देशभर में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा समय समय पर रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जाते हैं। हम यहां लेटेस्ट सरकारी नौकरियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम ने असिस्टेंट मैनेजर के 26 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2021 है।

Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (AIIMS), भुवनेश्वर ने सीनियर रेज़िडेंट के 90 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को 7th CPC के अनुसार वेतन मिलेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsbhubaneswar.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए उम्मीदवार 7 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने मेडिकल ऑफिसर (MO) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। UPPSC MO के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 28 जून 2021 है।

RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    09:59 (IST)03 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 07 जून 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।

    09:30 (IST)03 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एस.एच.के.एम. में मिलेगी इतनी सैलरी

    प्रोफेसर : रु. 1, 10,000 प्रति माह.

    एसोसिएट प्रोफेसर: 99000 प्रति माह.

    असिस्टेंट प्रोफेसर: 82000 प्रति माह.

    09:02 (IST)03 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एस.एच.के.एम. में पदों के लिए पात्रता

    असिस्टेंट प्रोफेसर: रेगुलेशन के अनुसार संबंधित विषय में एमडी/एमए /डीएनबी एवं किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से संबंधित विषय में 3 वर्ष जूनियर रेजिडेंट एवं सम्बन्धित विषय में सीनियर रेजिडेंट पूरा किया होना चाहिए.

    08:32 (IST)03 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एस.एच.के.एम. में इन पदों पर होनी है भर्ती

    प्रोफेसर: 08 पद

    एसोसिएट प्रोफेसर: 20 पद

    असिस्टेंट प्रोफेसर: 12 पद

    08:04 (IST)03 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: SHKM कॉलेज में प्रोफेसर के लिए नोटिफिकेशन

    SHKM College ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए नौकरी की अधिसूचना आधिकारिक रूप से जारी कर दी है. इस जॉब ओपनिंग के लिए DNB, MS/MD पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

    07:21 (IST)03 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एस.एच.के.एम. सरकारी मेडिकल कॉलेज, नलहर, मेवात नौकरी अधिसूचना 2021

    S.H.K.M. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नलहर, मेवात ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 07 जून 2021 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.

    22:28 (IST)02 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जून 2021 है।

    17:14 (IST)02 Jun 2021
    NCRTC भर्ती 2021 भर्ती 2021

    राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने वेब डेवलपर, साइबर स्पेशलिस्ट और अन्य 07 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    15:49 (IST)02 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: आवेदन कैसे करें

    इच्छुक और पात्र उम्मीदवार नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून 2021 है.

    14:52 (IST)02 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: साइंटिफिक ऑफिसरसी और डी नौकरी के लिए पात्रता मानदंड

    साइंटिफिक ऑफिसर "डी'' (मेडिकल फिजिक्स): पीएचडी (फिजिक्स/मेडिकल फिजिक्स) के साथ मेडिकल फिजिक्स में एमएससी/रेडियोलॉजिकल फिजिक्स में पोस्ट एमएससी (फिजिक्स) डिप्लोमा।
    आयु सीमा- 40 वर्ष
    साइंटिफिक ऑफिसर ''डी'' (फिजिक्स)- एक्सपेरिमेंटल न्यूक्लियर या पार्टिकल फिजिक्स में पीएचडी के साथ एक वर्ष का पोस्ट पीएचडी अनुभव।

    14:01 (IST)02 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NISER में इन पदों पर होनी है भर्ती

    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER) साइंटिफिक ऑफिसर C & D रिक्ति विवरण:
    साइंटिफिक ऑफिसर'डी' (मेडिकल फिजिक्स): 01 पद
    साइंटिफिक ऑफिसर'डी' (फिजिक्स): 03 पद
    साइंटिफिक ऑफिसर'सी' (इलेक्ट्रॉनिक्स): 01 पद
    साइंटिफिक ऑफिसर'सी' (मेडिकल फिजिक्स): 01

    12:55 (IST)02 Jun 2021
    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER) भर्ती 2021

    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER) ने साइंटिफिक ऑफिसर C & D के 06 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून 2021 है।

    12:27 (IST)02 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: जीएमसी रतलाम में आवेदन कैसे करें

    इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सरकारी मेडिकल कॉलेज जीएमसी रतलाम (म.प्र.) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून 2021 है.

    11:27 (IST)02 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: जीएमसी रतलाम में इन पदों पर होनी है भर्ती

    गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) रतलाम (एमपी) ने सरकारी मेडिकल नौकरी में रुचि रखने वाले 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों से नॉन-टीचिंग पदों असिस्टेंट, स्टेनो टाइपिस्ट और विभिन्न रिक्ति पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी किया है.  कॉलेज रतलाम नॉन-टीचिंग पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 जून 2021 से पहले कर सकते हैं।

    10:58 (IST)02 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एमपी भर्ती 2021

    गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जीएमसी रतलाम (एमपी) ने असिस्टेंट, चपरासी, स्टेनो टाइपिस्ट और अन्य 27 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सरकारी मेडिकल कॉलेज जीएमसी रतलाम (म.प्र.) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जून 2021 है।

    10:25 (IST)02 Jun 2021
    पुणे डिस्ट्रिक्ट कोर्ट क्लीनर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें

    योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप के तहत 15 जून 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। 

    09:40 (IST)02 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: पुणे डिस्ट्रिक्ट कोर्ट क्लीनर पदों की डिटेल्स

    क्लीनर -24 पद

    वेतन:

    रु. 15,000 - से 47,600

    पुणे डिस्ट्रिक्ट कोर्ट क्लीनर पदों के लिए पात्रता मानदंड:

    शैक्षिक योग्यता:

    उम्मीदवारों को पढ़ना और लिखना आना चाहिए. उम्मीदवार अधिक विवरण के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक की जांच कर सकते हैं.

    पुणे डिस्ट्रिक्ट कोर्ट क्लीनर आयु सीमा:

    18 से 38 वर्ष

    क्लीनर -24 पद

    वेतन:

    रु. 15,000 - से 47,600

    पुणे डिस्ट्रिक्ट कोर्ट क्लीनर पदों के लिए पात्रता मानदंड:

    शैक्षिक योग्यता:

    उम्मीदवारों को पढ़ना और लिखना आना चाहिए. उम्मीदवार अधिक विवरण के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक की जांच कर सकते हैं.

    पुणे डिस्ट्रिक्ट कोर्ट क्लीनर आयु सीमा:

    18 से 38 वर्ष

    09:12 (IST)02 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: पुणे डिस्ट्रिक्ट कोर्ट भर्ती 2021 अधिसूचना

    पुणे डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने अपनी वेबसाइट - districts.ecourts.gov.in/pune पर क्लीनर के पदों पर भर्ती के लिए एक भर्ती अधिसूचना प्रकाशित किया है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार पुणे कोर्ट भर्ती 2021 के लिए निर्धारित प्रारूप में 15 जून 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह है कि वे जितनी जल्द हो सकें आवेदन कर दें, ताकि अंतिम समय में वेबसाइट पर ट्रैफिक अधिक हो जाने के कारण सर्वर डाउन होने की समस्या से बचा जा सके।

    08:47 (IST)02 Jun 2021
    नेशनल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया एलआईएस इंटर्न भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

    इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 16 जून 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    08:07 (IST)02 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: एलआईएस इंटर्न पद के लिए चयन मानदंड

    स्क्रीनिंग / चयन समिति द्वारा सभी आवेदनों की जांच की जाएगी और योग्यता के आधार पर शॉर्ट-लिस्ट किया जाएगा .पुस्तकालय और सूचना विज्ञान के मास्टर, बीएलआईएससी, स्नातक, 12 वीं कक्षा और 10 वीं कक्षा में उच्चतम प्रतिशत, शॉर्ट-लिस्टेड उम्मीदवारों को 1:10 के आधार पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

    07:43 (IST)02 Jun 2021
    एलआईएस इंटर्न पद के लिए पात्रता मानदंड:

    शैक्षिक योग्यता:
    1. पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में मास्टर डिग्री या इसके समकक्ष 16 जून, 2021 को या उससे पहले
    2. संबंधित भाषा का अध्ययन इंटरमीडिएट (10+2)/स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप में किया गया हो
    आयु सीमा:35 वर्ष

    07:21 (IST)02 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: भारतीय राष्ट्रीय पुस्तकालय के इन पदों पर होनी है भर्ती

    एलआईएस इंटर्न के रूप में पुस्तकालय और सूचना विज्ञान से यंग प्रोफेशनल्स स्नातक - 25 पद
    असमिया - 12
    ओडिया - 23
    बंगाली - 24
    पंजाबी - 15
    गुजराती - 26
    तमिल - 27
    हिंदी-38
    तेलुगु - 29
    कन्नड़ - 210
    उर्दू - 111
    मलयालम- 212
    अंग्रेजी - 313
    मराठी - 2

    06:44 (IST)02 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: राष्ट्रीय पुस्तकालय भर्ती 2021 अधिसूचना

    भारत के राष्ट्रीय पुस्तकालय, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार ने अपनी वेबसाइट nationallibrary.gov.in पर वर्ष 2021-2022 के लिए पुस्तकालय और सूचना विज्ञान से यंग प्रोफेशनल्स स्नातकों की एलआईएस इंटर्न के रूप में भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है. पात्र उम्मीदवार 16 जून 2021 को या उससे पहले नेशनल लाइब्रेरी एलआईएस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

    22:30 (IST)01 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: DSSSB में कई पद खाली

    दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने 27 मई को 2021 की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। डीएसएसएसबी ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के पद के लिए आवेदन मांगे हैं। टीजीटी भर्ती के लिए आवेदन लिंक 4 जून 2021 से शुरू होगा। लिंक एक्टिवेट होने के  बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

    22:10 (IST)01 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NHM HP में आवेदन के लिए होनी चाहिए यह योग्यता

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मन्यताप्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बीएससी के बाद इग्नू द्वारा प्रमाणित सामुदायिक स्वास्थ्य (बीपीसीसीएच) में सर्टिफिकेट एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश का निवासी होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेश देखें।

    21:44 (IST)01 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NHM HP में आवेदन के लिए निर्धारित आयु सीमा

    कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25000 रुपए वेतनमान दिया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। SC, ST और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी। वेतनमान और आयु सीमा की पूर्ण  जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    21:18 (IST)01 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NHM HP में रिक्त पदों की संख्या

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हिमाचल प्रदेश (NHM HP) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 940 है। कुल रिक्त पदों में से समान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 396 पद, एससी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 176 पद , एसटी उम्मीदवारों के लिए 34 पद और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 142 पद रिक्त हैं।

    21:00 (IST)01 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: NHM HP में ऑफिसर के पद रिक्त

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हिमाचल प्रदेश (NHM HP) ने http://www.nrhmhp.gov.in या http://www.hphealth.nic.in पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार NHM HP CHO Recruitment के लिए 21 जून 2021 तक या उससे पहले spcjobs.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।

    20:38 (IST)01 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: KPSC में ऐसे करें आवेदन

    इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन रिक्त पदों पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट keralapsc.gov.in पर जाना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 02 जून 2021 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

    20:08 (IST)01 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: KPSC में चयनित उम्मीदवारों को मिलेगा इतना वेतनमान

    क्लर्क - 19000-43600 रुपए, 
    जूनियर टाइपिस्ट क्लर्क - 5250-8390 रुपए, 
    जूनियर क्लर्क - 5120-14640 रुपए (PR), 
    LDC -  9190 - 15780 रुपए (PR), 
    जूनियर मैनेजर (अकाउंट) - 39500-83000 रुपए, 
    असिस्टेंट इंजीनियर - 39500 – 83000 रुपए, 
    स्टेट टेक्स ऑफिसर -  39,500 - 83,000 रुपए 
    वेतनमान की जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट देखें।

    19:43 (IST)01 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: KPSC में रिक्त पदों का विवरण

    केरल पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार क्लर्क के रिक्त पदों की कुल संख्या 9 है, जूनियर टाइपिस्ट क्लर्क के कुल 1 पद रिक्त है। जूनियर क्लर्क के रिक्त पदों की संख्या 3 है, LDC का 1 पद रिक्त है। जूनियर मैनेजर (अकाउंट) के रिक्त पदों की कुल संख्या 4 है। असिस्टेंट इंजीनियर के रिक्त 83 पद रिक्त है। स्टेट टेक्स ऑफिसर के 4 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर (आयुर्वेदिक मेडिकल एजूकेशन) के 21 पद खाली हैं। रिक्त पदों की जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट देखें।

    19:11 (IST)01 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: KPSC में कई पद खाली

    केरल पब्लिक सर्विस कमीशन (KPSC) ने हाई स्कूल टीचर, जूनियर लैंग्वेज टीचर, जूनियर क्लर्क, असिस्टेंट प्रोफेसर, नर्सिंग ट्यूटर, स्टेट टैक्स ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर मैनेजर, लेक्चरर, आर्टिस्ट, ओवेरर जैसे विभिन्न पदों के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है।  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार KPSC की ऑफिशियल वेबसाइट - keralapsc.gov.in के माध्यन से 02 जून 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    18:49 (IST)01 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPPRB में ऐसे होगा चयन

    इन पदों के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार UP Police SI Recruitment 2021 के लिए 01 अप्रैल से 15 जून 2021 तक uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    18:28 (IST)01 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPPRB में आवेदन के लिए होनी चाहिए इतनी आयु

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

    17:55 (IST)01 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: फायर सर्विस सेकंड ऑफिसर (पुरुष) के आरक्षित पद

    फायर सर्विस सेकंड ऑफिसर (पुरुष) - 23

    यूआर - 10
    ईडब्ल्यूएस - 2
    ओबीसी - 6
    एससी - 5

    17:23 (IST)01 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPPRB में आरक्षित पदों का विवरण

    सब इंस्पेक्टर (एसआई) सिविल पुलिस (पुरुष / महिला) - 9027

    यूआर - 3613
    ईडब्ल्यूएस - 902
    ओबीसी - 2437
    एससी - 1895
    एसटी - 180

    प्लाटून कमांडर पीएसी / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) - 484

    यूआर - 194
    ईडब्ल्यूएस - 48
    ओबीसी - 131
    एससी - 101
    एसटी - 10

    16:55 (IST)01 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPPRB में रिक्त पदों का विवरण

    आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिए चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, पीएसटी, पीईटी, अंतिम सूची और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। कुल 9534 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 9027 एसआई पदों के लिए, 484 प्लाटून कमांडर के लिए और 23 फायर सर्विस सेकेंड ऑफिसर पदों के लिए यूपी पुलिस भारती 2021 के तहत हैं। UP SI Bharti 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को स्नातक होना चाहिए।

    16:27 (IST)01 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPPRB में कई पद खाली

    उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRB) ने 9000 से ज्यादा  सब इंस्पेक्टर (एसआई), सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और फायर सर्विस सेकंड ऑफिसर (पुरुष) पद के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि फिर से बढ़ा दी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UPPRB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 15 जून 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    15:53 (IST)01 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPMRCL में ऐसे करना होगा आवेदन

    UP Metro Recruitment 2021  के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन और डाक्यूमेंट्स को कंपनी सेक्रेटरी ऑफिस, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस, विपिन खंड, गोमती नगर, लखनऊ - 226010  में 15 जून 2021 के शाम 5:00 बजे तक जमा कर सकते हैं। आपको बता दें कि अधूरे और देर से किए गए आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। निगम द्वारा उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

    15:27 (IST)01 Jun 2021
    Sarkari Naukri-Result 2021 Live Updates: UPMRCLमें आवेदन के लिए होनी चाहिए इतनी योग्यता

    इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 45 से 58 साल के बीच होनी चाहिए। गवर्नमेंट पब्लिक सेक्टर के उम्मीदवार के पास ग्रुप ए यह समान एग्जीक्यूटिव ग्रेड में कम से कम 6 साल का अनुभव होना चाहिए। यदि प्राइवेट सेक्टर के उम्मीदवार के पास किसी प्रतिष्ठित संस्थान में सीईओ या डायरेक्टर का 5 साल का अनुभव है तो वह भी इस पद के लिए योग्य माने जाएंगे।