केंद्र सरकार और राज्य सरकारें समय-समय पर कई सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी करती रहती हैं। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से लेकर आवेदन शुल्क पद के अनुसार होता है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने जूनियर टेक्निकल ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर (फॉरेंसिक मेडिसिन), असिस्टेंट प्रोफेसर (पब्लिक हेल्थ) आदि के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 11 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन रिक्त पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

RRB NTPC 2020 CBT 1 Admit Card Download: Check Here

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने इंजीनियर के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रिक्त पदों की कुल संख्या 26 हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी है। उम्मीदवारों का चयन अनुबंध के आधार पर किया जाएगा। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI)ने सीधी भर्ती के आधार पर 7th CPC के पे मैट्रिक्स में अकाउंट असिस्टेंट के पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार IWAI की ऑफिशियल वेबसाइट यानी iwai.nic.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। IWAI ऑनलाइन आवेदन और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2021 है। NHM MP CHO Recruitment 2021: मध्य प्रदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की कुल 3570 वैकेंसी, अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

Live Blog

14:06 (IST)02 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: भारतीय नौसेना 10 + 2 बीटेक 2021 अधिसूचना

भारतीय नौसेना ने जुलाई 2021 से शुरू होने वाले चार साल के डिग्री कोर्स 10 + 2 (B.Tech) कैडेट एंट्री स्कीम (स्थायी आयोग) के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित किया है. अविवाहित पुरुष उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट (joinindiannavy.gov.in) पर भारतीय नौसेना 10 + 2 B.Tech कैडेट एंट्री स्कीम के लिए 29 जनवरी 2021 से आवेदन कर सकती हैं. भारतीय नेवी के लिए ऑनलाइन आवेदन 09 फरवरी 2021 तक कर सकते हैं.

13:25 (IST)02 Feb 2021
PNB मैनेजर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट http://www.pnbindia.in पर लॉग-ऑन करना होगा और निर्धारित आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा, एवं आवेदन को फिल कर नकदी जमा वाउचर की एक प्रति और लिफाफे में अन्य सहायक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ 13 फरवरी 2021 तक या उससे पहले 'चीफ मैनेजर (रिक्रूटमेंट सेक्शन), एचआरएम डिवीजन, पंजाब नेशनल बैंक, कॉर्पोरेट ऑफिस प्लॉट नंबर 4, सेक्टर 10, द्वारका, नई दिल्ली - 110075' में मैनेजर-सिक्योरिटी के पते पर  भेजना होगा. 

12:53 (IST)02 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: पीएनबी में आवेदन के लिए पात्रताएं

PNB मैनेजर का वेतन:
रु. 48170-1740 / 1-49910-1990 / 10-69810 के अलावा अन्य भत्ते जैसे डीए, एचआरए इत्यादि. 

PNB मैनेजर नौकरी के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री या समकक्ष.

आयु सीमा:
न्यूनतम- 21 वर्ष
अधिकतम- 35 वर्ष

PNB मैनेजर पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 

12:30 (IST)02 Feb 2021
PNB रिक्ति विवरण

मैनेजर सिक्योरिटी - 100 पद
एससी - 15
ST - 8
ओबीसी - 27
ईडब्ल्यूएस - 10
जनरल - 40

12:10 (IST)02 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: ये हैं जरूरी तारीखें

आवेदन पत्र और कैश वाउचर डाउनलोड करने की प्रारंभिक तिथि - 27 फरवरी 2021
आवेदन पत्र और कैश वाउचर (दूर-दराज के क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए सहित) डाउनलोड करने की अंतिम तिथि - 13 फरवरी 2021
कार्यालय में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि (केवल स्पीड / पंजीकृत डाक द्वारा) - 15 फरवरी 2021

11:35 (IST)02 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: PNB भर्ती 2021

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट - pnbindia.in पर मैनेजर सिक्योरिटी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार पंजाब नेशनल बैंक भर्ती 2021 के लिए निर्धारित प्रारूप में 27 जनवरी 2021 से आवेदन कर सकते हैं. PNB एप्लीकेशन सबमिशन की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2021 है.
चुने गए उम्मीदवारों को भारत में किसी भी स्थान पर तैनात किया जा सकता है.

