यहां हम आपको रेलवे, बिजली विभाग, पुलिस सहित अन्य सरकारी नौकरी के बारे में बताएंगे। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ( PSPCL), पंजाब सरकार ने क्लर्क, रेवेन्यू अकाउंटेंट, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट लाइनमैन (ALM) और असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट (ASSA) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए PSPCL की आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर 28 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2632 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार कॉन्स्टेबल पदों के लिए आइटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट itbppolice.nic.in के माध्यम से 5 जुलाई से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 सितंबर 2021 है।
Sarkari Result 2021, Sarkari Naukari Job 2021 Live Updates: Check Here
राकेश आनंद ने BPSC परीक्षा में हासिल की 54वीं रैंक, यहां पढ़ें परीक्षा के लिए उनकी स्ट्रेटजी
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) ने डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (रेडियो और कंप्यूटर) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in के माध्यम से 5 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 अगस्त 2021 है। उत्तराखंड सब ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने भी मॉनिटरिंग असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट, कॉपरेटिव सुपरवाइजर, फोटोग्राफर, फार्मासिस्ट, केमिस्ट, ग्रेजुएट असिस्टेंट सहित कुल 434 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार इन पदों के लिए UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर 6 जुलाई से 19 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2021 है।
RRB NTPC 2021 Exam Details Live Updates: Check Here
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 11,500 रुपए दिए जाएंगे। आयु सीमा और वेतनमान की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
सहायक नर्स मिडवाइफरी (ANM) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है। महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को संस्थान के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त एएनएम प्रशिक्षण संस्थान से सहायक नर्स मिडवाइफरी (एएनएम) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में डिप्लोमा (2 वर्ष पूर्णकालिक) डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही "बिहार नर्स पंजीकरण परिषद" से उम्मीदवारों का पंजीकरण भी आवश्यक होगा। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त एएनएम प्रशिक्षण संस्थान से सहायक नर्स मिडवाइफरी (एएनएम) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में डिप्लोमा (2 वर्ष पूर्णकालिक) डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही "बिहार नर्स पंजीकरण परिषद" से उम्मीदवारों का पंजीकरण भी आवश्यक होगा। शैक्षिक योग्यता की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
एएनएम - 8853 पद,
यूआर- 2177,
यूआर (एफ) - 1167,
ईडब्ल्यूएस - 665,
ईडब्ल्यूएस (एफ) - 323,
वीएफ - 1088,
वीएफ (एफ) - 597,
एससी- 995,
एससी (एफ) - 531,
ईसा पूर्व- 606,
ईसा पूर्व (एफ) - 314,
एसटी- 86,
एसटी (एफ) - 20,
डब्ल्यूबीसी- 284
बिहार एएनएम पदों के लिए कुल 8853 रिक्तियां उपलब्ध हैं। स्टेट हेल्थ सोसाइटी एएनएम भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास एएनएम डिप्लोमा होना चाहिए और उम्मीदवारों की आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार (SHSB) ने सहायक नर्स मिडवाइफरी (ANM) के पद पर भर्ती के संबंध में एक सूचना प्रकाशित की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार SHSB Recruitment 2021 के लिए SHSB की आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर आवेदन कर सकते हैं। स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार एएनएम ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई 2021 को बंद हो जाएंगे।
योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू ऑफलाइन या ऑनलाइन भी हो सकता है, जिसकी तारीख और समय की जानकारी आवेदकों को उनके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भेज दी जाएगी।
सैलरी की बात करें तो रिसर्च एसोसिएट (RA) को 54000 रुपए महीना और जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) को 31000 रुपए महीना सैलरी मिलेगी। डीआरडीओ डीएरएल भर्ती 2021 के माध्यम से कुल 07 पद भरे जाएंगे।
रिसर्च एसोसिएट (RA) के पद पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से जूलॉजी, एन्टोमोलॉजी, हॉर्टिकल्चर, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, एनवायरनमेंटल साइंस या लाइफ साइंसेज में से किसी एक विषय में पीएचडी (PhD) की होनी चाहिए। वहीं जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के लिए टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में M. Tech या एम.ई या बायोटेक्नोलॉजी में एमएससी के साथ नेट योग्यता या एम. फार्म किया होना चाहिए। इसके अलावा जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के लिए बॉटनी/माइक्रोबायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी/एनवायरनमेंटल साइंस/लाइफ साइंस में एमएससी के साथ नेट योग्यता होनी जरूरी है।
डिफेंस रिसर्च लेबोरेटरी, डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, तेजपुर, असम में जूनियर रिसर्च ऑफिसर फेलो और रिसर्च एसोसिएट्स के पद पर भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई 2021 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अपना सीवी (CV), कॉन्टेक्ट डिटेल्स और शैक्षिक, व्यावसायिक योग्यता, अनुभव, आदि से संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ-साथ सभी सर्टिफिकेट सेल्फ अटेस्टिड करके पीडीएफ कॉपी बनानी होगी। इस पीडीएफ को drlteztc@gmail.com ईमेल आईडी पर 31 जुलाई 2021 तक भेजना होगा। ध्यान रहे, 31 जुलाई के बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया में डॉक्यूमेंटेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और चिकित्सा परीक्षा शामिल होगी। सभी श्रेणी यानी यूआर / एससी / एसटी / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 08 होंगे।
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक साइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध ITBP Constable Recruitment 2021 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: कैंडिडेट्स के सामने एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को खुद को पंजीकृत करना होगा या लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
स्टेप 4: आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार का आवेदन जमा हो जाएगा।
स्टेप 7: कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
यह भर्ती अभियान समूह 'सी' में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के गैर-राजपत्रित और गैर-मंत्रालयी पदों को अस्थायी आधार पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती करेगा। कुश्ती, कबड्डी, कराटे, तीरंदाजी, वुशु, ताइक्वांडो, जूडो, जिम्नास्टिक, स्पोर्ट्स शूटिंग, स्की, बॉक्सिंग और आइस हॉकी जैसे विभिन्न विषयों के खिलाड़ियों के लिए चयन किया जाएगा। पदों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल ने ITBP Constable Recruitment 2021 के लिए 5 जुलाई, 2021 से पंजीकरण शुरू करेगा। यह भर्ती खिलाड़ियों के लिए है और पद के लिए पात्र उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक साइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 सितंबर 2021 तक है।
रेवेन्यू इंस्पेक्टर के पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों 24 जून से 23 जुलाई 2021 के बीच आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.osssc.gov.in के होम पेज पर "Register" बटन पर क्लिक करके इन पदों के लिए रिजस्ट्रेशन करना आवश्यक होगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है 30 जुलाई 2021।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 32 वर्ष होना चाहिए। आयु सीमा की पूर्ण जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार रेवेन्यू इंस्पेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए और साथ ही उम्मीदवार को ओड़िया बोलने लिखने और पढ़ना आना चाहिए।
ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) रेवेन्यू इंस्पेक्टर के पद के लिए एक अधिसूचना जारी की है। OSSSC SI ऑनलाइन आवेदन और पंजीकरण 24 जून 2021 से शुरू होगा। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - osssc.gov.in पर 23 जुलाई 2021 को या उससे पहले पंजीकरण और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट http://www.osssc.gov.in पर OSSSC राजस्व निरीक्षक आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2021 है। ओडिशा राजस्व निरीक्षक भर्ती 2021 के जिला संवर्ग पदों के तहत कुल 586 रिक्तियां उपलब्ध हैं।
आरपीएससी हेडमास्टर भर्ती के लिए उम्मीदवार 14 जून से 13 जुलाई 2021 तक आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन कॉम्पिटेटिव परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे।
नोटिफिकेशन के अनुसार हेड मास्टर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास शास्त्री/बैचलर्स डिग्री (साइंस/आर्ट्स ग्रुप) में सेकंड क्लास और न्यूनतम 48% नंबर और एजुकेशन में शिक्षा शास्त्री/ डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा किसी स्कूल में कम से कम 5 साल का टीचिंग का अनुभव होना चाहिए। साथ ही हिंदी भाषा और राजस्थानी कल्चर के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों का आयु में छूट दी जाएगी।
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ( RPSC) ने हेड मास्टर के 83 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार आरपीएससी भर्ती 2021 के लिए राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मेहसाणा शहरी सहकारी बैंक लिमिटेड ने क्लेरिकल ट्रेनी के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मेहसाणा शहरी सहकारी बैंक भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट mucbank.com के माध्यम से 10 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय सेना ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 50वें कोर्स, शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अविवाहित पुरुष और महिलाएं 15 जुलाई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर इंडियन आर्मी एनसीसी एंट्री 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
IDBI बैंक लिमिटेड नेम पटना, कोलकाता, भुवनेश्वर और चंडीगढ़ में IDBI बैंक लिमिटेड के विभिन्न औषधालयों के लिए पार्ट टाइम बैंक मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 7 जुलाई 2021 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर्स ऑफ मेडिसिन/बैचलर ऑफ सर्जरी की डिग्री होनी चाहिए। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 30 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने भोपाल में असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल) के 15 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईसीएमआर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2021 के लिए 30 जुलाई 2021 के शाम 5:30 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर उम्मीदवारों को 6 महीने के लिए रखा जाएगा। जिसे बाद में उनके काम के आधार पर बढ़ाया भी जा सकता है। इस पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 जुलाई 2021 तक यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugc.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
जूनियर कंसलटेंट के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 50,000 रुपए से 60,000 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 8 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो के विभिन्न कार्यों को करने के लिए जूनियर कंसल्टेंट्स के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 12 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो के विभिन्न कार्यों को करने के लिए जूनियर कंसल्टेंट्स के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 12 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखंड जेल गार्ड भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वन टाइम रजिस्ट्रेशन के माध्यम से 1 जुलाई से 14 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उत्तराखंड के जनरल/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
जेल गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इंटरमीडिएट या समकक्ष पास होना चाहिए। साथ ही हिंदी भाषा की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 21 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए। फिजिकल क्वालीफिकेशन की बात करें तो जनरल/बीसी पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 5'5 सेमी होनी चाहिए। जबकि, जनरल/बीसी महिलाओं की लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 213 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, 200 पद पुरुष के और 13 पद महिलाओं के शामिल हैं। जेल गार्ड पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपए से 63,200 रुपए का वेतन दिया जाएगा।
उत्तराखंड सब ऑर्डिनेट सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने ग्रुप सी के तहत जेल गार्ड के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जेल गार्ड पद के लिए यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर 14 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, फीस जमा करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2021 है।
रिसर्च साइंटिस्ट -II (मेडिकल) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 67700 रुपए से 208700 रुपए महीने तक का वेतन मिलेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए एम्स जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री के साथ 2 साल के रिसर्च/टीचिंग का अनुभव होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, जोधपुर ने रिसर्च साइंटिस्ट -II (मेडिकल) और रिसर्च साइंटिस्ट - I (मेडिकल) के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई 2021 को होने वाले वॉक इन इंटरव्यू/लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
जनरल एम्पलाई पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 50 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाएगी।