केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा अपने सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी की जाती रहती हैं। यहां हम आपको पूरे देश में निकाले जाने वाली सरकारी नौकरियों के बारे में जानकारी देंगे। भारतीय रेलवे बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (BLW) ने अपरेंटिस के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 फरवरी 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आईटीआई और गैर-आईटीआई सीटों के लिए कुल 374 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक परीक्षा में अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा।
Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने इंजीनियर के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रिक्त पदों की कुल संख्या 26 हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी है। उम्मीदवारों का चयन अनुबंध के आधार पर किया जाएगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश हायर जुडिशियल सर्विस (UP HJS 2020 -2021) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार पदों की संख्या 98 है। इच्छुक उम्मीदवार हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट allahabadhighcourt.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर उम्मीदवार 19 फरवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। Bihar BPSC DPRO Recruitment 2021: Check how to Apply and other details
RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card Download: Check Here
BPSC DPRO Recruitment 2021: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से जारी DPRO पद के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। 16 फरवरी के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिवेट होगा। जहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरकर एप्लीकेशन फीस सबमिट करनी होगी।
BPSC DPRO Recruitment 2021: जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 750 रुपये, SC/ST के लिए 200 रुपये और बिहार की रहने वाली महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। उम्मीदवार डेबिट या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग की मदद से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
BPSC DPRO Recruitment 2021: बिहार BPSC पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पत्रकारिता एवं जनसंचार क्षेत्र में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र पुरुषों के लिए 21 साल से 37 साल तक और महिलाओं के लिए 21 साल से 40 साल तक तय की गई है। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।
BPSC DPRO Recruitment 2021: बिहार में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह शानदार मौका है। बीपीएससी भर्ती अभियान के जरिए डिस्ट्रिक्ट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर पद पर कुल 31 रिक्त पद भरे जाएंगे।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) पटना ने असिस्टेंट डायरेक्टर कम डिस्ट्रिक्ट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर पद पर भर्ती 2021 (BPSC DPRO Recruitment 2021) के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया भर्ती 2021: योग्य और इच्छुक उम्मीदवार पदों के लिए ऑनलाइन मोड से IWAI की आधिकारिक वेबसाइट पर 15 जनवरी से 14 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। IWAI जॉब्स वेतन: 7वीं सीपीसी के पे मैट्रिक्स में लेवल 6 (35400 से 112400 रुपये)
इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया भर्ती 2021: ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि शुरू - 15 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 14 फरवरी 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 14 फरवरी 2021
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण रिक्ति विवरण
अकाउंट असिस्टेंट- 8 पद (UR-03, OBC (NCL) -02, EWS-01, ST-01, SC-01)
भारत के अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI), NOIDA ने अकाउंट असिस्टेंट के पदों पर सीधी भर्ती चल रही है। अपेक्षित योग्यता और अनुभव रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार IWAI वेबसाइट यानी iwai.nic.in के लिंक जो 15 जनवरी 2021 से उपलब्ध हो चुका है, पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं, IWAI ऑनलाइन आवेदन और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2021 है।
रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक सूची में अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार किया जाएगा (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) + ट्रेड में आईटीआई अंक जिसमें अप्रेंटिसशिप किया जाना है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 06 फरवरी से 05 मार्च 2021 तक शाम 5 बजे तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से सेंट्रल रेलवे भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यताप्राप्त संस्थान से 10 वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली में) न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट या वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग / स्टेट काउंसिल द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
