 4, 7वीं CPC के अनुसार पे मैट्रिक्स में 25500-81100 रुपये.
लैब असिस्टेंट -  पे लेवल  3, 7वीं CPC के अनुसार पे मैट्रिक्स में 21700-69100 रूपये.
मल्टी स्किल्ड वर्कर - पे लेवल 1, 7 वीं CPC के अनुसार पे मैट्रिक्स में 18000-56900 रूपये.
स्टोर कीपर टेक्निकल -  पे लेवल 2, 7वीं CPC के अनुसार पे मैट्रिक्स में 19900-63200 रूपये.

12:40 (IST)23 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BRO पदों पर होनी है भर्ती

कुल - 459
ड्राफ्ट्समैन - 43
सुपरवाइज़र स्टोर - 11
रेडियो मैकेनिक -04
लैब असिस्‍टेंट - 01
मल्टी स्किल्ड वर्कर (मेसन) - 100
मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजन स्टेटिक) - 150
स्टोर कीपर टेक्निकल - 150