11:10 (IST)02 Feb 2021
CDAC प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट टेक्निशियन भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर इन पदों के लिए 15 फरवरी 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

10:39 (IST)02 Feb 2021
सीडीएसी प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट टेक्निशियन के लिए चयन मानदंड

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा जो ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. इंटरव्यू का शेड्यूल अखबार में विज्ञापन के प्रकाशन के एक सप्ताह के भीतर सी-डैक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा. .उम्मीदवारों को इंटरव्यू शिड्यूल और अन्य विवरणों के लिए सी-डैक वेबसाइट के साथ-साथ पर्सनल ईमेल आईडी की जांच करना आवश्यक है।

10:10 (IST)02 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: सीडीएसी में भर्ती के लिए एक्सपीरिएंस

प्रोजेक्ट इंजीनियर:

बी.ई. / बी.टेक / एमसीए  न्यूनतम योग्यता के साथ 3 साल से 5 वर्षों का प्रासंगिक कार्य अनुभव.

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

आयु सीमा:

प्रोजेक्ट इंजीनियर: 37 वर्ष

प्रोजेक्ट टेक्निशियन: 30 वर्ष

09:52 (IST)02 Feb 2021
सीडीएसी में भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

प्रोजेक्ट इंजीनियर - प्रासंगिक अनुशासन में प्रथम श्रेणी से बी.ई / बी.टेक. / एमसीए या समकक्ष डिग्री या प्रथम श्रेणी से कंप्यूटर साइंस में एम एससी / आईटी या एमसीएस के साथ कम से कम 1 वर्ष का पोस्ट क्वालिफिकेशन अनुभव होना चाहिए.

प्रोजेक्ट टेक्निशियन - कंप्यूटर साइंस / आईटी / कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रथम श्रेणी में ग्रेजुएट.

09:28 (IST)02 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: सीडीएसी में भर्ती के लिए पद और सैलरी

कुल पद - 100

प्रोजेक्ट इंजीनियर - 80 पद

प्रोजेक्ट टेक्निशियन - 20 पद

वेतन:

प्रोजेक्ट इंजीनियर - रु. 31000- रु. 36158 और 39051-45549 रु

प्रोजेक्ट टेक्निशियन - 14580 रुपये

09:13 (IST)02 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: CDAC भर्ती 2021

सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस कंप्यूटिंग (C-DAC), मुंबई ने कॉन्ट्रैक्ट आधार पर प्रोजेक्ट इंजीनियर और प्रोजेक्ट टेक्निशियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 15 फरवरी 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड से cdac.in  पर आवेदन कर सकते हैं.

08:32 (IST)02 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य आवेदक 15 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस (एमपी-आईडीएसए) भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए 15 फरवरी 2021 को या उससे पहले अपराह्न 05:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

08:13 (IST)02 Feb 2021
सीनियर फेलो, रिसर्च फेलो और अन्य नौकरी के लिए योग्यता मानदंड

सीनियर फेलो: पीएचडी या एम.फिल. (कम से कम B +) या M.A डिग्री / B.E / M.Sc/ M.Tech। डिग्री (कम से कम सेकेंड क्लास) के साथ रिसर्च में  क्रमशः 10, 13 या 16 वर्ष का अनुभव.
रिसर्च फेलो (चयन स्केल): पीएचडी या एम.फिल। (कम से कम B +) या M.A / B.E / M.Sc/ M.Tech डिग्री.

07:38 (IST)02 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: MP-IDSA में इन पदों पर होनी है भर्ती

सीनियर फेलो: 02 पद
रिसर्च फेलो (सेलेक्शन स्केल): 02 पद
रिसर्च फेलो: 02 पद
एसोसिएट फेलो: 06 पद
रिसर्च एनालिस्ट: 10 पद

07:18 (IST)02 Feb 2021
मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस (MP-IDSA) भर्ती 2021

मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस (MP-IDSA) ने सीनियर फेलो, रिसर्च फेलो और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक 15 फरवरी 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से मनोहर पर्रिकर इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस (MP-IDSA) भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

07:02 (IST)02 Feb 2021
NHM बिहार भर्ती 2021 वेतन

मेडिकल ऑफिसरफुल टाइम - रु. 60,000 /

चिकित्सा अधिकारी -पार्ट टाइम - रु. 34,000 / -

NHM बिहार भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें:

इच्छुक उम्मीदवार 30 जनवरी 2021 से 21 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

06:43 (IST)02 Feb 2021
NHM बिहार भर्ती 2021 पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थानों / विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए.