मुंबई
कैरिज एंड वैगन (कोचिंग) वाडी बंडर - 258 पोस्ट
मुंबई कल्याण डीजल शेड - 53 पद
कुर्ला डीजल शेड - 60 पद
Sr.DEE (TRS) कल्याण - 179 पद
सीनियर डीईआरई (टीआरएस) कुर्ला - 192 पद
परेल वर्कशॉप - 418 पद
माटुंगा कार्यशाला - 547 पद
एस एंड टी कार्यशाला, बाइकुला - 60 पद
भुसावल
कैरिज एंड वैगन डिपो - 122 पोस्ट
इलेक्ट्रिक लोको शेड, भुसावल - 80 पोस्ट
इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव वर्कशॉप - 118 पोस्ट
मनमाड वर्कशॉप - 51 पद
TMW नासिक रोड - 49 पोस्ट
पुणे
कैरिज और वैगन डिपो - 31 पद
डीजल लोको शेड - 121 पोस्ट
नागपुर
इलेक्ट्रिक लोको शेड - 48 पद
अजनी कैरिज एंड वैगन डिपो - 66 पोस्ट
सोलापुर
कैरिज और वैगन डिपो - 58 पोस्ट
कुर्दुवाड़ी कार्यशाला - 21 पद
मध्य रेलवे, रेलवे भर्ती सेल ने अप्रेंटिस के पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल रेलवे अप्रेंटिस भर्ती पर 05 मार्च 2021 से पहले शाम 5 बजे तक आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट -rrccr.com पर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्री एग्जाम, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी से 6 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट ले सकते हैं।
इन पदो पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट या समकक्ष एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है।आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा से संबंधित पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
डिप्टी कलेक्टर - 44
पुलिस सब इंस्पेक्टर - 40
डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर - 16
जेल अधीक्षक - 02
सहायक नगर आयुक्त - 65
झारखंड शिक्षा सेवा II- 41
जूनियर रजिस्ट्रार - 10
सहायक रजिस्ट्रार -10
सहायक निदेशक - 02
योजना अधिकारी - 09
परिवीक्षा अधिकारी - 17
झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने डिप्टी कलेक्टर, PSI, जेल अधीक्षक सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) का ऑफिशियल वेबसाइट jpsc.gov.in. के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मेडिकल सुप्रिटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दिए गए फॉर्म को भर कर मांगे गए संबंधित दस्तावेजों को संलग्न कर निर्धारित पते - दि डिप्टी डॉयरेक्टर (एडमिन), ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, साकेत नगर, भोपाल - 462020, पर अंतिम तिथि से पहले भेज दें। संस्थान ने उम्मीदवारों के पूछताछ के लिए ई-मेल recruitment.deputation@aiimsbhopal.edu.in और नंबर 0755- 2672334 भी जारी किए हैं।
मेडिकल सुप्रिटेंडेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 56 वर्ष होना चाहिए। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 144200 से 218200 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। वेतनमान एवं आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदावारों के पास पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री ( MD या MS) या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में 10 साल का अनुभव होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव की पूर्ण जानाकरी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल (AIIMS Bhopal) ने मेडिकल सुप्रिटेंडेंट के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार AIIMS Bhopal की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.aiimsbhopal.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 22 मार्च, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी से 8 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लेने की सलाह दी जाती है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
सहायक शिक्षक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Ed / BTC / D.El.Ed या B.El.Ed या किसी भी संबंधित पाठ्यक्रम का 4 वर्षीय कोर्स किया हो; उम्मीदवार ने CTET / UTET परीक्षा भी उत्तीर्ण की होगी। वहीं हेड मास्टर के पदों के लिए 5 साल के अनुभव के साथ ग्रेजुएट या समकक्ष होना आवश्यक है। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तारीख : 22 फरवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 08 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 09 मार्च 2021
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि और आवेदन की हार्ड कॉपी डाउनलोड करने की तिथि: 10 मार्च 2021
एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तारीख: 05 अप्रैल 2021
रिटेन एग्जाम की संभावित तारीख: 11 अप्रैल 2021
1894 यूपी एडेड जूनियर शिक्षक रिक्तियों में से 1504 पद सहायक शिक्षक पदों के लिए और 390 हेड मास्टर पदों के लिए हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवार जूनियर एडेड हाई स्कूल शिक्षक भर्ती के लिए 22 फरवरी 2021 से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया 8 मार्च 2021 को समाप्त होगी।
उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश के जूनियर हाई स्कूल में उत्तर प्रदेश सहायक अध्यापक और हेडमास्टर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जानकारी के अनुसार यह भर्ती अभियान यूपी एडेड स्कूलों में सहायक अध्यापक और हेड मास्टर के 1894 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जाएगा।
शिक्षक भर्ती बोर्ड, तमिलनाडु ने गुरुवार को वर्ष 2020-2021 के लिए स्कूल शिक्षा और अन्य विभागों में स्नातकोत्तर सहायक / शारीरिक शिक्षा निदेशक ग्रेड I के पद के लिए सीधी भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की। तमिलनाडु 235 बैकलॉग रिक्तियों और 1863 वर्तमान रिक्तियों को भरने के लिए इस भर्ती अभियान का आयोजन कर रहा है।
HSSC PGT Recruitment 2021: पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) संस्कृत - H.E.S.-II (ग्रुप-बी सर्विसेज) की सीधी भर्ती के लिए B.Ed परीक्षा उत्तीर्ण के साथ संस्कृत / आचार्य विषय के साथ मास्टर डिग्री चाहिए।
मैट्रिक स्तर में विषय के रूप में हिंदी / संस्कृत होनी चाहिए।
योग्य HTET / STET परीक्षा चाहिए। अधिक जानकारी पढ़ें अधिसूचना।
HSSC PGT Recruitment 2021: आवेदन शुरू: 16/02/2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 03/03/2021
अंतिम तिथि शुल्क भुगतान: 06/03/2021
परीक्षा तिथि: 14/03/2021
एडमिट कार्ड उपलब्ध: मार्च 2021
HSSC PGT Recruitment 2021: जनरल / अन्य राज्य: 500 / -
महिला जनरल हरियाणा: 125 / -
आरक्षित श्रेणी पुरुष: 125 / -
आरक्षित वर्ग की महिला: 75 / -
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) संस्कृत - H.E.S.-II (ग्रुप-बी सर्विसेज) की सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 16 फरवरी 2021 से शुरू होंगे।
RBI Assistant Final Result 2021: आवेदन शुरू: 23/12/2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20/01/2020
वेतन परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि: 20/01/2020
प्री एग्जाम हेल्ड ऑन: 14-15 फरवरी 2020
पूर्व परीक्षा परिणाम घोषित: 03/03/2020
मेन्स परीक्षा आयोजित: 22/11/2020
मेन्स एडमिट कार्ड उपलब्ध: 13/11/2020
अंतिम परिणाम उपलब्ध: 12/02/2021
RBI Assistant Final Result 2021: आरबीआई ने अपने कई ऑफिस में असिस्टेंट की पोस्ट के लिए अंतिम परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किए हैं। यह सरकार के नौकरी चाहने वालों के लिए अच्छा अवसर था क्योंकि पूरे भारत में बैंक के विभिन्न कार्यालयों में कुल 926 रिक्तियों के लिए आरबीआई ने आवेदन मांगे थे।
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार, 12 फरवरी 2021 को सहायक भर्ती 2020 के अंतिम परिणाम (RBI Assistant Final Result 2020-21) घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने आरबीआई ऑफिस असिस्टेंट भर्ती 2020 के लिए मेन्स एग्जाम दिया था, वे अब आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर अपना फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
NTA Recruitment 2021: उम्मीदवारों को आधिकारिक भर्ती अधिसूचना में प्रदान किए गए आवेदन पत्र के निर्धारित प्रदर्शन को डाउनलोड करना होगा। विधिवत भरे हुए फॉर्म को सॉफ्ट कॉपी में एनटीए के जॉइंट डायरेक्टर (एडमिन) को recruitment@nta.ac.in पर ईमेल से भेजना होगा। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2021 है।
NTA Recruitment 2021: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एक चयन समिति के समक्ष उपस्थिति के लिए साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, इस उद्देश्य के लिए, और चयन समिति की सिफारिशें अंतिम होंगी।
NTA Recruitment 2021: उम्मीदवार सेवानिवृत्त एसोसिएट प्रोफेसर / प्रोफेसर स्तर के शिक्षाविदों या उच्च गुणवत्ता वाले फ्रीलांस या पीएचडी करने वाले शिक्षाविदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। संबंधित क्षेत्रों / क्षेत्रों में न्यूनतम 20 वर्ष की न्यूनतम योग्यता के बाद के अनुभव वाले क्षेत्रों में डिग्री अकादमिक कंसल्टेंट्स के पदों के लिए योग्य है।
NTA Recruitment 2021:
आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 6 फरवरी, 2021
आवेदन की अंतिम तिथि: 15 मार्च, 2021
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने शैक्षणिक सलाहकार (Academic Consultants) पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार पद के लिए इच्छुक हैं, वे एनटीए की आधिकारिक साइट nta.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2021 तक है।
चरण 1: केरल लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट keralapsc.gov.in या thulasi.psc.kerala.gov.in/thulasi पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर, लेटेस्ट नोटिफिकेशन सेक्शन पर क्लिक करें।
चरण 3: उम्मीदवार लॉग-इन पर जाएं।
चरण 4: सिक्योरिटी पिन के साथ लॉग-इन विवरण और कैप्चा दर्ज करें।
चरण 5: केरल पीएससी थुलसी हॉल टिकट चेक करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें।