सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वालों के लिए हम देशभर में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। आप भी अपनी पढ़ाई और एक्सपीरिएंस के मुताबिक सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले संबंधित विभाग द्वारा उस पद के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। आपको बता दें कि बिहार में पुलिस द्वारा एक फरमान जारी किया गया है। इसमें लिखा गया है कि अगर कोई व्यक्ति सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देता है तो उसे सरकारी नौकरी या ठेके नहीं दिए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के युवाओं के लिए इंडियन आर्मी में सिपाही (डी फार्मा) के पदों पर भर्ती का सुनहरा अवसर आया है। सेना की इस सीधी भर्ती में भाग लेने के लिए आने वाले दिनों में आयोजित होने वाली भर्ती रैली में शामिल होना पड़ेगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थी को ही सेना भर्ती रैली में शामिल होने दिया जाएगा। अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन 1 फरवरी 2021 से 02 मार्च 2021 तक करा सकते हैं। पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने 561 अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए 10वीं व आईटीआई पास अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। डब्ल्यूसीआर में अपरेंटिस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी 2021 से शुरू हो चुके हैं। अभ्यर्थी 27 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड ने राजस्थान सहकारी डेयरी संघ एवं इससे जुड़े जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के लिए 503 पदों पर भर्तियां निकाली है। अभ्यर्थी 26 फरवरी तक rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 7th Pay Commission: इन कर्मचारियों को DA, HRA के साथ मिलेगी 2 लाख से ज्यादा सैलरी, जानें कब और कैसे?

Live Blog

Highlights

    19:02 (IST)04 Feb 2021
    RRB NTPC 2021 Phase 4 Exam: 15 लाख उम्मीदवारों के पेपर 15 फरवरी से

    RRB ने गुरुवार, 04 फरवरी 2021 को RRB NTPC 4th Phase के लिए प्रथम चरण यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1) का शेड्यूल जारी कर दिया है। रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए शेड्यूल का नोटिफिकेशन, आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in पर जारी किया गया है। चौथा फेज 15 फरवरी 2021 से शुरू किया जाएगा।

    18:21 (IST)04 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन शुल्क

    RPSC Rajasthan Police SI notification 2021: इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपए आवेदन शुल्क, ओबीसी / बीसी नॉन क्रीमी लेयर उम्मीदवारों को 250 रुपए तथा एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

    17:42 (IST)04 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: चयन प्रक्रिया

    RPSC Rajasthan Police SI notification 2021: इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, एप्टीट्यूड टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में जनरल हिंदी का 200 अंकों का एक पेपर होगा जिसे हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं दूसरा पेपर जनरल नॉलेज एंड जनरल साइंस का होगा। यह पेपर भी 200 अंको का होगा तथा इसे हल करने के लिए भी दो घंटे का समय दिया जाएगा।

    16:56 (IST)04 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आयु सीमा, इतना मिलेगा वेतन

    RPSC Rajasthan Police SI notification 2021: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। वहीं इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल L-11 (Grade Pay -4200) के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा।

    16:32 (IST)04 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन

    RPSC Rajasthan Police SI notification 2021: जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट एवं हिंदी लिखने और राजस्थान के कल्चर का ज्ञान होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए पुरूष उम्मीदवारों की ऊंचाई 168 सें.मी. तथा सीना बिना फुलाने पर 81 से.मी. तथा फुलाने पर 86 से.मी से कम नहीं होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता और शारीरिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    15:56 (IST)04 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: सब-इंस्पेक्टर पद के लिए आयु सीमा

    RPSC Rajasthan Police SI notification 2021: आयु सीमा 01/01/2022 तक
    न्यूनतम आयु: 20 वर्ष।
    अधिकतम आयु: 25 वर्ष।
    नियमानुसार आयु में छूट अतिरिक्त।

    15:26 (IST)04 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन शुल्क

    RPSC Rajasthan Police SI notification 2021:
    सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: 350 / -
    OBC NCL: 250 / -
    एससी / एसटी: 150 / -
    परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

    15:07 (IST)04 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

    RPSC Rajasthan Police SI notification 2021: आवेदन शुरू: 09/02/2021
    ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 10/03/2021
    वेतन परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि: 10/03/2021
    परीक्षा की तारीख: जल्द ही अधिसूचित
    एडमिट कार्ड उपलब्ध: जल्द ही अधिसूचित

    14:39 (IST)04 Feb 2021
    RPSC Rajasthan Police SI notification 2021: सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर के रिक्त पदों की भर्ती

    राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर के रिक्त पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। राजस्थान पुलिस SI भर्ती अधिसूचना राज्य आयोग की आधिकारिक वेबसाइट - rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी की गई थी।

    14:10 (IST)04 Feb 2021
    GPSC इंजीनियरिंग सर्विस भर्ती 2021 अधिसूचना के लिए पात्रता मानदंड

    शैक्षणिक योग्यता:

    उम्मीदवार के पास भारत में केंद्रीय या राज्य अधिनियम के तहत स्थापित या शामिल किए गए किसी भी विश्वविद्यालयों से प्राप्त बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (सिविल) या बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (सिविल) डिग्री होनी चाहिए.

    गुजराती या हिंदी या दोनों का पर्याप्त ज्ञान.

    पदों की शैक्षणिक योग्यता के विवरण के लिए अधिसूचना लिंक की जाँच करें.

    आयु:

    न्यूनतम आयु: विज्ञापन की अंतिम तिथि को 20 वर्ष पूरे होने चाहिए.

    अधिकतम आयु: विज्ञापन की अंतिम तिथि 35 वर्ष पूपूरा नहीं हुआ हो.

    आयु की गणना नैरेटेड ओरिजिनल एडवरटाइजिंग की प्राप्ति की अंतिम तिथि पर की जाएगी.

    13:35 (IST)04 Feb 2021
    GPSC इंजीनियरिंग सर्विस भर्ती 2021 के लिए जरूरी तारीखें

    ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 02 फरवरी 2021

    आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 17 फरवरी 2021

    प्रारंभिक परीक्षा की तिथि: 16 मई 2021

    मेन्स लिखित परीक्षा की संभावित तिथि: 04,05,12 सितंबर -2021

    प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी होने की तिथि: जुलाई 2021

    इंटरव्यू का महीना: जनवरी 2022

    13:03 (IST)04 Feb 2021
    GPSC इंजीनियरिंग सर्विस भर्ती 2021

    गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन (GPSC) ने गुजरात इंजीनियरिंग सर्विस क्लास -1 / 2 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. आयोग को गुजरात इंजीनियरिंग सेवा, वर्ग -1 और वर्ग -2, नर्मदा और जल संसाधन, जल आपूर्ति और राज्य में कल्पसार विभाग के तहत 61 पदों पर भर्ती करनी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 फरवरी 2021 तक जीपीएससी इंजीनियरिंग सेवा भर्ती 2021 अधिसूचना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    12:31 (IST)04 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    इच्छुक और पात्र आवेदक 20 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित  प्रारूप के माध्यम से फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (FSNL) भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है, उसे अपने सभी दस्तावेज निर्धारित पते मुख्य प्रबंधक (पी एंड ए) ) / लॉ, फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड, पोस्ट बॉक्स नंबर -7, एफएसएनएल भवन, उपकरण चौक, सेंट्रल एवेन्यू भिलाई -490001

    12:06 (IST)04 Feb 2021
    FSNL में जूनियर मैनेजर की नौकरी के लिए पात्रता मानदंड

    जूनियर मैनेजर (ऑपरेशन) कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस-  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / माइनिंग / मेटलर्जी / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिग्री.

    11:34 (IST)04 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: FSNL में इन पदों के लिए करें आवेदन

    1. जूनियर मैनेजर (ऑपरेशन) -08 पद
    2. जूनियर मैनेजर (रखरखाव) मैकेनिकल
    जूनियर मैनेजर (मेंटेनेंस) इलेक्ट्रिकल -02 पद -04 पद
    3. जूनियर प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) -03 पद
    4. जूनियर मैनेजर (वित्त और लेखा) -06 पद
    5. जूनियर मैनेजर ((कार्मिक और प्रशासन)
    या
    असिस्टेंट मैनेजर (कार्मिक और प्रशासन) -02 पद
    6. असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कार्मिक और प्रशासन) -01 पदreleased

    11:03 (IST)04 Feb 2021
    फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (FSNL) भर्ती 2021

    फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (FSNL) ने जूनियर मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और असिस्टेंट जनरल मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य आवेदक 20 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित  प्रारूप के माध्यम से फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (FSNL) भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

    10:09 (IST)04 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 19 फरवरी, 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से रामानुजन कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    09:31 (IST)04 Feb 2021
    रामानुजन कॉलेज के लिए पात्रता मानदंड

    सीनियर पर्सनल असिस्टेंट: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री.

    लेबोरेटरी असिस्टेंट: विज्ञान विषय के साथ सीनियर सेकेंडरी (10 + 2) परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए या प्रासंगिक विषयों के साथ ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.

    09:01 (IST)04 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: रामानुजन कॉलेज में इन पदों पर होनी है भर्ती

    एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर: 01 पद

    सीनियर पर्सनल असिस्टेंट: 01 पद

    प्रोफेशनल असिस्टेंट: 01 पद

    अर्ध व्यावसायिक सहायक: 02 पद

    लेबोरेटरी असिस्टेंट: 04 पद

    जूनियर असिस्टेंट: 03 पद

    एमटीएस- लाइब्रेरी: 03 पद

    एमटीएस- लेबोरेटरी: 01 पद

    08:32 (IST)04 Feb 2021
    रामानुजन कॉलेज नॉन-टीचिंग भर्ती 2021

    रामानुजन कॉलेज, डीयू ने 14 एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, सीनियर पर्सनल असिस्ट, प्रोफेशनल असिस्ट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है।

    08:07 (IST)04 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 22 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    07:44 (IST)04 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आरएमएल में आवेदन के लिए जरूरी तारीखें और पात्रता

    आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 30 जनवरी 2021

    आवेदन करने की अंतिम तिथि: 22 फरवरी 2021
    नौकरी के लिए पात्रता मानदंड:

    उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित स्पेशलिटी में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा / डीएनबी के साथ एमबीबीएस होना चाहिए. आयु सीमा: 22 फरवरी 2021 तक 30 वर्ष

    07:27 (IST)04 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती 2021

    डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल ने जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र आवेदक 22 फरवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल भर्ती अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

    22:31 (IST)03 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPPCL में आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता

    जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) के पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा वहीं यूपी के एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए होगा। वहीं यूपी के अलावा अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए होगा।

    21:54 (IST)03 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता

    जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन साल का सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित योग्यता होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता संबंधिक अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें।

    21:32 (IST)03 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPPCL में आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा

    जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

    21:05 (IST)03 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPPCL में रिक्त पदों का विवरण

    जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) के कुल 21 पद रिक्त हैं। इन पदों में से अनारक्षित पदों की संख्या 10 है,  ईडब्ल्यूएस के लिए 2 पद ,ओबीसी  वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 05 पद और एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 4 पद आरक्षित हैं। 

    20:40 (IST)03 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPPCL में जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) के पद रिक्त

    उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7th Pay Commission के अनुसार वेतनमान दिया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 3 फरवरी से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    20:13 (IST)03 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: WCR में ऐसे कर सकते हैं आवेदन

    विभिन्न विभागों में ट्रेड अप्रेंटिस के पद पर नौकरी पाने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 27 फरवरी 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लेने की सलाह दी जाती है।

    19:46 (IST)03 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: रिक्त पदों का विवरण

    पश्चिम मध्य रेलवे में ट्रेड अपरेंटिस के पद के लिए इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 561 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 1 - डीजल मैकेनिक 35, 2 - इलेक्ट्रीशियन 160, 3- वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रॉनिक्स) 30, 4- मशीनिस्ट 05, 5- फिटर 140, 6- टर्नर 05, 7 - वायरमैन 15, 8- मेसन 15, 9- कारपेंटर 15 , 10- पेंटर 10, 11- माली 02, 12- फूलवाला और भूनिर्माण 02, 13- पंप ऑपरेटर सह मैकेनिक 20, 14- बागवानी सहायक 05, 15- सूचना संचार तंत्र विज्ञान रखरखाव 05, 16- सीओपीए 50, 17- आशुलिपिक (हिंदी ) 07, 18- आशुलिपिक (अंग्रेजी) 08, 19- अपरेंटिस फूड प्रोडक्शन (सामान्य) 02, 20- अपरेंटिस फूड प्रोडक्शन (शाकाहारी) 02, 21- अपरेंटिस फूड प्रोडक्शन (कुकिंग) 05, 22- होटल क्लर्क / रिसेप्शनिस्ट 01, 23 - डिजिटल फ़ोटोग्राफ़र 01, 24- एसेस्ट फ्रंट ऑफिसर मैनेजर 01, 25- कंप्यूटर नेटवर्किंग तकनीशियन 04, 26- क्रेच मैनेजमेंट असिस्ट 01, 27- सचिवालय असिस्ट 04, 28- हाउस कीपर 07, 29- हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर 02, 30- डेंटल लेबोरेटरी तकनीशियन 02 पद शामिल हैं।

    19:17 (IST)03 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: WCR में आवेदन करने के लिए होनी चाहिए इतनी आयु

    अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु कम से कम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि, उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के लिए आयु में छूट होगी। 

    18:54 (IST)03 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: अप्रेंटिस के पदों के लिए होनी चाहिए यह योग्यता

    WCR के अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का संबंधित विषय में आईटीआई पास प्रमाण पत्र के साथ 10 वीं की परीक्षा का पास प्रमाण पत्र होना चाहिए। 

    18:29 (IST)03 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: WCR में कई पद खाली

    पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) ने विभिन्न विभागों में ट्रेड अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। संबंधित विषय में अपेक्षित योग्यता और अनुभव रखने वाले ऐसे सभी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पात्र हैं। WCR अपरेंटिस 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन wcr.indianrailways.gov.in पर शुरू किए जा चुके हैं।

    17:56 (IST)03 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा इतना वेतनमान

    उम्मीदवारों को शुरू में दो साल की अवधि के लिए काम पर रखा जाएगा जिसे अधिकतम चार साल तक बढ़ाया जा सकता है। अनुबंध के पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष के लिए उम्मीदवारों को 35,000 रुपये, 40,000 रुपये, 45,000 रुपये और प्रति माह 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

    17:35 (IST)03 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BEL में आवेदन करने के लिए देना होगा इतना आवेदन शुल्क

    भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में आवेदन करने के लिए आवेदकों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा। पीडब्ल्यूडी, एससी और एसटी वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

    17:12 (IST)03 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में आवेदन करने के लिए होनी चाहिए यह योग्यता

    आवेदकों के पास इंजीनियरिंग और संबंधित क्षेत्र में कम से कम स्नातक स्तर की डिग्री होनी चाहिए। प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास न्यूनतम दो वर्ष की योग्यता के बाद संबंधित क्षेत्र का अनुभव होना अनिवार्य है।

    16:49 (IST)03 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में ऐसे होगा चयन

    उम्मीदवारों को उनकी शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ कार्य अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। कुल मानदंडों में से, 75 प्रतिशत वेटेज स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए दिया जाएगा जबकि 10 अंक या 10 प्रतिशत मांगे गए अनुभव के लिए दिया जाएगा। शेष 15 अंकों के लिए, उम्मीदवारों को एक वीडियो-आधारित साक्षात्कार पास करना होगा। चयनित उम्मीदवारों को ईमेल द्वारा अनंतिम नियुक्ति आदेश जारी किया जाएगा।

    16:18 (IST)03 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में ऐसे कर सकते हैं आवेदन

    इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र को मांगे गए दस्तावेजों कों संलग्न करके  डीवाई. जनरल मैनेजर (एचआर), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, आई.ई.नचारम, हैदराबाद- 500076, तेलंगाना को 18 फरवरी को या उससे पहले भेजे जा सकते हैं

    16:01 (IST)03 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BEL में इंजीनियर के कई पद खाली

    भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने इंजीनियर के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रिक्त पदों की कुल संख्या 26 हैं।  आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी है। उम्मीदवारों का चयन अनुबंध के आधार पर किया जाएगा।

    15:39 (IST)03 Feb 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: BLW में आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता

    नॉन आईटीआई पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार  के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। आईटीआई अप्रेंटिस के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 वीं परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदावर ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें।