सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम देशभऱ के अलग अलग हिस्सों में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। जे एंड के बैंक ने एंगेजमेंट ऑफ ट्रांसलेटर के 05 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार जम्मू कश्मीर बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जुलाई 2021 है। सेंट्रल रेलवे मुंबई ने कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर के 13 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार मध्य रेलवे मुंबई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 फरवरी 2022 है।
Sarkari Result 2021, Naukri-Jobs Live Updates: Check Here
दक्षिण रेलवे आपको अप्रेंटिस में एनरोल होने का मौका दे रही ही, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवारों को सलाह है कि वे निर्धारित तारीख के भीतर आवेदन कर दें। दक्षिण रेलवे ने एक्ट अप्रेंटिस के 1686 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार दक्षिण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून 2021 है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अपनी वेबसाइट – hssc.gov.in पर पुलिस विभाग में ग्रुप-सी के अंतर्गत सब-इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित किया है। HSSC SI के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 19 जून 2021 से adv32021.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx पर शुरू होगा। हरियाणा एसआई के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 02 जुलाई 2021 है। हालांकि, आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 06 जुलाई 2021 है।
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here
एनआईटी में एसएएस असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बी.पी. ईडी की डिग्री होनी चाहिए। जूनियर इंजीनियर के लिए सिविल/इलेक्ट्रिकल और डिप्लोमा में बी.ई/ बी. टेक और जूनियर असिस्टेंट के लिए 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड भी होनी चाहिए।
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, आंध्र प्रदेश में रजिस्ट्रार के 1 पद, लाइब्रेरियन के 1 पद, एसएएस अधिकारी के 1 पद, एसएएस असिस्टेंट के 1 पद, जूनियर इंजीनियर के 2 पद, टेक्नीशियन के 4 पद, सीनियर टेक्नीशियन के 1 पद और जूनियर असिस्टेंट के 4 पदों पर भर्ती की जाएगी।
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, आंध्र प्रदेश ने जूनियर इंजीनियर, जूनियर असिस्टेंट, रजिस्ट्रार, लाइब्रेरियन, एसएएस ऑफिसर, एसएएस असिस्टेंट, टेक्नीशियन और सीनियर टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एनआईटी नॉन टीचिंग भर्ती के लिए 10 जुलाई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट nitandhra.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोविड-19 महामारी के समय मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी की समस्या के समाधान के लिए 5000 कम्युनिटी नर्सिंग असिस्टेंट या मेडिकल/हेल्थ असिस्टेंट की भर्ती करने की घोषणा की है।
वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी में कुल 52 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, लीगल ऑफिसर के 1 पद और सिक्योरिटी गार्ड के 51 पद पद शामिल है।
होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन (TIFR) ने प्रोजेक्ट ट्रेड्समैन और अन्य 9 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार TIFR की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए 26 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार हेड मास्टर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास शास्त्री/बैचलर्स डिग्री (साइंस/आर्ट्स ग्रुप) में सेकंड क्लास और न्यूनतम 48% नंबर और एजुकेशन में शिक्षा शास्त्री/ डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा किसी स्कूल में कम से कम 5 साल का टीचिंग का अनुभव होना चाहिए। साथ ही हिंदी भाषा और राजस्थानी कल्चर के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों का आयु में छूट दी जाएगी।
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ( RPSC) ने हेड मास्टर के 83 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार आरपीएससी भर्ती 2021 के लिए राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 14 जून से 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एनसीएसएम भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार एनसीएसएम की आधिकारिक वेबलिंक: https//www.ncsm.gov.in/recruitment पर JPEG/ JPG फॉर्मेट (200 KB) में सभी डाक्युमेंट्स/सर्टिफिकेट की स्कैंड कॉपी सेल्फ अटेस्ट करके ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
एनसीएसएम में ऑफिस असिस्टेंट (ग्रेड -III) के 1 पद, जूनियर स्टेनोग्राफर के 1 पद और टेक्नीशियन 'ए' (बढ़ई/शीट मेटल) के 3 अनारक्षित पदों पर भर्ती की जाएगी।
राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद ( NCSM), कोलकाता ने ऑफिस असिस्टेंट, जूनियर स्टेनोग्राफर और टेक्नीशियन के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिस जारी किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 15 जून से 9 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) ने एयर फ़ोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2/2021 के लिए तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों पदों के लिए फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर 30 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा और कंप्यूटर टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2021 है।
उम्मीदवार जो पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और टाइपिंग और शॉर्टहैंड का ज्ञान होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु सीमा 21 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
यह भर्ती अभियान पुलिस विभाग में एसआई और एएसआई के 1339 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। इससे पहले, पंजीकरण प्रक्रिया 1 मई, 2021 से शुरू होने वाली थी, जो किसी कारण से विलंबित हो गई थी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सब इंस्पेक्टर (गोपनीय) के 327 पद रिक्त हैं, सहायक पुलिस उप निरीक्षक (लेखा) के 644 पद और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (क्लर्क) के 358 पदों पर भर्ती की जाएगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने UP Police Recruitment 2021 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2021 है। उम्मीदवार यूपीपीबीपीबी की आधिकारिक साइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 18 जून से 19 जुलाई तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लेक्चरर के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या ऑन-लाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसका उल्लेख उम्मीदवारों द्वारा अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र के संबंधित कॉलम में किया जाना चाहिए। चयन लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर किया जाएगा। आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा की तिथि और केंद्र की सूचना उम्मीदवारों को उनके प्रवेश पत्र के माध्यम से दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार रिक्त पदों की कुल संख्या 124 हैं। इनमें से फिजिक्स के 30 पद, केमेस्ट्री के 26, बायोलॉजी के 33 और मैथ के 35 पद हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 4800 ग्रेड पे लेबल के अनुसार 34800 रुपए तक वेतनमान मिलेगा। पदों की संख्या और वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इस भर्ती के जरिए कुल 124 रिक्तियां भरी जाएंगी। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 1 जुलाई, 2021 को 21 वर्ष की आयु पूरी करनी चाहिए थी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात उनका जन्म 2 जुलाई 1981 से पहले और 1 जुलाई 2000 के बाद नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी वेबसाइट ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर लेक्चरर/प्रवक्ता के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। UPPSC Lecturer Recruitment 2021 लेक्चरर शासकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज परीक्षा-2021 के माध्यम से की जाएगी। यूपीपीएससी लेक्चरर ऑनलाइन आवेदन 18 जून 2021 से 19 जुलाई 2021 तक उपलब्ध है। हालांकि, ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2021 है।
लेखपाल और पटवारी पदों के लिए उम्मीदवार 22 जून से 5 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 7 अगस्त 2021 है। इन पदों के लिए नवंबर 2021 में परीक्षा आयोजित किए जाने की संभावना है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने के लिए जनरल/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए और एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 रुपए का आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट और आईपीओ के माध्यम से जमा करना होगा। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
लेखपाल और पटवारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा पटवारी पद के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, लेखपाल पद के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
उत्तराखंड सबोर्डिनेट सेलेक्शन कमीशन के इस अभियान के द्वारा कुल 513 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें पटवारी के 366 पद और लेखपाल के 147 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 5 के तहत 29,200 रुपए से 92,300 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
उत्तराखंड सबोर्डिनेट सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने पटवारी और लेखपाल पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in के माध्यम से भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित फॉर्मेट में प्रीसाइडिंग ऑफिसर, सिविलियन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड, सीएचक्यू, एएससी सेंटर (साउथ) -2 एटीसी, अग्राम पोस्ट, बैंगलोर 560007 पर विज्ञापन जारी होने के 3 दिन के अंदर तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
सिविल मोटर ड्राइवर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही एलएमवी और एचएमवी का लाइसेंस और 2 साल का अनुभव होना चाहिए। क्लीनर और कुक पद के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए और अपने काम में कुशलता होनी चाहिए। जबकि, सिविलयन केटरिंग इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10 वीं पास होना चाहिए साथ ही कैटरिंग में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 से 25 साल के बीच होना चाहिए। चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें सिविल मोटर ड्राइवर के 42 पद, क्लीनर के 40 पद, कुक के 15 पद और सिविलियन केटरिंग इंस्ट्रक्टर के 3 पद शामिल हैं। सिविल मोटर ड्राइवर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। कुक और सिविलियन केटरिंग इंस्ट्रक्टर पद के लिए भी 19,900 रुपए का वेतन मिलेगा। वहीं, क्लीनर पद के लिए 18,000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।
एएससी सेंटर साउथ (बैंगलोर)-2 एटीसी, रक्षा मंत्रालय ने सिविल मोटर ड्राइवर, क्लीनर, कुक और सिविलियन केटरिंग इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार एएससी सेंटर भर्ती 2021 के लिए विज्ञापन प्रकाशन होने के 30 दिन तक ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन कॉन्पिटिटिव परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। आरपीएससी हेडमास्टर भर्ती 2021 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 13 जुलाई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या https://sso.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: फिर वेबसाइट पर दिए गए Instructions for Applicants को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके बाद ही आवेदन करें।
स्टेप 3: आवेदन करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध Apply Online के लिंक पर क्लिक करें या फिर SSO Portal https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करके Citizens Apps (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करना होगा।
स्टेप 4: रिक्रूटमेंट पोर्टल पर आधार आधारित वन टाइम रजिस्ट्रेशन भी कर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
स्टेप 5:आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को फीस जमा करके एप्लीकेशन आईडी जनरेट करना होगा।
स्टेप 6: यदि आपका एप्लीकेशन आईडी नहीं जनरेट होता है तो इसका मतलब है कि आपका आवेदन नहीं जमा हुआ है।
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) के हेड मास्टर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारी नोटिफिकेशन चेक करें।
नोटिफिकेशन के अनुसार, शास्त्री/बैचलर्स डिग्री (साइंस/आर्ट्स ग्रुप) में सेकंड क्लास और कम से कम 48% नंबर और एजुकेशन में शिक्षा शास्त्री / डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार आरपीएससी हेडमास्टर भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा किसी स्कूल में कम से कम 5 साल का टीचिंग का अनुभव होना चाहिेए। साथ ही हिंदी भाषा और राजस्थानी कल्चर के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने हेड मास्टर के 83 पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार आरपीएससी भर्ती 2021 के लिए 14 जून से 13 जुलाई तक राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू /टाइपिंग टेस्ट, लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार 21 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार energy.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करें।
स्टेप 2: यदि आप एक नए यूज़र हैं तो रजिस्टर बटन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
स्टेप 3: उम्मीदवार को उनका रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा।
स्टेप 4: अब उम्मीदवार अपने अकाउंट पर लॉगिन करें। इसके बाद वैकेंसी चुने और फिर उसके लिए आवेदन करें।
स्टेप 5: अब आवेदन भरकर शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
इस प्रक्रिया के माध्यम से अकाउंट्स ऑफिसर के 11 पद, पर्सनल ऑफिसर के 6 पद, असिस्टेंट इंजीनियर के 39 पद, जूनियर इंजीनियर के 946 पद, जूनियर केमिस्ट के 27 पद और इनफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट के 46 पद पर भर्ती की जाएगी। जूनियर इंजीनियर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 23,700 रुपए वेतनमान दिया जाएगा।
राजस्थान विद्युत विभाग उत्पादन निगम लिमिटेड ने असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, जूनियर केमिस्ट और इनफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट के विभिन्न पदों के लिए आधिकारिक इंजीनियर भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 7 जून 2021 से 21 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ibps.in पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जून, 2021 है।