सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम एक ही जगह देशभर में निकलीं सरकारी नौकरियों की जानकारी दे रहे हैं। आप अपनी पढ़ाई के मुताबिक इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप जानेंगे कि किस नौकरी के लिए पात्रताएं क्या-क्या हैं। इसके अलावा यह भी ध्यान रखना है कि आवेदन करते वक्त किन किन चीजों की जरूरत पड़ने वाली है। इसका पता लगाने का सबसे आसान तरीका है। जब आप किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करें तो उस पद के लिए संबंधित विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर देख लें। उसमें आपको सभी जरूरी जानकारियां मिल जाएंगी।

Sarkari Naukri-Result 2020 LIVE Updates: Check Here

एक बार किसी पद पर नौकरी के लिए आवेदन कर दिया तो उसमें दोबारा सुधार करने का मौका नहीं मिलेगा। इसलिए आवेदन करते वक्त कोई गलती न करें। अपनी जन्मतिथि, कैटेगरी, नाम की स्पेलिंग आदि का बहुत ध्यान रखना है। देशभर में नौकरियां शिक्षा, स्वास्थ्य, सेना, पुलिस-प्रशासन समेत कई विभागों में निकली हुई हैं। आप अपने राज्य में निकली हुई सरकारी नौकरियों की जानकारी भी यहां पा सकते हैं।

RRB NTPC Admit Card 2020 LIVE Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    13:34 (IST)22 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: योग्यता मानदंड

    OPSC Lecturer Recruitment 2020: उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में ग्रेजुएशन की डिग्री और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन लिखित और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

    13:05 (IST)22 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: महत्वपूर्ण तिथियां

    OPSC Lecturer Recruitment 2020:ऑनलाइन आवेदन की सबमिशन की व्यवस्था: 5 जून 2020आवेदन प्रक्रिया जमा करने की अंतिम तिथि: 30 जून 2020

    12:32 (IST)22 Jun 2020
    OPSC Lecturer Recruitment 2020: विभिन्न विभागों में लेक्चरर्स की जरूरत

    ओडिशा लोक सेवा आयोग (PPSC) ने विभिन्न विभागों में लेक्चरर्स के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारर 30 जून 2020 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

    12:04 (IST)22 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: शैक्षणिक योग्यता और भर्ती प्रक्रिया

    CGPSC Recruitment 2020: उम्मीदवारों का जूलॉजी, भौगोलिक विज्ञान या रसायन विज्ञान के साथ उच्च माध्यमिक परीक्षा पास होना चाहिए। अधिसूचना में उल्लिखित किसी भी एक विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद लिखित परीक्षा पास करनी होगी।

    11:31 (IST)22 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: भर्ती की जरूरी तारीखें इस प्रकार हैं-

    CGPSC Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 जून से शुरू होगी आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है।आधिकारिक सूचना के अनुसार सीजीपीएससी भर्ती परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर को करेगा।

    11:01 (IST)22 Jun 2020
    CGPSC Recruitment 2020: यहां कुल 178 रिक्तियां, जल्द करें आवेदन

    छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने संयुक्त वन सेवा परीक्षा के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। वन रेंजर के 157 रिक्त पदों और वन के सहायक संरक्षक के 21 रिक्त पदों सहित कुल 178 रिक्तियां हैं।

    10:34 (IST)22 Jun 2020
    UPSC NDA & NA Exam (II) 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी

    संघ लोक सेवा आयोग ने NDA & NA Exam (II) 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं तथा ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, परीक्षा 06 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वेबसाइट- upsc.gov.in और upsconline.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित है।

    10:00 (IST)22 Jun 2020
    AFCAT CDAC 2020: वायुसेना भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी

    भारतीय वायु सेना ने वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2020 के लिए तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों पदों के लिए फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड यूनिट ड्यू‍टीज़ को पूरा करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो चुकी है और 14 जुलाई को समाप्त होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन एएफसीएटी परीक्षा 19 और 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी।

    09:32 (IST)22 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: UPSC ने रद्द की IES 2020 परीक्षा

    संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इस वर्ष भारतीय आर्थिक सेवा (IES) परीक्षा को रद्द कर दिया है तथा यह कहा है कि आयोग के पास भरने के लिए खाली पद नहीं हैं। हाल के एक नोटिस में आयोग ने कहा, “वित्त मंत्रालय (आर्थिक मामलों के विभाग) द्वारा भारतीय आर्थिक सेवा के लिए रिपोर्ट की गई NIL रिक्ति के कारण भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा, 2020 आयोजित नहीं की जाएगी।”

    09:04 (IST)22 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी

    सामान्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों तथा महिलाओं के लिए आवेदन शुल्‍क 50/- रुपए है। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट http://www.hpseb.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाई निर्धारित है।

    08:31 (IST)22 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: कौन कर सकता है आवेदन

    इन पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास अथवा समकक्ष उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। उम्‍मीदवारों की आयु की गणना 01 अप्रैल 2020 के आधार पर की जानी है।

    07:57 (IST)22 Jun 2020
    HPSEB Recruitment 2020: ये है जारी पदों का विवरण

    जूनियर T-मेट 1500 पद जूनियर हेल्‍पर (सब-स्‍टेशन) 392 पद कुल 1892 पद चयनित उम्‍मीदवारों को 8150/- रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

    07:26 (IST)22 Jun 2020
    HPSEB Recruitment 2020: 10वीं पास के लिए हेल्‍पर समेत अन्‍य पदों पर मौके

    हिमाचल प्रदेश स्‍टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने जूनियर T-मेट और हेल्‍पर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। लगभग 2 हजार पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है जिसके लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन तथा भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है। उम्‍मीदवार 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

    07:06 (IST)22 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: इस जानकारी के साथ करें आवेदन

    सामान्‍य/ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए तथा अन्‍य कैटेगरी के उम्‍मीदवारों क‍े लिए 250/- रुपए निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन 09 जून से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट tpsc.gov.in पर अप्‍लाई करने की अंतिम तिथि 08 जुलाई 2020 निर्धारित है।

    06:47 (IST)22 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: कौन है आवेदन के लिए पात्र

    उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री विज्ञान, कृषि, वनस्पति विज्ञान, इंजीनियरिंग (कृषि / रसायन / सिविल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल), वानिकी, भूविज्ञान या बागवानी, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, जूलॉजी अथवा समकक्ष होनी अनिवार्य है। आयुसीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।

    06:32 (IST)22 Jun 2020
    Tripura PSC Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

    त्रिपुरा फॉरेस्‍ट सर्विस ग्रेड II भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 06 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे। चयनित उम्‍मीदवारों को पे-मैट्रिक्‍स लेवल 14 के आधार पर वेतनमान मिलेगा।

    06:10 (IST)22 Jun 2020
    Tripura PSC Recruitment 2020: फॉरेस्‍ट सर्विस ग्रेड II भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

    त्रिपुरा लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्‍ट सर्विस ग्रेड II भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन में भर्ती तथा आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी मौजूद है। वे सभी उम्‍मीदवार जो आवेदन करने के इच्‍छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखें तथा 08 जुलाई तक आवेदन करें।

    22:34 (IST)21 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन कैसे करें

    GSI Recruitment 2020: इच्छुक उम्मीदवार 06 जुलाई 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र और पोस्ट के अन्य विवरण कृपया भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) की आधिकारिक वेबसाइट http://www.gsi.gov पर जाएं।

    22:04 (IST)21 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

    GSI Recruitment 2020: मैट्रिक या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इसके समकक्ष।-लाइट मोटर व्हीकल्स (LMV) और हैवी मोटर व्हीकल्स (HMV) के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (DL)।-वाहनों की मरम्मत और रखरखाव में अनुभव। -तीन साल की अवधि। मान्यता प्राप्त संगठन से जीप, ट्रक या ट्रैक्टर की ड्राइविंग।आयु सीमा: 06 जुलाई 2020 को 56 वर्ष।

    21:34 (IST)21 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: जानिए कितना मिलेगा वेतनमान

    IBPS Recruitment 2020: प्रोफेसर के लिए बेसिक ग्रेड पे 1,59,100 और प्रति माह (लगभग) 2,32,755.00 रुपये तक है, एसोसिएट की 2,05,260.00 रुपये प्रति माह और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 1,51,539.00 रुपये प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा। इसके अलावा पोस्टवाइज विभिन्न वेतनमानों के लिए, कृपया आधिकारिक अधिसूचना देखें।

    21:03 (IST)21 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: विभिन्न पदों पर खाली पद का विवरण इस प्रकार है-

    IBPS Recruitment 2020: प्रोफेसर -2, एसोसिएट प्रोफेसर -2, सहायक प्रोफेसर 4, फेकल्टी रिसर्च एसोसिएट 5, रिसर्च एसोसिएट -5, रिसर्च एसोसिएट-तकनीकी -1, हिंदी अधिकारी -3, एनालिस्ट प्रोग्रामर - विंडोज -2, एनालिस्ट प्रोग्रामर - लिनक्स 1, आईटी प्रशासक- 1, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट -3

    20:26 (IST)21 Jun 2020
    IBPS Recruitment 2020: विभिन्न पदों पर नौकरी पाने का मौका

    इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection, IBPS) ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट, और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक आईबीपीएस की वेबसाइट ibps.in. पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

    20:07 (IST)21 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

    GSI Recruitment 2020: मैट्रिक या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इसके समकक्ष।-लाइट मोटर व्हीकल्स (LMV) और हैवी मोटर व्हीकल्स (HMV) के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (DL)।-वाहनों की मरम्मत और रखरखाव में अनुभव।-तीन साल की अवधि। मान्यता प्राप्त संगठन से जीप, ट्रक या ट्रैक्टर की ड्राइविंग।आयु सीमा: 06 जुलाई 2020 को 56 वर्ष।

    19:30 (IST)21 Jun 2020
    भारत के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 जुलाई

    GSI Recruitment 2020: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारत के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) भर्ती 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 06 जुलाई 2020 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

    19:01 (IST)21 Jun 2020
    GSI Recruitment 2020: ड्राइवर और जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप 'सी' की नौकरी पाने का मौका

    भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ड्राइवर और जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप 'सी' की नौकरी पाने का मौका) ने ऑर्डिनरी ग्रेड ड्राइवर, जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप 'सी' (गैर-मंत्रिस्तरीय-गैर राजपत्रित) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

    18:35 (IST)21 Jun 2020
    30 जून तक आवेदन की अंतिम तिथि, ये चाहिए योग्यता

    Jharkhand Forest Recruitment 2020: झारखंड सरकार ने वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2020 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने पहले झारखंड वन रक्षक भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे फिर से आवेदन न करें।

    18:04 (IST)21 Jun 2020
    Jharkhand Forest Recruitment 2020: फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर निकली भर्ती

    झारखंड सरकार ने वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां सेवानिवृत्त वन रक्षक / वनवासी / समकक्ष और समकक्ष स्तर के समकक्ष योग्यता रखने वाले अन्य अधिकारियों से अनुबंध आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

    17:28 (IST)21 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: जानिए पुलिस भर्ती के लिए कितना देना होगा आवेदन निशुल्‍क

    SSC SI CPO Recruitment 2020: सामान्‍य/ओबीसी/EWS कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100/- रुपए निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी तथा महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्‍क है।

    17:04 (IST)21 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: महिला और पुरुषों के लिए फिजिकल टेस्ट की डिटेल

    SSC SI CPO Recruitment 2020: पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए- लंबाई 170 सेमी (162.5 आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए), छाती 80-85 (77-82 आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए), दौड़ 16 सेकेण्‍ड में 100 मीटर, लंबी कूद 3.65 मीटर, ऊंची कूद 1.2 मीटर, शॉट पुट 4.5 मीटर

    महिला उम्‍मीदवारों के लिए- लंबाई 157सेमी (154 आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए), दौड़ 18 सेकेण्‍ड में 100 मीटर, लंबी कूद 2.7 मीटर, ऊंची कूद 0.9 मीटर

    16:32 (IST)21 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका

    SSC SI CPO Recruitment 2020: किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्‍ट्रीम में बैचलर्स की डिग्री धारक उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयुसीमा 20 से 25 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी। उम्‍मीदवारों को निम्‍न शारिरिक मानकों को भी पूरा करना होगा।

    16:09 (IST)21 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020 LIVE Updates: आवेदन से कंप्यूटर आधारित परीक्षा तक, ये है महत्वपूर्ण तिथियां

    SSC SI CPO Recruitment 2020: ऑनलाइन आवेदन जमा करना: 17-06-2020 से 16-07-2020
    आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय: 16-07-2020 (23:30)
    ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय: 18-07-2020 (23:30)
    चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के कामकाज के घंटों के दौरान): 22-07-2020
    कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथियां (पेपर- I): 29-09-2020 से 05-10-2020
    कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर- II) की तिथि: 01-03-2021

    15:34 (IST)21 Jun 2020
    http://www.ssc.nic.in पर जाकर करें आवेदन, 1500 से अधिक पदों पर वैकेंसी

    SSC SI CPO Recruitment 2020: इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से 1500 से अधिक पदों भरे जाने हैं तथा पुरुष तथा महिला दोनो उम्‍मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 17 जून से शुरू हो चुके हैं और 16 जुलाई 2020 तक चलेंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

    15:14 (IST)21 Jun 2020
    SSC SI CPO Recruitment 2020: दिल्‍ली पुलिस में इन पदों पर निकली भर्ती

    स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने दिल्‍ली पुलिस में सब इंस्‍पेक्‍टर (CAPF) तथा सब इंस्‍पेक्‍टर (एग्क्यिूटिव) पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

    14:10 (IST)21 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: कौन है आवेदन के लिए पात्र

    उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री विज्ञान, कृषि, वनस्पति विज्ञान, इंजीनियरिंग (कृषि / रसायन / सिविल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल), वानिकी, भूविज्ञान या बागवानी, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, जूलॉजी अथवा समकक्ष होनी अनिवार्य है। आयुसीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित है जिसकी गणना 01 जून 2020 के आधार पर की जाएगी।

    13:35 (IST)21 Jun 2020
    Tripura PSC Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर मिलेगी नौकरी

    त्रिपुरा फॉरेस्‍ट सर्विस ग्रेड II भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कुल 06 रिक्‍त पद भर्ती अभियान के माध्‍यम से भरे जाएंगे। चयनित उम्‍मीदवारों को पे-मैट्रिक्‍स लेवल 14 के आधार पर वेतनमान मिलेगा।

    13:06 (IST)21 Jun 2020
    Tripura PSC Recruitment 2020: फॉरेस्‍ट सर्विस ग्रेड II भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

    त्रिपुरा लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्‍ट सर्विस ग्रेड II भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन में भर्ती तथा आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी मौजूद है। वे सभी उम्‍मीदवार जो आवेदन करने के इच्‍छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देखें तथा 08 जुलाई तक आवेदन करें।

    12:27 (IST)21 Jun 2020
    Sarkari Naukri-Exam Result 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं

    इन पदों पर वे उम्‍मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से MBBS की डिग्री है। आवेदन के लिए आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है तथा आयु की गणना 17 जुलाई 2020 के आधार पर की जानी है।

    11:48 (IST)21 Jun 2020
    APPSC Recruitment 2020: इतने पे-स्‍केल पर होगी भर्ती

    जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (एलोपेथी) के कुल 69 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। जिन उम्‍मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के अंत में चयनित किया जाएगा उन्‍हें 15,600/- रुपए से 39,100/- रुपए के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

    11:05 (IST)21 Jun 2020
    APPSC Recruitment 2020: मेडिकल ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती

    आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (एलोपैथी) के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें भर्ती अभियान से जुड़ी पूरी जानकारी मौजूद है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई 2020 निर्धारित है।

    10:36 (IST)21 Jun 2020
    AFCAT CDAC 2020: वायुसेना भर्ती परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी

    भारतीय वायु सेना ने वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2020 के लिए तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों पदों के लिए फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड यूनिट ड्यू‍टीज़ को पूरा करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो चुकी है और 14 जुलाई को समाप्त होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन एएफसीएटी परीक्षा 19 और 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी।