सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के लिए हम यहां देशभर में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा निकाली गई सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। आप भी अपनी पढ़ाई और एक्सपीरिएंस के मुताबिक सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। वेस्ट बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने वेस्ट बंगाल पुलिस टेलीकम्युनिकेशन-2020 में वायरलेस सुपरवाइजर (टेक्निकल) ग्रेड-II एवं वायरलेस ऑपरेटर पदों, डिपार्टमेंट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट एंड सिविल डिफेन्स, गवर्नमेंट ऑफ वेस्ट बंगाल में अग्रगामी (वेस्ट बंगाल सिविल इमरजेंसी फोर्स (WBCEF) एवं वाटर विंग सिविल डिफेन्स (WWCD) में अग्रगामी पदों एवं डिपार्टमेंट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट & सिविल डिफेन्स, गवर्नमेंट ऑफ वेस्ट बंगाल, 2019 के अंतर्गत WBNVF अग्रगामी पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
केन्द्रीय विद्यालय, सेक्टर – 24, NOIDA ने सत्र 2021-22 के लिए अनुबंध के आधार पर PRT, TGT, PGT और अन्य पदों की भर्ती के लिए noida.kvs.ac.in पर एक अधिसूचना प्रकाशित किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 19 फरवरी और 20 फरवरी 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। भारतीय सेना ने 4 साल के बीएससी (नर्सिंग) कोर्स 2021 में प्रवेश के लिए दिनांक 13 फरवरी से 19 फरवरी 2021 के रोजगार समाचार पत्र में अधिसूचना प्रकाशित की है। ऑनलाइन आवेदन भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट – joinindianarmy.nic.in पर आमंत्रित किए जाएंगे। योग्य और इच्छुक महिला उम्मीदवार MNS भर्ती 2021 के लिए 17 फरवरी 2021 से 10 मार्च 2021 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card Download: Check Here
Highlights
असिस्टेंट प्रोफेसर: संबंधित विषय में म से कम 55% अंकों के साथ (या ग्रेडिंग सिस्टम का पालन करते हुए एक पॉइंट स्केल में समकक्ष ग्रेड) मास्टर डिग्री.
मैनेजमेंट स्टडीज: प्रबंधन से संबंधित प्रासंगिक अनुशासन/बिजनेस मैनेजमेंट / एडमिनिस्ट्रेशन में Ist (प्रथम)श्रेणी से मास्टर डिग्री या आईयू / AICTE / UGC द्वारा घोषित दो वर्षीय (पीजीडीएम) पूर्णकालिक समकक्ष डिग्री.
इकोनॉमिक्स: 08 पद
अंग्रेजी: 04 पद
इतिहास: 02 पद
गणित: 05 पद
पोलिटिकल साइंस: 04 पद
सायकोलॉजी: 06 पद
स्टेटिस्टिक्स: 06 पद
एनवायर्नमेंटल साइंस: 02 पद
मैनेजमेंट: 06 पद
फिलोसोफी: 06 पद
रामानुजन कॉलेज ने टीचिंग स्टाफ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 28 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय, रामानुजन कॉलेज भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रोफेसर: (1) प्रतिशत प्रणाली में 55% अंकों या पॉइंट स्केल सिस्टम में इसके समकक्ष ग्रेड के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री.
(2)न्यूनतम 10 वर्ष का अनुभव.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
एसोसिएट प्रोफेसर: (1) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा 55 प्रतिशत अंकों या प्वाइंट स्केल सिस्टम में इसके समकक्ष ग्रेड के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री.
पदों का नाम पदों की संख्या
ए-कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर
1. एसोसिएट प्रोफेसर (बीज प्रौद्योगिकी) 01 पद
बी-कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर
2. प्रोफेसर (फ्रूट साइंस) -01 पद
3. प्रोफेसर (वेजिटेबल साइंस) -01 पद
4. प्रोफेसर (फ्लोरिकल्चर एंड लैंडस्केप आर्किटेक्चर) -01 पद
5. प्रोफेसर (पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी) -01 पद
6. असिस्टेंट प्रोफेसर (वेजिटेबल साइंस) -01 पद
7. असिस्टेंट प्रोफेसर (प्लांट पैथोलॉजी) -01 पद
8. असिस्टेंट प्रोफेसर (जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग) -01 पद
सी-कॉलेज ऑफ फॉरेस्ट्री
9. प्रोफेसर (फारेस्ट प्रोडक्ट यूटिलाइजेशन)-01 पद
10. प्रोफेसर (एग्रीकल्चर एक्सटेंशन) 01 पद
11. असिस्टेंट प्रोफेसर (फारेस्ट बायोलॉजी एंड टाइम मैनेजमेंट)-01 पद
बांदा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (BUAT), बांदा ने फैकल्टी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र आवेदक बांदा यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (BUAT), बांदा भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए 02 मार्च 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 1000 / -
एससी / एसटी: 700 /
इच्छुक उम्मीदवार 3 मार्च से 24 मार्च 2021 तक upenergy.in पर ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
UPPCL APS भर्ती 2021 आयु सीमा- 21 से 40 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
UPPCL APS भर्ती 2021 चयन मानदंड:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
UPPCL APS भर्ती 2021 वेतन - मैट्रिक्स स्तर 8 वेतनमान रु. 47600 / - और अन्य भत्ते.
एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी एपीएस- 4 पद
UPPCL एपीएस भर्ती 2021 पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता: 3 साल के अनुभव के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड UPPCL ने एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 3 मार्च से 24 मार्च 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों को SJVN की वेबसाइट http://www.sjvn.nic.in पर उपलब्ध कैरियर सेक्शन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन का कोई अन्य साधन / मोड स्वीकार नहीं किया जाएगा. आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2021 है।
कोई साक्षात्कार नहीं होगा. पात्र उम्मीदवारों को मैट्रिक परीक्षा (10वीं) और आईटीआई कोर्स / डिप्लोमा और बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
टेक्निशियन (आईटीआई) अप्रेंटिस - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से आईटीआई पास
SJVN अप्रेंटिस भर्ती 2021 आयु सीमा - 18 से 30 वर्ष (आरक्षित मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
ग्रेजुएट अप्रेंटिस - एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी के प्रासंगिक शाखा में ग्रेजुएट. टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस - एआईसीटीई / बोर्ड ऑफ टेक्निकल स्टेट ऑफ स्टेट द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी के संबंधित शाखा में डिप्लोमा.
ग्रेजुएट अप्रेंटिस - 120 पद
टेक्निशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस - 60 पद
टेक्निशियन (आईटीआई) अप्रेंटिस - 100 पद
SJVN लिमिटेड ने ग्रेजुएट और टेक्निशियन (डिप्लोमा, आईटीआई) अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 मार्च 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
IMD Recruitment Notification 2021: इच्छुक और योग्य उम्मीवार, आईएमडी में वैज्ञानिक के पद पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट imd.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 42 दिन यानी 22 फरवरी 2021 तक है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) में नौकरी पाने का अच्छा मौका है। आईएमडी भर्ती 2021 के नोटिफिकेशन के अनुसार यहां Scientist ‘C’, ‘D’ और E लेवल के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
IOCL Recruitment 2021: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 45% अंकों के साथ केमिकल / रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा या बी.एससी. (मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री या इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री) डिग्री होना आवश्यक है.
IOCL Recruitment 2021: जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट- IV (प्रोडक्शन) - 16 पद
वेतनमान:रु. 25,000-1,05,000 / - (संशोधित)
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने iocl.com पर जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट IV (प्रोडक्शन) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आईओसीएल भर्ती 2021 के लिए iocrefrecruit.in पर ऑनलाइन मोड से 28 जनवरी से 19 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन (GPSC) ने गुजरात इंजीनियरिंग सर्विस क्लास -1 / 2 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. आयोग को गुजरात इंजीनियरिंग सेवा, वर्ग -1 और वर्ग -2, नर्मदा और जल संसाधन, जल आपूर्ति और राज्य में कल्पसार विभाग के तहत 61 पदों पर भर्ती करनी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 फरवरी 2021 तक जीपीएससी इंजीनियरिंग सेवा भर्ती 2021 अधिसूचना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
FSNL भर्ती 2021: इच्छुक और पात्र आवेदक 20 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (FSNL) भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है, उसे अपने सभी दस्तावेज निर्धारित पते मुख्य प्रबंधक (पी एंड ए) ) / लॉ, फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड, पोस्ट बॉक्स नंबर -7, एफएसएनएल भवन, उपकरण चौक, सेंट्रल एवेन्यू भिलाई -490001
FSNL भर्ती 2021: शैक्षिक योग्यताजूनियर मैनेजर (ऑपरेशन) कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / माइनिंग / मेटलर्जी / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिग्री.
FSNL भर्ती 2021: 1. जूनियर मैनेजर (ऑपरेशन) -08 पद2. जूनियर मैनेजर (रखरखाव) मैकेनिकलजूनियर मैनेजर (मेंटेनेंस) इलेक्ट्रिकल -02 पद -04 पद3. जूनियर प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) -03 पद4. जूनियर मैनेजर (वित्त और लेखा) -06 पद5. जूनियर मैनेजर ((कार्मिक और प्रशासन)याअसिस्टेंट मैनेजर (कार्मिक और प्रशासन) -02 पद6. असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कार्मिक और प्रशासन) -01 पद
फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (FSNL) ने जूनियर मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और असिस्टेंट जनरल मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक 20 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (FSNL) भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 22 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती 2021: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित स्पेशलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा / डीएनबी के साथ एमबीबीएस होना चाहिए. आयु सीमा: 22 फरवरी 2021 तक 45 वर्ष से अधिक (एससी / एसटी के लिए 05 वर्ष तक छूट, ओबीसी के लिए 03 वर्ष तक).
डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती 2021: रेडियोलॉजी: 08 पदत्वचाविज्ञान: 01 पदसर्जरी: 06 पदएनेस्थीसिया: 31 पदट्रांसफ्यूजन मेडिसिन: 05 पदकार्डिएक एनेस्थीसिया: 06 पदईएनटी: 02 पदएंडोक्रिनोलॉजी: 03 पदगैस्ट्रोएंटरोलॉजी: 03 पदओब्स्ट. और गायनेकोलॉजी: 02 पदमेडिसिन: 19 पदमाइक्रोबायोलॉजी: 03 पदनियोनेटोलॉजी: 08 पदनेत्र विज्ञान: 04 पदबाल रोग: 16 पदपैथोलॉजी: 07 पोस्टपीएमआर: 03 पद
डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ने सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र आवेदक 22 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्री एग्जाम, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी से 6 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
इन पदो पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट या समकक्ष एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है।आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा से संबंधित पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
डिप्टी कलेक्टर - 44
पुलिस सब इंस्पेक्टर - 40
डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर - 16
जेल अधीक्षक - 02
सहायक नगर आयुक्त - 65
झारखंड शिक्षा सेवा II- 41
जूनियर रजिस्ट्रार - 10
सहायक रजिस्ट्रार -10
सहायक निदेशक - 02
योजना अधिकारी - 09
परिवीक्षा अधिकारी - 17
झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने डिप्टी कलेक्टर, PSI, जेल अधीक्षक सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) का ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in. के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपए आवेदन शुल्क, ओबीसी / बीसी नॉन क्रीमी लेयर उम्मीदवारों को 250 रुपए तथा एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, एप्टीट्यूड टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में जनरल हिंदी का 200 अंकों का एक पेपर होगा जिसे हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं दूसरा पेपर जनरल नॉलेज एंड जनरल साइंस का होगा। यह पेपर भी 200 अंको का होगा तथा इसे हल करने के लिए भी दो घंटे का समय दिया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। वहीं इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल L-11 (Grade Pay -4200) के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए पुरूष उम्मीदवारों की ऊंचाई 168 सें.मी. तथा सीना बिना फुलाने पर 81 से.मी. तथा फुलाने पर 86 से.मी से कम नहीं होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता और शारीरिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट एवं हिंदी लिखने और राजस्थान के कल्चर का ज्ञान होना चाहिए।