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

NHM बिहार भर्ती 2021 आयु सीमा - 55 वर्ष (आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)

06:19 (IST)02 Feb 2021
NHM, बिहार भर्ती 2021

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, बिहार ने मेडिकल ऑफिसर (फुल टाइम / पार्ट-टाइम) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 21 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

22:19 (IST)01 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: दिल्ली जिला न्यायालय रिक्ति विवरण

Delhi District Court Recruitment 2021: कुल पद - 771

चपरासी / अर्दली / डाक चपरासी (प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (मुख्यालय), दिल्ली में कार्यालय) - 276
चपरासी / अर्दली / डाक चपरासी (प्रधान न्यायाधीश के कार्यालय में, परिवार न्यायालय (मुख्यालय), दिल्ली) - 4
चौकीदार (प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (मुख्यालय), दिल्ली के कार्यालय में) - 33
स्वीपर / सफाईकर्मी (प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (मुख्यालय), दिल्ली के कार्यालय में) - 23
प्रोसेस सर्वर (प्रधान न्यायाधीश के कार्यालय में, परिवार न्यायालय (मुख्यालय), दिल्ली) - 74 पद
प्रोसेस सर्वर (प्रधान न्यायाधीश के कार्यालय में, परिवार न्यायालय (मुख्यालय), दिल्ली) - 7 पद

21:42 (IST)01 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन शुल्क

Delhi District Court Recruitment 2021: 
सामान्य / ओबीसी: 500 / -
SC / ST / PH / EWS: 250 / -
परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

21:29 (IST)01 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

Delhi District Court Recruitment 2021:  आवेदन शुरू: 07/02/2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 21/02/2021 अपराह्न 05 बजे तक।
वेतन परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 21/02/2021
परीक्षा तिथि: 08/03/2021
एडमिट कार्ड उपलब्ध: मार्च 2021

21:06 (IST)01 Feb 2021
Delhi District Court Recruitment 2021: चपरासी, चौकीदार, स्वीपर समेत कई पदों पर निकली भर्ती

दिल्ली जिला न्यायालय (Delhi District Court) ने कई पदों भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां चपरासी / अर्दली / डाक चपरासी, चौकीदार, स्वीपर / सफाई कर्मचारी और प्रोसेस सर्विस के पदों पर भर्ती की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार दिल्ली जिला अदालत की आधिकारिक वेबसाइट delhicourts.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। 

20:32 (IST)01 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: 04 फरवरी 2021 को स्क्रीनिंग टेस्ट

APSC Admit Card 2021: असम लोक सेवा आयोग (APSC) असम सरकार, पीडब्ल्यू (बिल्डिंग एंड एनएच) विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पद के लिए 04 फरवरी 2021 को स्क्रीनिंग टेस्ट (ओएमआर आधारित) आयोजित करेगा।

19:24 (IST)01 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: यहां मिलेगा एडमिट कार्ड डाउनलोड का Direct Link

APSC Admit Card 2021: असम लोक सेवा आयोग ने सहायक वास्तुकार पद के लिए APSC एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डायरेक्ट लिंक दिया है। उम्मीदवारों को अपनी लॉग इन क्रेडेंशियल्स रोल नंबर और अन्य अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज करना होगा।

18:44 (IST)01 Feb 2021
APSC Admit Card 2021: असिस्टेंट आर्किटेक्ट पोस्ट के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी

असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने असिस्टेंट आर्किटेक्ट पोस्ट के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे सभी उम्मीदवार जिन्हें इस पद की स्क्रीनिंग परीक्षा के लिए उपस्थित होना है, वे अपना प्रवेश पत्र असम लोक सेवा आयोग (APSC) की आधिकारिक वेबसाइट - apsc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

18:15 (IST)01 Feb 2021
UPPSC Block Education Officer Result : uppsc.up.nic.in चेक करें रिजल्ट

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) मुख्य एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। वे उम्मीदवार जिन्होने BEO मेंस की परीक्षा में भाग लिया था वे अपना परिणाम आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। आयोग ने 309 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की थी।

17:32 (IST)01 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आरसीडीएफ भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

Rajasthan RCDF Recruitment 2021: उम्मीदवारों को बोर्ड की वेबसाइट http://www.rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा और लिंक खोलने के लिए होम पेज पर क्लिक करना होगा और फिर ऑन लाइन आवेदन पत्र को खोलने के लिए ऑनलाइन यहां क्लिक करें विकल्प पर क्लिक करें।

17:04 (IST)01 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: जानिए किस पद के लिए कितनी चाहिए योग्यता

Rajasthan RCDF Recruitment 2021: महाप्रबंधक: डिग्री / पीजी डिग्री और 10 साल का अनुभव।
उप प्रबंधक: डिग्री / पीजी डिग्री और 5 साल का अनुभव।
सहायक प्रबंधक: डिग्री / पीजी डिग्री और 2 साल का अनुभव।
असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर- II: कम से कम समान पद पर 5 साल के अनुभव के साथ कम से कम वाणिज्य में द्वितीय श्रेणी के पीजी (B.Com या M.Com में कागजात के रूप में लेखा के साथ)।
सहायक डेयरी केमिस्ट: M.Sc. 2 साल के अनुभव के साथ रसायन विज्ञान में।
बॉयलर ऑपरेटर: 2 साल के अनुभव के साथ बॉयलर उपस्थिति प्रमाण पत्र।
जूनियर इंजीनियर (सिविल): 2 साल के अनुभव के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बीई (सिविल) या समकक्ष / डिप्लोमा।

16:33 (IST)01 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: यहां कुल पद - 503 रिक्त पद

Rajasthan RCDF Recruitment 2021:  जनरल मैनेजर: 04
डिप्टी मैनेजर: 27
असिस्टेंट मैनेजर: 96
सहायक खाता अधिकारी- II: 01
सहायक डेयरी केमिस्ट: 10
बॉयलर ऑपरेटर: 31
जूनियर इंजीनियर (सिविल): 01
लैब असिस्टेंट: 46
डेयरी तकनीशियन: 31
इलेक्ट्रीशियन: 23
कनिष्ठ लेखाकार / खरीद / स्टोर पर्यवेक्षक: 48
प्लांट संचालक- II: 77
और अन्य पद

16:04 (IST)01 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन शुल्क

Rajasthan RCDF Recruitment 2021: सामान्य / अन्य राज्य: 1200 / -
राजस्थान रिजर्व श्रेणी ओबीसी / एससी / एसटी: 600 / -
परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

15:40 (IST)01 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

Rajasthan RCDF Recruitment 2021: आवेदन शुरू: 29 जनवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 26 फरवरी 2021
वेतन परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 26 फरवरी 2021
परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित

15:04 (IST)01 Feb 2021
Rajasthan RCDF Recruitment 2021: RCDF, जयपुर और DUSS ने कई पदों पर मांगे आवेदन

राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड जयपुर (RCDF, जयपुर) और मान्यता प्राप्त जिला दूध उत्पादक सहकारी संघ (DUSS) ने कई पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 फरवरी 2021 तक या इससे पहले ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। विभिन्न पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जनवरी 2021 से शुरू की गई है।

14:28 (IST)01 Feb 2021
IOCL अप्रेंटिस पदों के लिए पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता और अनुभव:

ट्रेड अप्रेंटिस - NCVT / SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त नियमित पूर्णकालिक आईटीआई के साथ मैट्रिक.

ट्रेड अप्रेंटिस - डाटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर अप्रेंटिस):: 12वीं पास योग्यता के साथ नॉन-ग्रेजुएट.

ट्रेड अप्रेंटिस - डाटा एंट्री ऑपरेटर (स्किल्ड सर्टिफिकेट होल्डर्स): बारहवीं कक्षा या इसके समकक्ष,  डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर में स्किल सर्टिफिकेट होना चाहिए.

ट्रेड अप्रेंटिस-रिटेल सेल्स एसोसिएट (फ्रेशर) - 12वीं पास योग्यता के साथ नॉन-ग्रेजुएट.

14:07 (IST)01 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: ये हैं जरूरी तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 28 जनवरी 2021

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 26 फरवरी 2021

IOCL अप्रेंटिस एडमिट कार्ड तिथि - 01 मार्च 2021

IOCL अप्रेंटिस परीक्षा तिथि - 14 मार्च 2021

परिणाम जारी होने की तिथि - 25 मार्च 2021

13:44 (IST)01 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: IOCL भर्ती 2021 अधिसूचना

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने पूर्वी भारत में टेक्निकल अप्रेंटिस और नॉन टेक्निकल ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है. योग्य उम्मीदवार IOCL अप्रेंटिस भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट - iocl.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. IOCL रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2021 तक या उससे पहले है।

13:23 (IST)01 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन के लिए पात्रता

संबंधित क्षेत्र में पीएचडी की डिग्री और संबंधित ब्रांच में  प्रथम श्रेणी से ग्रेजुएट या मास्टर डिग्री या समकक्ष।

आवेदन कैसे करें: इच्छुक और पात्र आवेदक गनी खान चौधरी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (GKCIET) भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए 10 मार्च 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

12:49 (IST)01 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: GKCIET में इन पदों पर भी होनी है भर्ती

मेकेनिकल इंजीनियरिंग में एसोसिएट प्रोफेसर: 01 पद

केमिस्मेंट्री एसोसिएट प्रोफेसर: 01 पद

गणित में एसोसिएट प्रोफेसर: 01 पद

सिविल इंजीनियरिंग में असिस्टेंट प्रोफेसर: 02 पद

COMP में असिस्टेंट प्रोफेसर एससी एंड इंजीनियरिंग: 02 पद

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में असिस्टेंट प्रोफेसर: 03 पद

एई / फ़ूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर: 03 पद

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में असिस्टेंट प्रोफेसर: 04 पद

फिजिक्स में असिस्टेंट प्रोफेसर: 02 पद

केमिस्ट्री में असिस्टेंट प्रोफेसर: 01 पद

मैथमेटिक्स में असिस्टेंट प्रोफेसर: 01 पद

अंग्रेजी में असिस्टेंट प्रोफेसर: 01 पद

सोशियोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर: 01 पद

एलेकन इंजीनियरिंग और मेक इंजीनियरिंगमें फोरमैन। : 02 पद

सिविल इंजीनियरिंग में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट  (एसटीए): 01 पद

CE, CSE, EE, AE / FPT, ME, फिजिक्स और केमिस्ट्री में टेक्निकल असिस्टेंट: 08 पद

डिप्टी रजिस्ट्रार: 01 पद

असिस्टेंट रजिस्ट्रार: 02 * पद

सीनियर असिस्टेंट / कैशियर: 01 पद

जूनियर असिस्टेंट: 01 पद

12:20 (IST)01 Feb 2021
Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: GKCIET में इन पदों पर होनी है भर्ती

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रोफेसर: 01 पद

एग्री में प्रो। Engg./Food प्रोसेसिंग टेक।: 01 पद

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रोफेसर: 01 पद

प्रोफेसर फिजिक्स: 01 पद

नॉन-फॉर्मल (एमई / ईई / एफपीटी / सीएसई) में प्रोफेसर: 01 पद

COMP में एसोसिएट प्रोफेसर एससी एंड इंजीनियरिंग: 02 पद

एई / फ़ूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी में एसोसिएट प्रोफेसर: 01 पद

11:58 (IST)01 Feb 2021
गनी खान चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (GKCIET) भर्ती 2021

ग़नी खान चौधरी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (GKCIET) ने प्रोफेसर, फोरमैन, डिप्टी रजिस्ट्रार और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र आवेदक गनी खान चौधरी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (GKCIET) भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए 10 मार्च 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.